{"_id":"69138488a0dd09b58c0618d4","slug":"drinking-water-crisis-in-lal-singi-school-forced-to-close-at-1-pm-una-news-c-93-1-ssml1048-171655-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: लाल सिंगी स्कूल में पेयजल संकट, दोपहर एक बजे करनी पड़ी छुट्टी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: लाल सिंगी स्कूल में पेयजल संकट, दोपहर एक बजे करनी पड़ी छुट्टी
विज्ञापन
ऊना के लालसिंगी स्कूल से छुट्टी के बाद लौटते हुए बच्चे।संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण स्कूल में नहीं आई पेयजल सप्लाई
टंकियों में पेयजल खत्म होने पर घर भेजने पड़े विद्यार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला मुख्यालय से सटे नगर निगम क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाल सिंगी में मंगलवार को पेयजल संकट के हालात पैदा हो गए। हालात ऐसे बने कि स्कूल प्रबंधन को दोपहर एक बजे बच्चों को घर भेजना पड़ा। विद्यालय की टंकियों में रखा पानी दोपहर तक पूरी तरह समाप्त हो गया, जिससे पीने और शौचालय दोनों के लिए पानी की भारी कमी हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण स्कूल की पानी की टंकियां भर नहीं पाईं। करीब 250 से अधिक विद्यार्थी इस स्कूल में पढ़ते हैं, जिनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूरों के बच्चे हैं। विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था बेहतर होने के बावजूद पेयजल संकट ने सभी को परेशान कर दिया। सुबह से ही बिजली गुल होने के चलते टंकियों का पानी केवल मिड-डे मील, पीने और शौचालय के उपयोग में खर्च हो गया। दोपहर 12 बजे तक टंकियां पूरी तरह खाली हो गईं। पानी की कमी से बच्चों को परेशानी बढ़ी तो स्कूल प्रशासन ने दोपहर एक बजे छुट्टी देने का निर्णय लिया।
नाले का गंदा पानी भी बन रहा मुसीबत
विद्यालय के मुख्य द्वार से सटा गंदे पानी का नाला भी स्कूल के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। यह नाला अक्सर ओवरफ्लो होकर स्कूल परिसर में घुस जाता है, जिससे दो मंजिला भवन की निचली मंजिल की कक्षाओं में पानी भर जाता है। यह स्थिति सप्ताह में दो से तीन बार सामने आती है। कुछ माह पहले नाले की सफाई करवाई गई थी, लेकिन आसपास के कुछ प्रवासी परिवार बड़ी मात्रा में पॉलिथीन इसमें फेंक देते हैं। इससे नाला कुछ ही दिनों में दोबारा जाम हो जाता है और समस्या फिर खड़ी हो जाती है। इस लापरवाही का खामियाजा विद्यालय और इसमें पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
प्रशासनिक पक्ष
जल शक्ति विभाग ऊना के एसडीए शेरू राम ने बताया कि ऊना क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सामान्य है। यदि किसी स्थान पर समस्या उत्पन्न हुई है तो वह विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण रही होगी।
अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड ऊना ईं. दर्शन सिंह ने कहा कि लाल सिंगी क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत केबल जलने से मरम्मत कार्य किया गया, जिसके चलते बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रही।
Trending Videos
टंकियों में पेयजल खत्म होने पर घर भेजने पड़े विद्यार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला मुख्यालय से सटे नगर निगम क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाल सिंगी में मंगलवार को पेयजल संकट के हालात पैदा हो गए। हालात ऐसे बने कि स्कूल प्रबंधन को दोपहर एक बजे बच्चों को घर भेजना पड़ा। विद्यालय की टंकियों में रखा पानी दोपहर तक पूरी तरह समाप्त हो गया, जिससे पीने और शौचालय दोनों के लिए पानी की भारी कमी हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण स्कूल की पानी की टंकियां भर नहीं पाईं। करीब 250 से अधिक विद्यार्थी इस स्कूल में पढ़ते हैं, जिनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूरों के बच्चे हैं। विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था बेहतर होने के बावजूद पेयजल संकट ने सभी को परेशान कर दिया। सुबह से ही बिजली गुल होने के चलते टंकियों का पानी केवल मिड-डे मील, पीने और शौचालय के उपयोग में खर्च हो गया। दोपहर 12 बजे तक टंकियां पूरी तरह खाली हो गईं। पानी की कमी से बच्चों को परेशानी बढ़ी तो स्कूल प्रशासन ने दोपहर एक बजे छुट्टी देने का निर्णय लिया।
नाले का गंदा पानी भी बन रहा मुसीबत
विद्यालय के मुख्य द्वार से सटा गंदे पानी का नाला भी स्कूल के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। यह नाला अक्सर ओवरफ्लो होकर स्कूल परिसर में घुस जाता है, जिससे दो मंजिला भवन की निचली मंजिल की कक्षाओं में पानी भर जाता है। यह स्थिति सप्ताह में दो से तीन बार सामने आती है। कुछ माह पहले नाले की सफाई करवाई गई थी, लेकिन आसपास के कुछ प्रवासी परिवार बड़ी मात्रा में पॉलिथीन इसमें फेंक देते हैं। इससे नाला कुछ ही दिनों में दोबारा जाम हो जाता है और समस्या फिर खड़ी हो जाती है। इस लापरवाही का खामियाजा विद्यालय और इसमें पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासनिक पक्ष
जल शक्ति विभाग ऊना के एसडीए शेरू राम ने बताया कि ऊना क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सामान्य है। यदि किसी स्थान पर समस्या उत्पन्न हुई है तो वह विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण रही होगी।
अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड ऊना ईं. दर्शन सिंह ने कहा कि लाल सिंगी क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत केबल जलने से मरम्मत कार्य किया गया, जिसके चलते बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रही।