सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Two modern labs dedicated to Nangal Jaryala School

Una News: नंगल जरियाला स्कूल को समर्पित कीं दो आधुनिक लैब

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 05:38 PM IST
विज्ञापन
Two modern labs dedicated to Nangal Jaryala School
विज्ञापन
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया, मेधावी नवाजे
Trending Videos


संवाद न्यूज एजेंसी

दौलतपुर चौक (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल जरियाला में बुधवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राकेश कालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया।प्रधानाचार्य विजय कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि विधायक राकेश कालिया के प्रयासों से नंगल जरियाला विद्यालय को अटल टिंकरिंग लैब के साथ-साथ ऑटोमोटिव लैब की सौगात मिली है। इस अवसर पर भौतिकी विभाग के धीरज कुमार के उत्कृष्ट प्रयासों की भी प्रशंसा की गई।
विधायक राकेश कालिया ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की दूरदर्शी सोच से निरंतर सुधार हो रहा है, जिसका लाभ गगरेट क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी मिल रहा है। इसी क्रम में उन्होंने विद्यालय की दो नई लैब्स विद्यार्थियों को समर्पित कीं। उन्होंने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

लगभग 40 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई इन दोनों प्रयोगशालाओं से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा का सीधा लाभ मिलेगा। विधायक कालिया ने आश्वासन दिया कि छात्रों की शैक्षणिक जरूरतों के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे और भविष्य में भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल विजय ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरिंदर कंवर, वेद पराशर, शौर्य चक्र विजेता सुशील जरियाल, अश्वनी ठाकुर, दीपक कंवर, कल्याण सिंह, स्वरूप सिंह, देसराज, सतवीर सिंह, वतन सिंह और दिनेश कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed