{"_id":"691723d0dc14d69aca05b714","slug":"bihar-election-results-2025-nitish-kumar-government-several-ministers-nda-winners-list-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार चुनाव: नीतीश सरकार के 21 मंत्रियों ने दर्ज की जीत, जानें लिस्ट में कौन से नेता शामिल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बिहार चुनाव: नीतीश सरकार के 21 मंत्रियों ने दर्ज की जीत, जानें लिस्ट में कौन से नेता शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Fri, 14 Nov 2025 06:18 PM IST
सार
बिहार की जाति आधारित राजनीति में मारवाड़ी चेहरे के तौर पर संजय सरावगी ने लगातार पांचवीं बार दरभंगा की सीट से 24,500 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की।
विज्ञापन
बिहार विधानसभा चुनाव में जीते नीतीश सरकार के कई मंत्री
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में एनडीए प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। एनडीए को मिली इस जीत में कम से कम 21 मंत्रियों ने जीत दर्ज की है। इनमें प्रेम कुमार, महेश्वर हजारी और संजय सरावगी और अन्य मंत्री शामिल हैं।
Trending Videos
नीतीश कुमार की सरकार में कृषि मंत्री रहे भाजपा नेता प्रेम कुमार ने गया शहर पर 1990 से लगातार जीत के अपने रिकॉर्ड को कायम रखा है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ को 26 हजार वोटों से शिकस्त दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तारापुर से पहली बार चुनाव लड़ रहे बिहार उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। राजद के प्रत्याशी अरुण कुमार पर सम्राट चौधरी ने 45 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना रखी है। वहीं, लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी 19 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।
जदयू नेता महेश्वर हजारी नीतीश सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री रहे हैं। हजारी ने कल्याणपुर की अपनी सुरक्षित सीट पर सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के प्रतिद्वंदी रंजीत कुमार राम को 38 हजार वोटों के अंतर से हराया है। उन्होंने लगातार चौथी बार इस सीट पर जीत दर्ज की है।
बिहार की जाति आधारित राजनीति में मारवाड़ी चेहरे के तौर पर संजय सरावगी ने लगातार पांचवीं बार दरभंगा की सीट से जीत दर्ज की। राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रहे भाजपा नेता सरावगी ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रत्याशी उमेश सहनी के खिलाफ 24,500 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने 2020 में वीआईपी के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने साहेबगंज सीट पर राजद के प्रत्याशी पृथ्वी नाथ राय को 13 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने भी जीत हासिल की है। वहीं, मोकामा सीट पर बाहुबली अनंत सिंह ने भी जीत दर्ज की है।
जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या से जुड़े मामले में जेल में बंद अनंत सिंह ने राजद की प्रत्याशी वीणा देवी को शिकस्त दी। वीणा देवी स्थानीय राजनीति में उनके पुराने प्रतिद्वंदी सूरज भान सिंह की पत्नी हैं। इस लिस्ट में चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी का नाम भी शामिल है।
राजू तिवारी ने 2015 में गोविंदगंज सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, 2015 में लोजपा ने एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस बार गोविंदगंज सीट पर उन्होंने जीत हासिल की है। उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी शशि भूषण को 32 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से शिकस्त दी।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद हालिया आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 30 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 61 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, जदयू 19 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 64 सीटों पर आगे चल रही है। लोजपा (रामविलास) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है और 17 सीटों पर बढ़त बना रखी है।
वहीं, महागठबंधन में राजद के खाते में पांच सीटें आई हैं और 20 पर पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। कांग्रेस एक सीट पर जीत हासिल कर पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एआईएमआईएम चार सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और एक पर बड़त बनाए हुए है।