{"_id":"692eec5d6feb2e49cb024f16","slug":"the-government-should-start-direct-bus-service-from-gagret-area-to-haridwar-una-news-c-93-1-ssml1047-173918-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: सरकार गगरेट क्षेत्र से शुरू करे हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: सरकार गगरेट क्षेत्र से शुरू करे हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा
विज्ञापन
विज्ञापन
बस सुविधा न होने से लोगों को हो रही परेशानी, जाना पड़ता है ऊना
सीधी बस सुविधा शुरू करने की उठाई मांग
राजिंद्र शर्मा
मुबारिकपुर (ऊना)। हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम अक्सर बेहतर बस सुविधा मुहैया कराने का दावा करता है, लेकिन गगरेट क्षेत्र के लोकल रूटों पर बसें कम ही नजर आती हैं। वहीं, अधिकांश रात्रि बस सेवाएं लंबी दूरी की संचालित होती हैं, जो अन्य जिलों से होकर गगरेट क्षेत्र से गुजरती हैं। लेकिन, गगरेट क्षेत्र से सीधे लंबी दूरी के लिए कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं है।
क्षेत्र के दौलतपुर चौक से सुबह के समय धार्मिक नगरी हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा की मांग स्थानीय जनता लंबे समय से कर रही है, लेकिन सरकार और परिवहन निगम की ओर से अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस बारे में क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग ने अपने विचार इस प्रकार रखे।
दौलतपुर चौक से सुबह हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। -शिवानंद (सेवानिवृत्त शिक्षक)
क्षेत्र से हरिद्वार के लिए रात्रि बस सेवा चंबा या पठानकोट से चलती है। अधिकतर बसों में जगह ही नहीं मिलती, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। -ओम जसवाल (सेवानिवृत्त, विद्युत बोर्ड)
दौलतपुर चौक से सुबह 5 बजे हरिद्वार के लिए बस चले तो लोगों को सुविधा मिल सकती है। वर्तमान में सुबह हरोली (ऊना) से हरिद्वार के लिए बस चलती है और बस को लेने के लिए ऊना जाना पड़ता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। -अंकित शर्मा (गांव धलवाड़ी, चिंतपूर्णी)
विभिन्न अवसरों जैसे सोमवती अमावस्या, विशेष स्नान और अन्य मौकों पर हरिद्वार जाना पड़ता है। यदि सरकार और परिवहन निगम आमजन की मांग पर ध्यान दें तो आसपास के हिमाचल व सीमावर्ती पंजाब के दर्जनों गांवों के लोग हरिद्वार बस सेवा से लाभान्वित हो सकते हैं। -किरण लता (पूर्व प्रधान)
Trending Videos
सीधी बस सुविधा शुरू करने की उठाई मांग
राजिंद्र शर्मा
मुबारिकपुर (ऊना)। हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम अक्सर बेहतर बस सुविधा मुहैया कराने का दावा करता है, लेकिन गगरेट क्षेत्र के लोकल रूटों पर बसें कम ही नजर आती हैं। वहीं, अधिकांश रात्रि बस सेवाएं लंबी दूरी की संचालित होती हैं, जो अन्य जिलों से होकर गगरेट क्षेत्र से गुजरती हैं। लेकिन, गगरेट क्षेत्र से सीधे लंबी दूरी के लिए कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं है।
क्षेत्र के दौलतपुर चौक से सुबह के समय धार्मिक नगरी हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा की मांग स्थानीय जनता लंबे समय से कर रही है, लेकिन सरकार और परिवहन निगम की ओर से अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस बारे में क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग ने अपने विचार इस प्रकार रखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दौलतपुर चौक से सुबह हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। -शिवानंद (सेवानिवृत्त शिक्षक)
क्षेत्र से हरिद्वार के लिए रात्रि बस सेवा चंबा या पठानकोट से चलती है। अधिकतर बसों में जगह ही नहीं मिलती, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। -ओम जसवाल (सेवानिवृत्त, विद्युत बोर्ड)
दौलतपुर चौक से सुबह 5 बजे हरिद्वार के लिए बस चले तो लोगों को सुविधा मिल सकती है। वर्तमान में सुबह हरोली (ऊना) से हरिद्वार के लिए बस चलती है और बस को लेने के लिए ऊना जाना पड़ता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। -अंकित शर्मा (गांव धलवाड़ी, चिंतपूर्णी)
विभिन्न अवसरों जैसे सोमवती अमावस्या, विशेष स्नान और अन्य मौकों पर हरिद्वार जाना पड़ता है। यदि सरकार और परिवहन निगम आमजन की मांग पर ध्यान दें तो आसपास के हिमाचल व सीमावर्ती पंजाब के दर्जनों गांवों के लोग हरिद्वार बस सेवा से लाभान्वित हो सकते हैं। -किरण लता (पूर्व प्रधान)