सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bihar Assembly Result JDU on NDA victory in trends We have won the trust of the women of Bihar

Bihar: 'जीता है बिहार की महिलाओं का विश्वास', रूझानों में एनडीए की जीत पर जदयू; समझिए कैसे बदल गया समीकरण?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 14 Nov 2025 04:03 PM IST
सार

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर बढ़त के साथ सरकार गठन की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि एनडीए और खासकर जदयू के इस मजबूत प्रदर्शन में महिलाओं का वोट निर्णायक साबित हुआ है। सोशल मीडिया पोस्ट में जदयू ने भी कुछ ऐसी ही बातें कही है।

विज्ञापन
Bihar Assembly Result JDU on NDA victory in trends We have won the trust of the women of Bihar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव में शुरुआती रुझानों में एनडीए का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ताजा रुझानों में एनडीए गठबंधन दलों ने 200 से ज्यादा सीटों पर अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए सरकार बनाने की ओर अपने कदम तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में एनडीए के इस मजबूत प्रदर्शन में महिलाओं का भारी समर्थन निर्णायक साबित हुआ है। इस चुनाव में रिकॉर्ड 67.13% मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों से कहीं अधिक वोट डाले। माना जा रहा है कि मतदान में महिलाओं की अधिक भागीदारी एनडीए खासकर जदयू के लिए रामबाण साबित हुआ है।

Trending Videos


नीतिश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने महिलाओं को एनडीए के इस मजबूत प्रदर्शन की सबसे बड़ी ताकत बताया है। जदयू पार्टी ने कहा कि इस प्रदर्शन में सबसे सबसे बड़ी भूमिका बिहार की महिलाओं के भरोसे की रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में जदयू ने बताया कि जीता है बिहार की महिलाओं का विश्वास, जीता है एनडीए, जीता है बिहार।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐतिहासिक मतदान
बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 67.13% मतदान हुआ, जो 1951 के बाद सबसे ज्यादा है। खास बात यह रही कि महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट डाले, महिलाओं की भागीदारी 71.6% रही, जबकि पुरुष 62.8% पर रहे।

ये भी पढ़ें:- Bihar Results Q&A: नीतीश की बंपर जीत के क्या मायने, इस बार चुनाव में आखिर हुआ क्या? जानिए पांच बड़े कारण

नितीश कुमार के लिए बड़ी परीक्षा, कैसे?
लगभग 20 साल से बिहार की सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए यह चुनाव उनकी लोकप्रियता और जनता के भरोसे की बड़ी परीक्षा माना जा रहा था। कभी 'सुशासन बाबू' के नाम से मशहूर नीतीश को पिछले कुछ वर्षों में जनता की थकान और उनके बार-बार बदलते राजनीतिक समीकरणों को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बार के चुनावी प्रदर्शन में नीतीश कुमार ने ये साबित कर दिया कि जनता का उनपर भरोसा बरकरार है। फिलहाल रुझानों से साफ है कि एनडीए को महिलाओं सहित बड़ी संख्या में मतदाताओं का समर्थन मिला है।

ये भी पढ़ें:- बिहार नतीजों का नीतीश फैक्टर: सुशासन...बेदाग छवि और महिलाएं, नीतीश को बना गईं 'अजेय'

क्या कहता है ताजा रूझान?
बात अगर ताजा रूझानों की करें तो एनडीए कुल 208 सीटों पर आगे है, जिसमें भाजपा 96, जदयू 83, लोजपा (आर) 19, हम पांच और रालोमो दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं महागठबंधन की कुल बढ़त केवल 28 सीटों पर बढ़त है, जिसमें राजद 24, कांग्रेस 1, वामदल 3 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं वीआईपी और आईआईपी एक भी सीटों पर आगे नहीं चल रही है। इसके साथ ही ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम छह सीटों पर आगे चल रही, जबकि अन्य एक सीटों पर। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed