{"_id":"692ede901a614b7d680982d1","slug":"lieutenant-aarav-modgil-welcomed-in-talmehra-market-una-news-c-93-1-ssml1048-173891-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: लेफ्टिनेंट आरव मोदगिल का तलमेहड़ा बाजार में स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: लेफ्टिनेंट आरव मोदगिल का तलमेहड़ा बाजार में स्वागत
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने फूल मालाओं और आतिशबाजी से किया अभिनंदन
संवाद न्यूज एजेंसी
जोल (ऊना)। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तलमेहड़ा की खरयालता पंचायत के गांव रौणखर के युवक आरव मोदगिल लेफ्टिनेंट बनकर अपने गृह क्षेत्र लौटे। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। तलमेहड़ा बाजार के शनि देव मंदिर में बैंड-बाजों, फूल मालाओं और आतिशबाजियों के साथ उनका अभिनंदन किया गया। उपप्रधान अशोक कुमार मोनू और पंचायत सदस्यों ने उन्हें टोपी और शाल देकर सम्मानित किया।
सैकड़ों लोग आरव को देखने और बधाई देने पहुंचे। परिजन और पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि आरव की सफलता पूरे इलाके के लिए गर्व का क्षण है और युवाओं के लिए प्रेरणा है। लेफ्टिनेंट आरव ने सभी के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और युवाओं को मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। उनके पिता जीवन मोदगिल भावुक नजर आए और कहा कि यह पल परिवार और समुदाय के लिए गर्व का है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जोल (ऊना)। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तलमेहड़ा की खरयालता पंचायत के गांव रौणखर के युवक आरव मोदगिल लेफ्टिनेंट बनकर अपने गृह क्षेत्र लौटे। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। तलमेहड़ा बाजार के शनि देव मंदिर में बैंड-बाजों, फूल मालाओं और आतिशबाजियों के साथ उनका अभिनंदन किया गया। उपप्रधान अशोक कुमार मोनू और पंचायत सदस्यों ने उन्हें टोपी और शाल देकर सम्मानित किया।
सैकड़ों लोग आरव को देखने और बधाई देने पहुंचे। परिजन और पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि आरव की सफलता पूरे इलाके के लिए गर्व का क्षण है और युवाओं के लिए प्रेरणा है। लेफ्टिनेंट आरव ने सभी के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और युवाओं को मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। उनके पिता जीवन मोदगिल भावुक नजर आए और कहा कि यह पल परिवार और समुदाय के लिए गर्व का है।
विज्ञापन
विज्ञापन