Bihar Result: रूझानों में एनडीए को बहुमत, मुकेश सहनी बोले- वादे पूरे नहीं किए तो नीतीश सरकार को भुगतना पड़ेगा
वीआईपी पार्टी को बिहार चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली। ऐसे में अपनी हार के बाद भी बिहार में महागठबंधन के डिप्टी सीएम प्रत्याशी और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए, तो जनता वही करेगी जो इस बार महागठबंधन के साथ किया, उन्हें सत्ता से हटा देगी।
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ते रुझानों पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच एक भी सीट नहीं जीतने वाली महागठबंधन की वीआईपी पार्टी के प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम प्रत्याशी मुकेश सहनी ने भी इन रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सहनी ने कहा कि वे जनता के साथ खड़े रहेंगे ताकि उन्हें किसी तरह की धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े।
बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए सहनी ने आगे कहा कि अगर नीतीश सरकार बाकी की एक लाख 90 हजार रुपये की राशि समय पर जारी नहीं की गई, तो जनता वही करेगी जो इस बार महागठबंधन के साथ किया, उन्हें घर बैठा देगी।
महिलाओं ने खुलकर नीतीश कुमार को किया वोट- सहनी
न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान वीआईपी ने दावा किया कि महागठबंधन के मूल वोट उनके साथ ही रहे, लेकिन बड़ी संख्या में खासकर महिलाओं ने नीतीश कुमार को खुलकर वोट दिया, जिसके कारण इस तरह का बड़ा जनादेश एनडीए को मिला है।
ये भी पढ़ें:- Bihar Election: बिहार चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी में तकरार, शिवसेना UBT ने कांग्रेस पर फोड़ा हार का ठीकरा
एनडीए रूझानों में बहुमत के करीब
ताजा अपडेट की बात करें तो अभी तक एनडीए ने खबर लिखे जाने तक 83 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। साथ ही 121 पर बढ़त बनाए हुए है, जिसमें भाजपा ने 50 भाजपा सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं 40 पर बढ़त को कायम रखा है। जदयू ने 31 पर जीत हासिल की है, वहीं 53 पर बढ़त बनाए हुए है। लोजपा (आर) ने पांच पर जीत और 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं हम ने एक पर जीत हासिल कर ली है। वहीं चार पर बढ़त बनाए हुए है और रालोमो ने अभी तक चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
इसके साथ ही बात अगर विपक्षी महागठबंधन की करें तो अभी तक के अपडेट के अनुसार महागठबंधन नौ सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं 24 सीटों बढ़त बनाए हुए है, जिसमें राजद ने छह सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं 20 पर आगे चल रही है, कांग्रेस एक सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और पांच पर आगे चल रही है। वामदल दो सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और एक पर आगे चल रही है। इसके साथ ही वीआईपी और आईआईपी का खाता तक नहीं खुला।
ये भी पढ़ें:- Bihar Election Result 2025: 'सरकार में विश्वास जताने के लिए बिहारवासियों को नमन', नतीजों पर नीतीश का पहला बयान
बिहार में एनडीए की सरकार तय
कुल मिलाकर अभी तक के रूझानों के अनुसार बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती हुई साफ-साफ दिख रही है। ऐसे में लगभग 20 साल से बिहार की सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए यह चुनाव उनकी लोकप्रियता और जनता के भरोसे की बड़ी परीक्षा माना जा रहा था। कभी 'सुशासन बाबू' के नाम से मशहूर नीतीश को पिछले कुछ वर्षों में जनता की थकान और उनके बार-बार बदलते राजनीतिक समीकरणों को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बार के चुनावी प्रदर्शन में नीतीश कुमार ने ये साबित कर दिया कि जनता का उनपर भरोसा बरकरार है। फिलहाल रुझानों से साफ है कि एनडीए को महिलाओं सहित बड़ी संख्या में मतदाताओं का समर्थन मिला है।