{"_id":"69147ee70e720584320e3006","slug":"hospital-owes-rs-15-crore-in-water-bill-department-to-send-notice-una-news-c-93-1-mrt1064-171819-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अस्पताल पर डेढ़ करोड़ का पानी बिल बकाया, विभाग भेजेगा नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अस्पताल पर डेढ़ करोड़ का पानी बिल बकाया, विभाग भेजेगा नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राउंड रिपोर्ट
जल शक्ति विभाग का दावा- अस्पताल प्रबंधन 2019 से नहीं भर पा रहा बिजली बिल
पिछले छह साल से लगातार नोटिस भेजने के बावजूद स्थिति जस की तस
अफसरशाही की लेटलतीफी और लापरवाही के कारण सरकार के राजस्व को लग रहा चूना
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का पानी बिल वसूलना जल शक्ति विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। विभाग का दावा है कि वर्ष 2019 से अब तक अस्पताल प्रबंधन ने पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है। पिछले छह वर्षों से बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
अधिकारियों के तबादलों के कारण भी बिल भुगतान का मामला लगातार अटका हुआ है। दोनों विभागों के बीच पत्राचार तो जारी है, लेकिन भुगतान को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। अब जल शक्ति विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को अंतिम नोटिस भेजने की तैयारी की है। इस नोटिस के माध्यम से एक सप्ताह का समय बिल भुगतान के लिए दिया जाएगा।
जल शक्ति विभाग ने अस्पताल परिसर के लिए विशेष पेयजल आपूर्ति व्यवस्था कर रखी है। परिसर के पीछे एक लाख लीटर क्षमता का टैंक बनाया गया है और 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फिटर भी तैनात किया गया है। इसके बावजूद बिल भुगतान को लेकर दोनों विभागों के बीच तनातनी बनी हुई है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गाइडलाइन के अनुसार अस्पताल प्रबंधन को पानी का मीटर लगाना था, लेकिन अब तक मीटर नहीं लगाया गया है। उधर, मामला सामने आने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि विभाग आम उपभोक्ताओं पर सख्ती करता है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के प्रति नरमी बरत रहा है। अफसरशाही की लेटलतीफी और लापरवाही के कारण सरकार के राजस्व को नुकसान हो रहा है। यह स्थिति और भी चर्चा में है क्योंकि यह उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का गृह जिला है, साथ ही जल शक्ति विभाग भी उनके पास है, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी इस मामले में सक्रिय नहीं दिख रहे हैं।
कोट
पानी के बिल को लेकर अस्पताल प्रबंधन को समय-समय पर नोटिस भिजवाए गए हैं। मैं फिलहाल हमीरपुर में हूं। वीरवार को कार्यालय पहुंचने पर बिल भुगतान की स्थिति की जांच की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन को अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा और एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। उसके बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। -ई. नरेश धीमान, अधीक्षण अभियंता, जल शक्ति विभाग ऊना।
Trending Videos
जल शक्ति विभाग का दावा- अस्पताल प्रबंधन 2019 से नहीं भर पा रहा बिजली बिल
पिछले छह साल से लगातार नोटिस भेजने के बावजूद स्थिति जस की तस
अफसरशाही की लेटलतीफी और लापरवाही के कारण सरकार के राजस्व को लग रहा चूना
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का पानी बिल वसूलना जल शक्ति विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। विभाग का दावा है कि वर्ष 2019 से अब तक अस्पताल प्रबंधन ने पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है। पिछले छह वर्षों से बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
अधिकारियों के तबादलों के कारण भी बिल भुगतान का मामला लगातार अटका हुआ है। दोनों विभागों के बीच पत्राचार तो जारी है, लेकिन भुगतान को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। अब जल शक्ति विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को अंतिम नोटिस भेजने की तैयारी की है। इस नोटिस के माध्यम से एक सप्ताह का समय बिल भुगतान के लिए दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल शक्ति विभाग ने अस्पताल परिसर के लिए विशेष पेयजल आपूर्ति व्यवस्था कर रखी है। परिसर के पीछे एक लाख लीटर क्षमता का टैंक बनाया गया है और 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फिटर भी तैनात किया गया है। इसके बावजूद बिल भुगतान को लेकर दोनों विभागों के बीच तनातनी बनी हुई है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गाइडलाइन के अनुसार अस्पताल प्रबंधन को पानी का मीटर लगाना था, लेकिन अब तक मीटर नहीं लगाया गया है। उधर, मामला सामने आने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि विभाग आम उपभोक्ताओं पर सख्ती करता है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के प्रति नरमी बरत रहा है। अफसरशाही की लेटलतीफी और लापरवाही के कारण सरकार के राजस्व को नुकसान हो रहा है। यह स्थिति और भी चर्चा में है क्योंकि यह उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का गृह जिला है, साथ ही जल शक्ति विभाग भी उनके पास है, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी इस मामले में सक्रिय नहीं दिख रहे हैं।
कोट
पानी के बिल को लेकर अस्पताल प्रबंधन को समय-समय पर नोटिस भिजवाए गए हैं। मैं फिलहाल हमीरपुर में हूं। वीरवार को कार्यालय पहुंचने पर बिल भुगतान की स्थिति की जांच की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन को अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा और एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। उसके बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। -ई. नरेश धीमान, अधीक्षण अभियंता, जल शक्ति विभाग ऊना।