{"_id":"69133ef3832393434c09b426","slug":"the-science-building-of-bangana-school-has-been-hanging-in-the-balance-for-five-years-una-news-c-93-1-una1002-171692-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: पांच वर्षों से अधर में लटका बंगाणा स्कूल का साइंस भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: पांच वर्षों से अधर में लटका बंगाणा स्कूल का साइंस भवन
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ताल
2020 में 90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, अब तक कार्य पूरा नहीं
विद्यालय में विज्ञान विषय के विद्यार्थी प्रयोगशाला की सुविधा से वंचित
प्रयोगात्मक कार्य के बिना विज्ञान शिक्षा रह जाती अधूरी
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। उपमंडल बंगाणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा का साइंस भवन पिछले पांच वर्षों से अधर में लटका हुआ है। भवन निर्माण के लिए वर्ष 2020 में 90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। विद्यालय में विज्ञान विषय के विद्यार्थी प्रयोगशाला सुविधा से वंचित हैं। शिक्षकों का कहना है कि प्रयोगात्मक कार्य के बिना विज्ञान शिक्षा अधूरी रह जाती है, परंतु भवन निर्माण रुकने से विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित रहना पड़ रहा है।
भवन निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। विभाग के प्रभारी संदीप गौतम ने बताया कि भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, जिसके लिए विभाग को पत्र भेजा गया है। जैसे ही अतिरिक्त राशि स्वीकृत होगी, कार्य दोबारा शुरू कर शीघ्र पूरा किया जाएगा।
इस मामले को लेकर अभिभावक विजय शर्मा, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, कमला देवी और विमला देवी ने भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि वर्षों पहले स्वीकृत राशि के बावजूद भवन निर्माण पूरा न होना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि विद्यार्थियों को साइंस लैब की सुविधा उपलब्ध हो सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते भवन तैयार नहीं हुआ तो विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
Trending Videos
2020 में 90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, अब तक कार्य पूरा नहीं
विद्यालय में विज्ञान विषय के विद्यार्थी प्रयोगशाला की सुविधा से वंचित
प्रयोगात्मक कार्य के बिना विज्ञान शिक्षा रह जाती अधूरी
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। उपमंडल बंगाणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा का साइंस भवन पिछले पांच वर्षों से अधर में लटका हुआ है। भवन निर्माण के लिए वर्ष 2020 में 90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। विद्यालय में विज्ञान विषय के विद्यार्थी प्रयोगशाला सुविधा से वंचित हैं। शिक्षकों का कहना है कि प्रयोगात्मक कार्य के बिना विज्ञान शिक्षा अधूरी रह जाती है, परंतु भवन निर्माण रुकने से विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित रहना पड़ रहा है।
भवन निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। विभाग के प्रभारी संदीप गौतम ने बताया कि भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, जिसके लिए विभाग को पत्र भेजा गया है। जैसे ही अतिरिक्त राशि स्वीकृत होगी, कार्य दोबारा शुरू कर शीघ्र पूरा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले को लेकर अभिभावक विजय शर्मा, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, कमला देवी और विमला देवी ने भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि वर्षों पहले स्वीकृत राशि के बावजूद भवन निर्माण पूरा न होना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि विद्यार्थियों को साइंस लैब की सुविधा उपलब्ध हो सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते भवन तैयार नहीं हुआ तो विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।