Video: चेन्नई मेट्रो में बड़ी दिक्कत, सुबह-सुबह सुरंग में फंसी; यात्रियों को ट्रैक पर चलकर पहुंचना पड़ा स्टेशन
चेन्नई में ब्लू लाइन की मेट्रो अचानक सुरंग में रुक गई, जिससे यात्रियों को अंधेरी टनल में ट्रैक पर उतरकर 500 मीटर पैदल हाई कोर्ट स्टेशन तक जाना पड़ा। बिजली गुल होने से ट्रेन में लाइट और पंखे बंद थे। करीब 10 मिनट फंसे रहने के बाद घोषणा कर यात्रियों को खुद से बाहर निकालने को कहा गया।
विस्तार
चेन्नई मेट्रों से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां मंगलवार सुबह चेन्नई में लोगों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। ब्लू लाइन की एक मेट्रो ट्रेन अचानक सुरंग में ही रुक गई, जिससे यात्रियों को ट्रेन से उतरकर रेल ट्रैक पर 500 मीटर पैदल चलकर हाई कोर्ट मेट्रो स्टेशन तक जाना पड़ा।
जारी वीडियो में क्या दिखा?
बात अगर इस पूरे प्रकरण को लेकर जारी वीडियो की करें तो सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिखा कि यात्री हाथ का सहारा लेकर ट्रेन से बाहर निकलते हुए दिख रहे। इतना ही नहीं वीडियो में लोग मेट्रों से बाहर निकलकर लाइन बनाकर सुरंग के अंदर चलते हुए भी नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra Civic Polls Voting: निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू, भाजपा-शिवसेना के बीच दोस्ताना संघर्ष
VIDEO | A Chennai Metro train came to an abrupt halt likely due to power failure inside the tunnel between Central and High Court stations, leaving passengers stranded inside. More details are awaited.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/W5qHtKm8u8 — Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2025
बता दें कि ये पूरा मामला तब का है जब सुबह-सुबह सेंट्रल मेट्रो और हाई कोर्ट स्टेशन के बीच चल रही मेट्रो अचानक रुक गई। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इस घटना के बारे बताया कि बिजली चली गई थी, पंखे और लाइटें भी नहीं चल रहीं थीं। लगभग 10 मिनट तक लोग अंदर फंसे जैसा महसूस कर रहे थे। इसके बाद ट्रेन के अंदर घोषणा की गई कि सभी यात्रियों को ट्रैक पर उतरकर हाई कोर्ट स्टेशन तक पैदल जाना होगा, जो करीब 500 मीटर दूर था।
ये भी पढ़ें:- Supreme Court: बांग्लादेश निर्वासित गर्भवती महिला पर अदालत सख्त; केंद्र से कहा- वापस लेने पर विचार करेअब समझिए क्या थी परेशानी की वजह?
अभी तक की जानकारी के अनुसार, मामला पावर कट या किसी तकनीकी खराबी का था। हालांकि चेन्नई मेट्रो रेल ने बताया कि अब ब्लू लाइन की सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई है और अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी हैं। वहीं ग्रीन लाइन पर सेंट्रल मेट्रो से सेंट थॉमस माउंट तक भी सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। मेट्रो प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद है कहते हुए यात्रियों से माफी भी मांगी।