{"_id":"69147a9a0bd243928b0af10c","slug":"security-at-the-sensitive-checkpoint-is-dependent-on-three-cameras-una-news-c-93-1-mrt1064-171805-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: तीन कैमरों के भरोसे है संवेदनशील नाके पर सुरक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: तीन कैमरों के भरोसे है संवेदनशील नाके पर सुरक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
सीमावर्ती नाकों पर नहीं दिखी अतिरिक्त चौकसी, सुरक्षा इंतजाम अब भी सामान्य
बिना हथियार के एक-एक मुलाजिम शिफ्टों में बजा रहे ड्यूटी
संवाद न्यूज़ एजेंसी
मैहतपुर (ऊना)। राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद पंजाब से सटी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने की बात कही जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात अब भी सामान्य हैं। बुधवार को स्थानीय शहीद कैप्टन अमोल कालिया प्रवेशद्वार पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई विशेष परिवर्तन नजर नहीं आया।
पुलिस प्रशासन की ओर से इस संवेदनशील नाके पर किसी भी प्रकार के अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। हालांकि अक्सर बंद रहने वाले सीसीटीवी कैमरे इस बार चालू अवस्था में दिखे। यही तीन कैमरे वर्तमान में इस पूरे क्षेत्र की निगरानी का एकमात्र सहारा बने हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार कैप्टन अमोल कालिया प्रवेशद्वार पर तीन पुलिस मुलाजिम तीन-तीन शिफ्टों में ड्यूटी पर तैनात हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि इनमें से कोई भी हथियारबंद नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रवेशद्वार सीधे पंजाब से सटा हुआ है, इसलिए यहां सुरक्षा के पुख्ता और स्थायी इंतजाम होना अत्यंत आवश्यक है।
शाम के समय स्थानीय पुलिस थाना के कुछ कर्मचारी केवल औपचारिक जांच के लिए आते हैं और थोड़ी देर बाद लौट जाते हैं। लोगों का कहना है कि इस स्थान पर स्थायी रूप से हथियारबंद पुलिस कर्मी तैनात किए जाने चाहिए।
मैहतपुर पुलिस थाने में बढ़ाई जाए नफरी और सुविधाएं : व्यापार मंडल
स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष ऐरी ने कहा कि मैहतपुर पुलिस थाने में स्टाफ की संख्या बढ़ाना समय की मांग है। यह क्षेत्र संवेदनशील होने के कारण यहां अतिरिक्त चौकसी और पर्याप्त पुलिस बल का होना आवश्यक है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि सीमावर्ती थानों को आधुनिक सुविधाओं और आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित किया जाए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।
Trending Videos
बिना हथियार के एक-एक मुलाजिम शिफ्टों में बजा रहे ड्यूटी
संवाद न्यूज़ एजेंसी
मैहतपुर (ऊना)। राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद पंजाब से सटी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने की बात कही जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात अब भी सामान्य हैं। बुधवार को स्थानीय शहीद कैप्टन अमोल कालिया प्रवेशद्वार पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई विशेष परिवर्तन नजर नहीं आया।
पुलिस प्रशासन की ओर से इस संवेदनशील नाके पर किसी भी प्रकार के अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। हालांकि अक्सर बंद रहने वाले सीसीटीवी कैमरे इस बार चालू अवस्था में दिखे। यही तीन कैमरे वर्तमान में इस पूरे क्षेत्र की निगरानी का एकमात्र सहारा बने हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार कैप्टन अमोल कालिया प्रवेशद्वार पर तीन पुलिस मुलाजिम तीन-तीन शिफ्टों में ड्यूटी पर तैनात हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि इनमें से कोई भी हथियारबंद नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रवेशद्वार सीधे पंजाब से सटा हुआ है, इसलिए यहां सुरक्षा के पुख्ता और स्थायी इंतजाम होना अत्यंत आवश्यक है।
शाम के समय स्थानीय पुलिस थाना के कुछ कर्मचारी केवल औपचारिक जांच के लिए आते हैं और थोड़ी देर बाद लौट जाते हैं। लोगों का कहना है कि इस स्थान पर स्थायी रूप से हथियारबंद पुलिस कर्मी तैनात किए जाने चाहिए।
मैहतपुर पुलिस थाने में बढ़ाई जाए नफरी और सुविधाएं : व्यापार मंडल
स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष ऐरी ने कहा कि मैहतपुर पुलिस थाने में स्टाफ की संख्या बढ़ाना समय की मांग है। यह क्षेत्र संवेदनशील होने के कारण यहां अतिरिक्त चौकसी और पर्याप्त पुलिस बल का होना आवश्यक है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि सीमावर्ती थानों को आधुनिक सुविधाओं और आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित किया जाए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।