सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   amit shah in rajya sabha on vande mataram discussion bengal election

Amit Shah: 'कुछ लोगों को लगता है बंगाल चुनाव के चलते वंदे मातरम पर हो रही चर्चा', अमित शाह ने क्यों कही ये बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 09 Dec 2025 02:40 PM IST
सार

राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि संसद में वंदे मातरम गान के दौरान कई विपक्षी सांसद सदन से चले जाते हैं। शाह ने कहा कि वे शाम तक उन सांसदों के नामों की सूची जारी करेंगे। 

विज्ञापन
amit shah in rajya sabha on vande mataram discussion bengal election
राज्यसभा में बोले अमित शाह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंगलवार को राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि बंगाल चुनाव के चलते वंदे मातरम पर चर्चा हो रही है, ऐसे लोगों को अपनी समझ पर विचार करने की जरूरत है। शाह ने कहा कि वंदे मातरम देश के पुनर्निर्माण का आधार बनेगा। 
Trending Videos


'बंगाल चुनाव के चलते हो रही वंदे मातरम की चर्चा'
अमित शाह ने कहा, 'कल लोकसभा में कुछ सदस्यों ने सवाल उठाए थे कि आज वंदे मातरम पर चर्चा की जरूरत क्या है? महोदय वंदे मातरम पर चर्चा की जरूरत तब भी थी, आजादी के आंदोलन के वक्त भी थी, आज भी है और 2047 में भी रहेगी। क्योंकि ये अमर कृति भारत माता के प्रति समर्पण और भक्ति के भाव जागृत करने वाली है। जिन्हें ये समझ नहीं आ रहा है, उन्हें अपनी समझ पर ही सोचने की जरूरत है। कुछ लोगों को लगता है कि बंगाल में चुनाव आने वाला है, इसलिए चर्चा हो रही है। ये सही है कि वंदे मातरम की रचना बंगाल में पैदा हुए बंकिम बाबू ने की, लेकिन जब वंदे मातरण का प्रगटिकरण हुआ, तो वंदे मातरम सिर्फ बंगाल तक ही नहीं बल्कि सरहदों के पार तक इसका महिमामंडन हुआ। आज भी देश के जवान जब बलिदान देते हैं, तो उनके मुख पर एक ही मंत्र होता है, वो है वंदे मातरम।' 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha: 'वंदे मातरम 100 साल का हुआ तो पूरे देश को बंदी बनाकर रखा गया', राज्यसभा में कांग्रेस पर बरसे शाह

वंदे मातरम के गान के समय सदन से चले जाते हैं विपक्षी सांसद
अमित शाह ने विपक्षी सांसदों पर वंदे मातरम के अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, '1992 में लोकसभा में राष्ट्रगीत के गान की शुरुआत हुई। जब हमने यह शुरुआत की तब भी इंडिया गठबंधन के ढेरों लोगों ने कहा था कि हम वंदे मातरम नहीं गाएंगे। न बोल दिया। मैंने अपनी आंख से देखा है कि कई सारे सदस्य वंदे मातरम जब होता है तो वे संसद में बैठे होते हैं तो भी संसद से बाहर चले जाते हैं। मैं विश्वास से कह सकता हूं। यह कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी पर झूठे आरोप लगाते हैं, लेकिन भाजपा का कोई भी सदस्य वंदे मातरम के गान के समय खड़ा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed