11:02 PM, 11-Aug-2020
ठाणे: अस्पताल की मेडिकल शॉप में लगी आग, कोरोना मरीजों को किया शिफ्ट
ठाणे के दीया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की मेडिकल शॉप में मंगलवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। दमकल की एक गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। इस बीच एहतियातन अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती चार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है। ठाणे नगर निगम की ओर से यह जानकारी दी गई है।
हिमाचल: हाईकोर्ट ने कोविड रोगियों को दूसरे अस्पताल में भेजने के निर्देश दिए
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सिरमौर और सोलन से कोविड-19 रोगियों को शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में स्थानांतरित नहीं करने का निर्देश दिया है।
बंगलूरू: उपद्रवियों का कांग्रेस विधायक का घर पर हंगामा, तोड़फोड़
बंगलूरू में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर उनके भतीजे द्वारा कथित रूप से भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट डालने के बाद उपद्रवियों के पथराव और आगजनी करने की घटना सामने आई है। कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जानी चाहिए, लेकिन बर्बरता कोई हल नहीं है। अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
झारखंड में 591 नए मामले
झारखंड में मंगलवार को कोविड19 के 591 नए मामले सामने आए, जबकि 682 मरीज ठीक हुए और 3 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 19,469 हो गई है, जिसमें से 10,555 मरीज ठीक हुए हैं और 8,720 सक्रिय मामले हैं। अब तक कुल 194 लोगों की मौत हुई है। - राज्य स्वास्थ्य विभाग
बिहार: बाढ़ के कारण 24 लोगों की मौत
बिहार में बाढ़ के कारण 16 जिलों में 24 लोगों की मौत हो गई है। करीब 75,02,621 लोग प्रभावित हुए हैं। राहत कार्य के लिए राज्य/राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 33 टीमें तैनात की गई हैं। राज्य सरकार
मुंबई: फेक फॉलोअर्स रैकेट मामले में समन जारी
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने फेक फॉलोअर्स रैकेट केस में बयान दर्ज कराने के लिए क्यूकी डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक सागर गोखले को समन जारी किया है।
असम में पिछले 24 घंटे में 2669 नए मामले
असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2669 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 64,403 हो गई है। इनमें 20662 मामले सक्रिय हैं और अब तक 155 लोगों की मौत।
हमने बड़े सुरक्षित ढंग से विधानसभा को बुलाने का फैसला लिया
कोरोना को देखते हुए हमने बड़े सुरक्षित ढंग से विधानसभा को बुलाने का फैसला लिया है। दो विधायकों के बीच संपर्क न हो इसलिए 90 विधायकों की सीटों को कांच से सुरक्षित रखा है। सभी विधायकों का कोविड टेस्ट भी कराया जाएगा : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, चरणदास महंत (विधानसभा मानसून सत्र पर)
10:22 PM, 11-Aug-2020
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर से बाहर निकलीं।
10:13 PM, 11-Aug-2020
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के सात नए मामले
हिमाचल प्रदेश में आज 2374 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया। इनमें से सात लोग पॉजिटिव पाए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,497 है, जिनमें 1180 मामले सक्रिय हैं, 2273 ठीक हो चुके हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े रैकेट का खुलासा
भारत में मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। इसमें 1000 करोड़ से ज्यादा के हवाला ट्रांजैक्शन का पता चला है। इसके लिए 40 से अधिक खाते बनाए गए थे। शेल कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग हो रही थी। रैकेट में कई चीनी नागरिक, उनके भारतीय सहयोगी, बैंक कर्मचारी आदि शामिल थे। इस बात की जानकारी मंगलवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने दी।
09:33 PM, 11-Aug-2020
पश्चिम बंगाल में आज 2931 नए मामले, 49 की मौत
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना संक्रमण के 2931 नए मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 1640 हो गई है।
अहमदाबाद में कोरोना के 150 नए मामले, तीन की मौत
गुजरात के अहमदाबाद में आज कोरोना के 150 नए मामले सामने आए और तीन की मौत हो गई। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 28192 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 1640 हो गया है।
नागालैंड में कोरोना के 20 नए मामले
नागालैंड में कोरोना के 20 नए मामले के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3031 हो गई।
उत्तराखंड में आज कोरोना के 411 नए मामले
उत्तराखंड में आज कोरोना के 411 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 10,432 हो गई है। राज्य में 3,787 सक्रिय मामले हैं।
09:22 PM, 11-Aug-2020
राजस्थान में आज 1217 नए मामले, 12 की गई जान
राजस्थान में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 1217 नए मामले दर्ज किए गए और 12 लोगों की जान चली गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 54,887 हो गई है। इनमें 13,677 मामले सक्रिय हैं और 811 लोगों की मौत हो गई है।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में चल रही है कांग्रेस विधायक दल की बैठक
राजस्थानः कांग्रेस विधायक दल की बैठक जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में चल रही है।
09:17 PM, 11-Aug-2020
कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने चंडीगढ़ के डीजीपी को लिखा पत्र
कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने चंडीगढ़ के डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और डीजीपी पंजाब की होगी।
मुंबई में आज कोरोना के 917 नए मामले, 48 की मौत
मुंबई में आज कोरोना के 917 नए मामले सामने आए और 48 लोगों की मौत हो गई। अब तक शहर में कुल मामलों की संख्या 1,25,239 हो गई है, जिनमें 99,147 ठीक हो चुके हैं, 18905 मामले सक्रिय हैं और 6,890 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में 16 अगस्त से धार्मिक स्थल/पूजा स्थल खोले जाएंगे
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में 16 अगस्त से धार्मिक स्थल/ पूजा स्थल खोले जाएंगे। सभी आगंतुकों के लिए आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग अनिवार्य होगा। मूर्तियों या पवित्र पुस्तकों को छूने की अनुमति नहीं होगी : जम्मू और कश्मीर सरकार
08:48 PM, 11-Aug-2020
कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ने की आत्महत्या
हैदराबाद में एक निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे 60 वर्षीय व्यक्ति ने कथित रूप से इस बीमारी को लेकर डर के चलते मंगलवार को आत्महत्या कर ली।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करीमनगर जिले के निवासी व्यक्ति ने अस्पताल में अपने कमरे से लगे शौचालय में रात एक से दो बजे के बीच फंसा लगाकर जान दे दी।
08:46 PM, 11-Aug-2020
बड़े आकार के विमानों के इस्तेमाल पर रोक
डीजीसीए ने इस मानूसन के दौरान कोझिकोड हवाईअड्डे पर बड़े आकार के विमानों के इस्तेमाल पर रोक लगाई। एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे के बाद यह कदम उठाया गया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को अधिकारी ने दी। बता दें कि सात अगस्त को हुए कोढिकोड विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
08:39 PM, 11-Aug-2020
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 11088 नए मामले, 256 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 11088 नए मामले सामने आए और 256 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,35,601 हो गई है। इनमें 1,48,553 मामले सक्रिय हैं और 18306 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में रिकवरी रेट 68.79 फीसदी है।
08:25 PM, 11-Aug-2020
भूटान में भी आज से लॉकडाउन लागू
भारत के पड़ोसी मित्र देश भूटान में भी आखिरकार मंगलवार से लॉकडाउन लागू कर दिया गया। गौरतलब है कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी में पिछले चार महीने से अधिकांश देशों में लॉकडाउन चल रहा था। लेकिन भारत के पड़ोसी देश भूटान में इस कोरोना काल में अभी तक लॉक डाउन नहीं हुआ था। अब मंगलवार तड़के भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय से एक पत्र जारी कर पूरे भूटान में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई।
08:24 PM, 11-Aug-2020
पंजाब में आज कोरोना के 1002 नए मामले, 32 की मौत
पंजाब में आज कोरोना के 1002 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 25,889 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 636 हो गया है।
08:10 PM, 11-Aug-2020
पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!'
08:10 PM, 11-Aug-2020
मणिपुर में आज कोरोना 88 नए मामले
मणिपुर में आज कोरोना 88 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें सीएपीएफ के 13 कर्मी भी शामिल हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,941 हो गई है, जिसमें 889 केंद्रीय सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। रिकवरी रेट 54.68 फीसदी है : राज्य स्वास्थ्य विभाग
मध्य प्रदेश में कोरोना के 843 नए मामले, 18 की मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना के 843 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 40,734 हो गए हैं और अब तक 1033 लोगों की मौत हो चुकी है।
07:41 PM, 11-Aug-2020
कर्नाटक में आज कोरोना के कारण 86 लोगों की मौत
कर्नाटक में 10 अगस्त को 6257 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, आज 6473 लोग ठीक हुए और 86 लोगों की जान चली गई। इसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 1,88,611 है, जिनमें 1,05,599 लोग ठीक हो चुके हैं, 79606 मामले सक्रिय हैं और 3398 लोगों की मौत हो चुकी है।
07:34 PM, 11-Aug-2020
रूस के टीके को लेकर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, रूस ने जो टीका बनाया है अगर वह सफल होता है, तो हमें गंभीर रूप से देखना होगा कि यह सुरक्षित और प्रभावी है कि नहीं। भारत के पास बड़ी संख्या में वैक्सीन उत्पादन की क्षमता है।