{"_id":"692d7707b9e6b22fa50fc20c","slug":"pickup-vehicle-with-illegal-timber-seized-in-barnoh-una-news-c-93-1-mrt1064-173762-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बरनोह में अवैध लकड़ी के साथ पिकअप वाहन जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बरनोह में अवैध लकड़ी के साथ पिकअप वाहन जब्त
विज्ञापन
विज्ञापन
चार दिन में आठ वाहन पकड़े, वन माफिया के खिलाफ विभाग की कार्रवाई जारी
वाहन में लदी थी आम की लकड़ी, चालक नहीं दिखा पाया दस्तावेेज
संवाद न्यूज एजेंसी
बंगाणा (ऊना)। जिले में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग का अभियान लगातार जारी है। रविवार देर रात पंजाब की ओर आम की लकड़ी लेकर जा रहे एक पिकअप वाहन को रामगढ़ धार रेंज की टीम ने पकड़ा। पिकअप वाहन का नंबर एचपी-67 (हमीरपुर) बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार रामगढ़ धार रेंज की बीओ शशि बाला टीम सहित जंगल में अवैध कटान पर रोक लगाने के लिए गश्त कर रही थीं। इसी दौरान बंगाणा की ओर से आ रही एक पिकअप को बरनोह में रोककर जांच की गई। तलाशी में वाहन में आम की लकड़ी मिली। इस संबंध में चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। विभाग ने लकड़ी सहित वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बरामद लकड़ी की कीमत 25 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।
तीन दिन पहले भी वन विभाग ऊना की टीम ने कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना की सात गाड़ियों को प्रतिबंधित लकड़ी सहित पकड़ा था। इनमें दो गाड़ियों में शीशम और पांच गाड़ियों में चौड़ी पत्तीदार पेड़ों की लकड़ी थी, जिन्हें रात के अंधेरे में चोरी-छिपे पंजाब ले जाने की तैयारी की जा रही थी। डीएफओ सुशील राणा ने पुष्टि की है कि पकड़े गए वाहन में लदी लकड़ी जब्त कर ली गई है और मामले में पूछताछ जारी है।
वन विभाग ऊना ने हाल ही में पकड़ी गई सात गाड़ियों के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है। विभाग यह पता लगा रहा है कि लकड़ी किन क्षेत्रों से काटी गई और कहां से उठाई गई। वाहन चालकों से भी पूछताछ जारी है। इन वाहनों में करीब दो लाख रुपये की वन संपदा आंकी गई है। विभाग वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
वहीं, डीएफओ ऊना सुशील राणा का कहना है कि हमारी सभी टीमें दिन-रात अवैध कटान माफिया पर शिकंजा कसने के लिए काम कर रही हैं। जंगलों का निरीक्षण लगातार जारी है। किसी भी अवैध कटान माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।
Trending Videos
वाहन में लदी थी आम की लकड़ी, चालक नहीं दिखा पाया दस्तावेेज
संवाद न्यूज एजेंसी
बंगाणा (ऊना)। जिले में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग का अभियान लगातार जारी है। रविवार देर रात पंजाब की ओर आम की लकड़ी लेकर जा रहे एक पिकअप वाहन को रामगढ़ धार रेंज की टीम ने पकड़ा। पिकअप वाहन का नंबर एचपी-67 (हमीरपुर) बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार रामगढ़ धार रेंज की बीओ शशि बाला टीम सहित जंगल में अवैध कटान पर रोक लगाने के लिए गश्त कर रही थीं। इसी दौरान बंगाणा की ओर से आ रही एक पिकअप को बरनोह में रोककर जांच की गई। तलाशी में वाहन में आम की लकड़ी मिली। इस संबंध में चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। विभाग ने लकड़ी सहित वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बरामद लकड़ी की कीमत 25 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।
तीन दिन पहले भी वन विभाग ऊना की टीम ने कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना की सात गाड़ियों को प्रतिबंधित लकड़ी सहित पकड़ा था। इनमें दो गाड़ियों में शीशम और पांच गाड़ियों में चौड़ी पत्तीदार पेड़ों की लकड़ी थी, जिन्हें रात के अंधेरे में चोरी-छिपे पंजाब ले जाने की तैयारी की जा रही थी। डीएफओ सुशील राणा ने पुष्टि की है कि पकड़े गए वाहन में लदी लकड़ी जब्त कर ली गई है और मामले में पूछताछ जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग ऊना ने हाल ही में पकड़ी गई सात गाड़ियों के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है। विभाग यह पता लगा रहा है कि लकड़ी किन क्षेत्रों से काटी गई और कहां से उठाई गई। वाहन चालकों से भी पूछताछ जारी है। इन वाहनों में करीब दो लाख रुपये की वन संपदा आंकी गई है। विभाग वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
वहीं, डीएफओ ऊना सुशील राणा का कहना है कि हमारी सभी टीमें दिन-रात अवैध कटान माफिया पर शिकंजा कसने के लिए काम कर रही हैं। जंगलों का निरीक्षण लगातार जारी है। किसी भी अवैध कटान माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।