{"_id":"6917084998cff12ee7062841","slug":"bihar-election-result-2025-blow-to-mahagathbandhan-shakes-karnataka-dk-shivakumar-says-lesson-for-congress-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election Result: बिहार चुनाव के नतीजों के 'धमाके' से हिला कर्नाटक, शिवकुमार बोले- 'बदलनी पड़ेगी रणनीति'","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election Result: बिहार चुनाव के नतीजों के 'धमाके' से हिला कर्नाटक, शिवकुमार बोले- 'बदलनी पड़ेगी रणनीति'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Fri, 14 Nov 2025 04:21 PM IST
सार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ घंटों पहले ही कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बिहार में वोट चोरी किए जाने के आरोप लगाए थे।
विज्ञापन
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिलते दिख रहे प्रचंड बहुमत की धमक कर्नाटक में भी सुनाई देने लगी है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार बिहार चुनाव नतीजों के बाद राज्य में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए नई रणनीति की जरूरत महसूस कर रहे हैं।
Trending Videos
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बिहार चुनाव के नतीजों को पार्टी और उसके सहयोगियों के लिए एक सबक बताया। उन्होंने कहा, ''जनता ने उन्हें बहुमत दिया है। ये हमारे लिए एक सबक है। मुझे लगता है कि भविष्य में हम कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए नई रणनीति तय करेंगे।''
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार चुनाव में महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए जाने वाली योजना से एनडीए के प्रदर्शन पर असर पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मुझे इसे देखने दीजिए। मुझे अभी इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिली है। मैं रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस पर बोल पाऊंगा।''
शिवकुमार का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ घंटों पहले ही कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बिहार में वोट चोरी किए जाने के आरोप लगाए थे। हालांकि, सिद्धारमैया ने माना कि बिहार में कांग्रेस-राजद की हार या एनडीए की निर्णायक जीत की वजह साफ नहीं है।
बिहार में महागठबंधन के खराब प्रदर्शन के सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा, ''हमें लोगों के जनादेश को मानना होगा। मुझे नहीं पता कि किस वजह से बिहार में हार हुई।'' बिहार चुनाव में कांग्रेस और राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने (एनडीए) यहां भी वोट चोरी की है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में एनडीए बहुमत से कई कोस आगे नजर आ रहा है। वहीं, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व वाला महागठबंधन महज 27 सीटों पर सिमटता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुए थे।