{"_id":"69170e5dff35953b750f5b34","slug":"patchwork-work-completed-on-80-of-the-roads-in-una-subdivision-una-news-c-93-1-mrt1064-172013-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: ऊना उपमंडल की 80 फीसदी सड़कों पर पैचवर्क का कार्य पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: ऊना उपमंडल की 80 फीसदी सड़कों पर पैचवर्क का कार्य पूरा
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास की बात
भारी बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य जारी
शहर से सटे अधिकांश मार्ग गड्ढा-मुक्त
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना उपमंडल में बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। नए साल से पहले क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों को दुरुस्त करने की तैयारी है। विभाग ने सड़क किनारे डंगे, पुलियां और अन्य संरचनात्मक कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।
लगभग 80 फीसदी सड़कों पर पैचवर्क का कार्य पूरा हो चुका है। पंजावर-बाथड़ी-नंगलखुर्द-चंदपुर, पंजावर-बाथड़ी-सलोह-बढेड़ा, पंजावर-बाथड़ी मार्ग, पंजावर-बाथड़ी रोड से बनखंडी-झलेड़ा, लोअर अरनियाला-कुठारकलां-जलग्रां रोड तथा टकारला-बड़ूही वाया न्यू आबादी तक की सड़कों को चकाचक किया जा रहा है। सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जा रहा है, ताकि आमजन को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बरसात के दौरान शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं। कई स्थानों पर पुलियां धंस गई थीं और आवागमन बाधित हो गया था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विभाग ने मरम्मत कार्यों की गति तेज कर दी है। शहर से सटे अधिकांश मार्ग गड्ढा-मुक्त किए जा चुके हैं।
बंगाणा उपमंडल में भी मरम्मत कार्य जारी है। ऊना शहर के नजदीक बसाल-धमांदरी सड़क पर हाल ही में टारिंग का कार्य पूर्ण हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवाजाही में बड़ी राहत मिली है।
कोट
बरसात में सड़कों को हुए नुकसान के बाद मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सभी सड़कों को गड्ढा-मुक्त बनाया जा रहा है, ताकि आमजन को परेशानी न झेलनी पड़े। डंगे और पुलियां आदि के कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। -कुलदीप सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, ऊना
Trending Videos
भारी बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य जारी
शहर से सटे अधिकांश मार्ग गड्ढा-मुक्त
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना उपमंडल में बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। नए साल से पहले क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों को दुरुस्त करने की तैयारी है। विभाग ने सड़क किनारे डंगे, पुलियां और अन्य संरचनात्मक कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।
लगभग 80 फीसदी सड़कों पर पैचवर्क का कार्य पूरा हो चुका है। पंजावर-बाथड़ी-नंगलखुर्द-चंदपुर, पंजावर-बाथड़ी-सलोह-बढेड़ा, पंजावर-बाथड़ी मार्ग, पंजावर-बाथड़ी रोड से बनखंडी-झलेड़ा, लोअर अरनियाला-कुठारकलां-जलग्रां रोड तथा टकारला-बड़ूही वाया न्यू आबादी तक की सड़कों को चकाचक किया जा रहा है। सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जा रहा है, ताकि आमजन को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरसात के दौरान शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं। कई स्थानों पर पुलियां धंस गई थीं और आवागमन बाधित हो गया था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विभाग ने मरम्मत कार्यों की गति तेज कर दी है। शहर से सटे अधिकांश मार्ग गड्ढा-मुक्त किए जा चुके हैं।
बंगाणा उपमंडल में भी मरम्मत कार्य जारी है। ऊना शहर के नजदीक बसाल-धमांदरी सड़क पर हाल ही में टारिंग का कार्य पूर्ण हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवाजाही में बड़ी राहत मिली है।
कोट
बरसात में सड़कों को हुए नुकसान के बाद मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सभी सड़कों को गड्ढा-मुक्त बनाया जा रहा है, ताकि आमजन को परेशानी न झेलनी पड़े। डंगे और पुलियां आदि के कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। -कुलदीप सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, ऊना