Hindi News
›
India News
›
Aryan Khan Case Study Why Aryan Khan’s All Allegations Proved Wrong Know All in 5 Points News in Hindi
{"_id":"6290b559bee8972ecc763a99","slug":"aryan-khan-case-study-why-aryan-khans-all-allegations-proved-wrong-know-all-in-5-points-news-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aryan Khan: क्या शाहरुख खान के बेटे को फंसाया गया, पांच बिंदुओं में समझें आर्यन पर लगे आरोप कैसे झूठे साबित हुए?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Aryan Khan: क्या शाहरुख खान के बेटे को फंसाया गया, पांच बिंदुओं में समझें आर्यन पर लगे आरोप कैसे झूठे साबित हुए?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Fri, 27 May 2022 11:11 PM IST
सार
आर्यन को क्लीन चिट मिलने के बाद से एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कहा जाने लगा है कि इस मामले में शाहरुख खान के बेटे का नाम जानबूझकर घसीटा गया था। अब वानखेड़े पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है।
आर्यन खान और समीर वानखेड़े
- फोटो :
अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में क्लीन चिट दे दी। एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें आर्यन खान समेत छह का नाम शामिल नहीं था। इसमें अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल शामिल हैं।
आर्यन को क्लीन चिट मिलने के बाद से एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कहा जाने लगा है कि इस मामले में शाहरुख खान के बेटे का नाम जानबूझकर घसीटा गया था। अब वानखेड़े पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि वानखेड़े के नेतृत्व वाली एनसीबी टीम ने आर्यन खान पर क्या-क्या आरोप लगाए थे और अब कैसे नई टीम की जांच में सारे आरोप झूठे निकले? क्या अब समीर वानखेड़े इस मामले में बुरे फंस गए हैं? उन पर क्या कार्रवाई हो सकती है?
दो अक्टूबर 2021 की रात मुंबई के एक क्रूज पर चल रही पार्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापेमारी की। इस पार्टी में मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोग शामिल थे। एनसीबी ने मामले में आर्यन समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया। अगले दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान को कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने आर्यन और उनके साथ हिरासत में लिए गए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया। एनसीबी ने दावा किया था कि जांच के दौरान आरोपियों के पास से वॉट्सऐप चैट मिली थी, जिससे पता चला था कि ये सभी ड्रग कंजंप्शन और ड्रग्स नेक्सेस से जुड़े हुए थे। इसके अलावा आरोपियों से प्रतिबंधित ड्रग्स भी बरामद हुए थे।
एनसीबी ने कहा था कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत 1,33,000 रुपए है। 26 दिन हिरासत में रहने के बाद 28 अक्टूबर 2021 को मुंबई हाईकोर्ट ने आर्यन, मुनमुन और अरबाज को जमानत दे दी। इस बीच, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगे। तब मामले में एनसीबी चीफ ने इस केस से समीर वानखेड़े को हटाकर छह नवंबर को एसआईटी से इसकी जांच शुरू करवा दी। उधर, वानखेड़े पर भी विजिलेंस की जांच होने लगी। 27 मई 2022 को एनसीबी की एसआईटी ने ड्रग्स केस में चार्जशीट दायर की। इसमें आर्यन खान समेत छह लोगों का नाम नहीं था, जिन्हें पहले आरोपी बनाया गया था। 1. क्या आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद हुआ था?
जब आर्यन खान को एनसीबी ने हिरासत में लिया था, तब दावा किया था कि उनके पास से 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां बरामद हुईं। जिसकी कीमत 1,33,000 रुपए बताई जा रही थी। हालांकि, बाद में एनसीबी की एसआईटी ने जब इसकी जांच की तो मालूम चला कि ड्रग्स आर्यन नहीं, बल्कि उसके दोस्त के पास से मिला था।
एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह ने कहा, 'जांच में मालूम चला कि ड्रग्स आर्यन के पास से नहीं, बल्कि उसके दोस्त के पास से बरामद हुआ था। आर्यन के उस दोस्त ने अपने बयान में इसका जिक्र किया है। उसने यह बताया था कि आर्यन ने ड्रग्स रखने के लिए मुझे मना भी किया था।' संजय सिंह ने आगे कहा, 'प्रारंभिक जांच में ही यह बिल्कुल साफ हो गया था कि जो ड्रग्स पाया गया था, वो आर्यन के लिए नहीं था।'
2. क्या आर्यन खान ने ड्रग्स का सेवन किया?
इस सवाल का एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह ने कहा कि कंजम्शन यानी ड्रग्स के सेवन का सबसे बड़ा प्रमाण मेडिकल रिपोर्ट होता है। लेकिन तब आर्यन खान का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया था, जो कि जरूरी था।
3. व्हाट्सएप चैट में क्या निकला?
जब आर्यन को गिरफ्तार किया गया था, तब एनसीबी ने दावा किया था कि आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स को लेकर चर्चा हुई थी। कहा गया था कि चैट में सामने आया कि आर्यन और अभिनेत्री अनन्या पांडे के बीच ड्रग्स को लेकर बात हुई थी। इस मामले में दो बार अनन्या पांडे को भी तलब किया गया था। इसका जवाब देते हुए एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह ने कहा, 'जिस व्हाट्सएप चैट की बात हो रही है, उसमें भी विधिक प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया था। जो भी व्हाट्सएप चैट निकाला गया था, वो भी इस केस से लिंक नहीं करता।'
4. क्या ये अंतरराष्ट्रीय साजिश का मामला था?
इस सवाल का एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'नहीं, जिस तरह के सबूत सामने आए हैं उससे साफ है कि ये कोई भी अंतरराष्ट्रीय साजिश का मामला नहीं था।'
5. तो क्या जानबूझकर आर्यन को फंसाया गया?
एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह ने इस सवाल पर कहा कि यह तो साफ है कि इस मामले की शुरुआती जांच में त्रुटि पाई गई है। इन त्रुटियों को हमने रिकॉर्ड में लिया है। इसे हमारी स्पेशल जांच टीम जो समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों पर जांच कर रही है, उन्हें दिया जाएगा।
आर्यन खान केस की शुरुआती जांच टीम को एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने लीड किया था। अब उनकी जांच पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में समीर वानखेड़े पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कहा जा रहा है कि सरकार ने इस मामले में वानखेड़े पर कार्रवाई का आदेश दिया है। एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
विस्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में क्लीन चिट दे दी। एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें आर्यन खान समेत छह का नाम शामिल नहीं था। इसमें अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल शामिल हैं।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में क्लीन चिट दे दी। एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें आर्यन खान समेत छह का नाम शामिल नहीं था। इसमें अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल शामिल हैं।
आर्यन को क्लीन चिट मिलने के बाद से एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कहा जाने लगा है कि इस मामले में शाहरुख खान के बेटे का नाम जानबूझकर घसीटा गया था। अब वानखेड़े पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि वानखेड़े के नेतृत्व वाली एनसीबी टीम ने आर्यन खान पर क्या-क्या आरोप लगाए थे और अब कैसे नई टीम की जांच में सारे आरोप झूठे निकले? क्या अब समीर वानखेड़े इस मामले में बुरे फंस गए हैं? उन पर क्या कार्रवाई हो सकती है?
पहले जान लीजिए कब-कब, क्या-क्या हुआ?
शाहरूख खान और आर्यन खान
- फोटो :
अमर उजाला
दो अक्टूबर 2021 की रात मुंबई के एक क्रूज पर चल रही पार्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापेमारी की। इस पार्टी में मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोग शामिल थे। एनसीबी ने मामले में आर्यन समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया। अगले दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान को कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने आर्यन और उनके साथ हिरासत में लिए गए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया। एनसीबी ने दावा किया था कि जांच के दौरान आरोपियों के पास से वॉट्सऐप चैट मिली थी, जिससे पता चला था कि ये सभी ड्रग कंजंप्शन और ड्रग्स नेक्सेस से जुड़े हुए थे। इसके अलावा आरोपियों से प्रतिबंधित ड्रग्स भी बरामद हुए थे।
एनसीबी ने कहा था कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत 1,33,000 रुपए है। 26 दिन हिरासत में रहने के बाद 28 अक्टूबर 2021 को मुंबई हाईकोर्ट ने आर्यन, मुनमुन और अरबाज को जमानत दे दी। इस बीच, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगे। तब मामले में एनसीबी चीफ ने इस केस से समीर वानखेड़े को हटाकर छह नवंबर को एसआईटी से इसकी जांच शुरू करवा दी। उधर, वानखेड़े पर भी विजिलेंस की जांच होने लगी। 27 मई 2022 को एनसीबी की एसआईटी ने ड्रग्स केस में चार्जशीट दायर की। इसमें आर्यन खान समेत छह लोगों का नाम नहीं था, जिन्हें पहले आरोपी बनाया गया था।
अब जानिए आर्यन पर लगे आरोप कैसे झूठे साबित हुए?
आर्यन खान
- फोटो :
सोशल मीडिया
1. क्या आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद हुआ था?
जब आर्यन खान को एनसीबी ने हिरासत में लिया था, तब दावा किया था कि उनके पास से 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां बरामद हुईं। जिसकी कीमत 1,33,000 रुपए बताई जा रही थी। हालांकि, बाद में एनसीबी की एसआईटी ने जब इसकी जांच की तो मालूम चला कि ड्रग्स आर्यन नहीं, बल्कि उसके दोस्त के पास से मिला था।
एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह ने कहा, 'जांच में मालूम चला कि ड्रग्स आर्यन के पास से नहीं, बल्कि उसके दोस्त के पास से बरामद हुआ था। आर्यन के उस दोस्त ने अपने बयान में इसका जिक्र किया है। उसने यह बताया था कि आर्यन ने ड्रग्स रखने के लिए मुझे मना भी किया था।' संजय सिंह ने आगे कहा, 'प्रारंभिक जांच में ही यह बिल्कुल साफ हो गया था कि जो ड्रग्स पाया गया था, वो आर्यन के लिए नहीं था।'
2. क्या आर्यन खान ने ड्रग्स का सेवन किया?
इस सवाल का एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह ने कहा कि कंजम्शन यानी ड्रग्स के सेवन का सबसे बड़ा प्रमाण मेडिकल रिपोर्ट होता है। लेकिन तब आर्यन खान का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया था, जो कि जरूरी था।
3. व्हाट्सएप चैट में क्या निकला?
जब आर्यन को गिरफ्तार किया गया था, तब एनसीबी ने दावा किया था कि आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स को लेकर चर्चा हुई थी। कहा गया था कि चैट में सामने आया कि आर्यन और अभिनेत्री अनन्या पांडे के बीच ड्रग्स को लेकर बात हुई थी। इस मामले में दो बार अनन्या पांडे को भी तलब किया गया था। इसका जवाब देते हुए एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह ने कहा, 'जिस व्हाट्सएप चैट की बात हो रही है, उसमें भी विधिक प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया था। जो भी व्हाट्सएप चैट निकाला गया था, वो भी इस केस से लिंक नहीं करता।'
4. क्या ये अंतरराष्ट्रीय साजिश का मामला था?
इस सवाल का एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'नहीं, जिस तरह के सबूत सामने आए हैं उससे साफ है कि ये कोई भी अंतरराष्ट्रीय साजिश का मामला नहीं था।'
5. तो क्या जानबूझकर आर्यन को फंसाया गया?
एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह ने इस सवाल पर कहा कि यह तो साफ है कि इस मामले की शुरुआती जांच में त्रुटि पाई गई है। इन त्रुटियों को हमने रिकॉर्ड में लिया है। इसे हमारी स्पेशल जांच टीम जो समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों पर जांच कर रही है, उन्हें दिया जाएगा।
अब आगे क्या?
समीर वानखेड़े
- फोटो :
ANI
आर्यन खान केस की शुरुआती जांच टीम को एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने लीड किया था। अब उनकी जांच पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में समीर वानखेड़े पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कहा जा रहा है कि सरकार ने इस मामले में वानखेड़े पर कार्रवाई का आदेश दिया है। एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
Link Copied
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।