{"_id":"692ec8a7739e39c86408628b","slug":"street-vendors-have-been-operating-for-years-their-removal-threatens-livelihood-una-news-c-93-1-ssml1047-173862-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: वर्षों से लगा रहे रेहड़ी, हटाने से रोजी-रोटी पर संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: वर्षों से लगा रहे रेहड़ी, हटाने से रोजी-रोटी पर संकट
विज्ञापन
विज्ञापन
रेहड़ी संचालकों ने पूर्व विधायक से की मुलाकात
सैनिक कैंटीन के समीप दोबारा रेहड़ी फड़ी लगाने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। नगर निगम की ओर से सैनिक कैंटीन के पास लगने वाली रेहड़ियों को हटाए जाने के बाद मंगलवार को प्रभावित रेहड़ी संचालकों ने पूर्व विधायक सतपाल रायजादा से मुलाकात की। इस दौरान संचालकों ने अपनी समस्याएं विस्तार से बताईं। संचालकों ने आग्रह किया कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और उनकी रेहड़ियां वापस लगवाने में सहयोग करें। रेहड़ी संचालकों ने बताया कि वे लंबे समय से इस स्थान पर अपनी रेहड़ियां लगाते आ रहे हैं। कहा कि जिस जगह पर नगर निगम ने कार्रवाई की है, वहां ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है और उसके पास की खाली जगह पर ही वर्षों से उनकी रेहड़ियां लगती थीं। संचालकों ने बताया कि कुछ समय पहले एसपी ऊना अमित यादव ने भी मौके पर जाकर स्थिति को समझा था और ट्रैफिक बाधा न बने, इसके लिए रेहड़ियों को पीछे हटवाया था लेकिन तब भी वह सड़क से लगभग 15 से 20 फीट पीछे अपनी रेहड़ियां लगाते थे। संचालकों का कहना है कि सोमवार को नगर निगम की टीम ने अचानक मौके पर पहुंचकर उनकी रेहड़ियां हटवा दीं। इससे उनका रोजगार बंद हो गया है। पूर्व विधायक सतपाल रायजादा से रेहड़ी संचालकों ने आग्रह किया कि वे नंगल रोड पर जाकर स्थिति देखें और नगर निगम से बात करके उनकी रेहड़ियां दोबारा लगाने की व्यवस्था करवाएं। इस मौके पर प्रधान धर्म सिंह, चिंत राम, राजेंद्र कुमार, रत्न चंद, मोहन सिंह, विनोद कुमार, मेहर चंद, विनोद कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सैनिक कैंटीन के समीप दोबारा रेहड़ी फड़ी लगाने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। नगर निगम की ओर से सैनिक कैंटीन के पास लगने वाली रेहड़ियों को हटाए जाने के बाद मंगलवार को प्रभावित रेहड़ी संचालकों ने पूर्व विधायक सतपाल रायजादा से मुलाकात की। इस दौरान संचालकों ने अपनी समस्याएं विस्तार से बताईं। संचालकों ने आग्रह किया कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और उनकी रेहड़ियां वापस लगवाने में सहयोग करें। रेहड़ी संचालकों ने बताया कि वे लंबे समय से इस स्थान पर अपनी रेहड़ियां लगाते आ रहे हैं। कहा कि जिस जगह पर नगर निगम ने कार्रवाई की है, वहां ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है और उसके पास की खाली जगह पर ही वर्षों से उनकी रेहड़ियां लगती थीं। संचालकों ने बताया कि कुछ समय पहले एसपी ऊना अमित यादव ने भी मौके पर जाकर स्थिति को समझा था और ट्रैफिक बाधा न बने, इसके लिए रेहड़ियों को पीछे हटवाया था लेकिन तब भी वह सड़क से लगभग 15 से 20 फीट पीछे अपनी रेहड़ियां लगाते थे। संचालकों का कहना है कि सोमवार को नगर निगम की टीम ने अचानक मौके पर पहुंचकर उनकी रेहड़ियां हटवा दीं। इससे उनका रोजगार बंद हो गया है। पूर्व विधायक सतपाल रायजादा से रेहड़ी संचालकों ने आग्रह किया कि वे नंगल रोड पर जाकर स्थिति देखें और नगर निगम से बात करके उनकी रेहड़ियां दोबारा लगाने की व्यवस्था करवाएं। इस मौके पर प्रधान धर्म सिंह, चिंत राम, राजेंद्र कुमार, रत्न चंद, मोहन सिंह, विनोद कुमार, मेहर चंद, विनोद कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।