{"_id":"69145a2bc56bd969e2082c42","slug":"bullet-train-in-india-pm-narendra-modi-on-ground-visit-planned-special-report-news-and-updates-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bullet Train: 2027 में बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, शिलान्यास के बाद पहली बार PM मोदी करेंगे ऑन-ग्राउंड दौरा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bullet Train: 2027 में बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, शिलान्यास के बाद पहली बार PM मोदी करेंगे ऑन-ग्राउंड दौरा
सार
सूत्रों का कहना है कि, पीएम सूरत हाई स्पीड रेलवे का निरीक्षण करेंगे। सूरत से बिलिमोरा के बीच वर्ष 2027 तक बुलेट ट्रेन की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक भी कर सकते है।
विज्ञापन
बुलेट ट्रेन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट काम तेज गति से चल रहा है। वर्ष 2027 में सूरत और बिलीमोरा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार ग्राउंड पर पहुंचकर प्रोजेक्ट का जायजा लेंगे। पीएम 15 नवंबर को सूरत के अत्रोली बन रहे हाई स्पीड बुलेट रेल स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। पीएम के निरीक्षण को लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन, रेलवे और स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुट गए हैं। प्रोजेक्ट के शिलान्यास के बाद पहली बार पीएम इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि, पीएम सूरत हाई स्पीड रेलवे का निरीक्षण करेंगे। सूरत से बिलिमोरा के बीच वर्ष 2027 तक बुलेट ट्रेन की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक भी कर सकते है। अंत्रोली बुलेट ट्रेन स्टेशन तीन स्तरों पर तैयार किया जा रहा है। इनमें भूतल, कॉनकोर्स लेवल और रेल लेवल शामिल है। भूतल पर पार्किंग, पिंक एंड ड्राप वे, सुरक्षा जांच, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं होगी। कॉनकोर्स स्तर पर प्रतीक्षा लाउंज, शौचालय, कियोस्क और टिकट काउंटर बनाए जा रहे है। जबकि उपर रेलवे लेवल प्लेटफार्म और ट्रेक होगा।
Trending Videos
सूत्रों का कहना है कि, पीएम सूरत हाई स्पीड रेलवे का निरीक्षण करेंगे। सूरत से बिलिमोरा के बीच वर्ष 2027 तक बुलेट ट्रेन की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक भी कर सकते है। अंत्रोली बुलेट ट्रेन स्टेशन तीन स्तरों पर तैयार किया जा रहा है। इनमें भूतल, कॉनकोर्स लेवल और रेल लेवल शामिल है। भूतल पर पार्किंग, पिंक एंड ड्राप वे, सुरक्षा जांच, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं होगी। कॉनकोर्स स्तर पर प्रतीक्षा लाउंज, शौचालय, कियोस्क और टिकट काउंटर बनाए जा रहे है। जबकि उपर रेलवे लेवल प्लेटफार्म और ट्रेक होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूरत-बारडोली रोड के पास अंत्रोली गांव में स्थित यह बुलेट ट्रेन का स्टेशन कई परिवहन के साधनों से भी जुड़ा है। इस प्रस्तावित बुलेट ट्रेन स्टेशन से प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन 280 मीटर, बीआरटीएस बस स्टॉप 330 मीटर, सूरत रेलवे स्टेशन 11 किलोमीटर, सूरत सिटी बस स्टैंड 10 किमी और चलथान रेलवे स्टेशन पांच किमी दूर स्थित है। पर्यावरण के दृष्टि से भी इस स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग मानकों पर तैयार किया जा रहा है। इस स्टेशन पर वर्षा जल संचयन,कम जल खपत वाले फिटिंग, स्काई लाइट्स और प्राकृतिक वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई है। स्टेशन के अग्रभाग और आंतरिक डिजाइन में सूरत के हीरा उद्योग की झलक देखने को मिलेगी।यह स्टेशन न सिर्फ शहर की पहचान बनेगा,बल्कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ हाई स्पीड रेल का नया अनुभव भी प्रदान करेगा।
अधिकारियों का कहना है कि,इस स्टेशन को यात्रियों की सुविधा,सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। स्टेशन का सिविल कार्य पूरा हो चुका है। जबकि फिनिशिंग, आर्किटेक्चर डेकोरेशन, लिफ्ट, एस्केलेटर और लाउंज जैसी सुविधाएं अंतिम चरण में चल रही है। स्टेशन पर हाई स्पीड ट्रैक का निर्माण भी पूरा हो चुका है।
2027 में सूरत से बिलिमोरा के बीच होगा ट्रायल रन
508 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-मुंबई हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का शिलान्यास 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने किया था। कोविड-19 के कारण इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरु होने में देरी हुई। फरवरी 2021 में इसके निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ी। पीएमओं लगातार इस प्रोजेक्ट की प्रगति की मॉनिटरिंग करता रहा है। पीएम मोदी पहली बार बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का जायजा लेने सूरत आएंगे। इस दौरान वे पूरे प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। इस प्रोजेक्ट का अधिकांश हिस्सा गुजरात में है, जबकि महाराष्ट्र में निर्माणाधीन है।
2027 में सूरत से बिलिमोरा के बीच होगा ट्रायल रन
508 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-मुंबई हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का शिलान्यास 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने किया था। कोविड-19 के कारण इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरु होने में देरी हुई। फरवरी 2021 में इसके निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ी। पीएमओं लगातार इस प्रोजेक्ट की प्रगति की मॉनिटरिंग करता रहा है। पीएम मोदी पहली बार बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का जायजा लेने सूरत आएंगे। इस दौरान वे पूरे प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। इस प्रोजेक्ट का अधिकांश हिस्सा गुजरात में है, जबकि महाराष्ट्र में निर्माणाधीन है।