सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Cabinet Meeting PM Modi takes tough stand Red Fort blast directs to expedite investigation

Delhi Blast: केंद्र सरकार ने की पुष्टि...दिल्ली धमाका 'आतंकी घटना', कैबिनेट ने इसको लेकर पास किया प्रस्ताव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 12 Nov 2025 08:28 PM IST
सार

Cabinet Passes Resolution On Delhi Blast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की कैबिनेट बैठक में लाल किले धमाके को आतंकी घटना माना है। कैबिनेट ने इसको लेकर प्रस्ताव भी पास कर दिया है। बैठक में जांच एजेंसियों को दोषियों की जल्द पहचान और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 

विज्ञापन
Cabinet Meeting PM Modi takes tough stand Red Fort blast directs to expedite investigation
बैठक में पीएम मोदी। - फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब- पीएम मोदी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की कैबिनेट बैठक में लाल किले के पास हुए धमाके को आतंकी घटना करार दिया गया। कैबिनेट ने इस पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और दो मिनट का मौन रखा।
Trending Videos


बैठक में सरकार ने कहा कि यह कृत्य देश की शांति और एकता पर हमला है। कैबिनेट ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया कि दोषियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। सरकार ने आतंकवाद पर अपनी जीरो टॉलरेंस नीति दोहराई।
विज्ञापन
विज्ञापन


आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार
मंत्रिमंडल ने इस आतंकी हमले को ‘कायराना और निंदनीय’ बताया और कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम रहेगा। सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और जांच में पूरी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।

वैश्विक समर्थन के लिए आभार
कैबिनेट ने दुनिया के कई देशों द्वारा व्यक्त एकजुटता और समर्थन के संदेशों की सराहना की। बैठक में कहा गया कि संकट की घड़ी में वैश्विक सहयोग भारत की दृढ़ता को और मजबूत करता है।

दोषियों को सख्त सजा की चेतावनी
सरकार ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया कि घटना में शामिल सभी आतंकियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में इन दो तारीखों पर धमाके की साजिश थी, घबराहट में ब्लास्ट से पहले छह घंटे कहां था उमर?

भूटान से लौटते ही एक्शन में पीएम
पीएम मोदी आज सुबह ही भूटान दौरे से वापस आए। इसके बाद वो एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने सभी घायलों से मुलाकात की। इसके बाद ही उन्होंने एक्स पर तस्वीरें पोस्ट कर कहा था कि दोषियों पर कड़ी कारर्वाई की जाएगी। शाम साढ़े पांच बजे के करीब पीएम ने सीसीएस की बैठक की। 



रॉ प्रमुख को सुरक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार
खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुख पराग जैन को सुरक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन ने एक जुलाई को दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख का कार्यभार संभाला था। रॉ, देश से बाहर काम करने वाली एजेंसी है।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बुधवार को जारी एक आदेश में कहा, सक्षम प्राधिकारी ने रॉ प्रमुख पराग जैन को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है। यह कार्यभार तत्काल प्रभाव से नियमित नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो लागू रहेगा।

हमले में 12 लोगों की मौत
10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किले के पास हुए इस कार धमाके ने राष्ट्रीय राजधानी को दहला दिया था। घटना रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जब एक चलती कार में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और इलाके में अफरातफरी मच गई। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए।

प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ी
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ कि विस्फोट में हाई-इंटेंसिटी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने घटना स्थल से कुछ संदिग्ध वस्तुएं और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए। पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई।

संदिग्धों की गतिविधियां और गिरफ्तारी
जांच एजेंसियों को पता चला कि धमाके से पहले संदिग्ध व्यक्ति उमर दिल्ली में कई जगहों पर गया था, जिसमें कश्मीरी गेट, जामा मस्जिद और सराय काले खां जैसे इलाके शामिल हैं। पुलिस ने उसकी गतिविधियों की लोकेशन ट्रैक कर कई जगह छापेमारी की। अब तक की पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की भूमिका के संकेत मिले हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed