{"_id":"692ebbe7f1ab4cdbe00566ff","slug":"cm-himanta-biswa-sarma-on-tuesday-pledged-to-build-greater-assam-inclusive-of-all-communities-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Assam: मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने ग्रेटर असम बनाने का किया वादा, असम दिवस पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Assam: मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने ग्रेटर असम बनाने का किया वादा, असम दिवस पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 02 Dec 2025 03:44 PM IST
विज्ञापन
हिमंत बिस्व सरमा, सीएम, असम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को सभी समुदायों को शामिल करते हुए 'बोर असोम' या ग्रेटर असम बनाने का वादा किया। उन्होंने यह बात 'असोम दिवस' के अवसर पर कही है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक्स पर लिखा, इस दिन स्वर्गदेव चाओलुंग सुकाफा असम आए थे और हमारी जमीन और विरासत की नींव रखी थी। जैसा कि हम 'असोम दिवस' मना रहे हैं, हम उनके सोचे हुए बोर असोम को बनाना जारी रखने का वादा करते हैं। सरमा ने इस मौके पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, असम दिवस पर आपकी शुभकामनाओं के लिए आदरणीय अमित शाह जी का धन्यवाद। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने दुनिया भर में अहोम और असम की शानदार विरासत को बचाने और बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
ये भी पढ़ें: SIR: राज्यसभा में एसआईआर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार, रिजिजू बोले- ...लेकिन विपक्ष समयसीमा तय नहीं कर सकता
सरकार की खास कोशिशों से गुवाहाटी की एयर-क्वालिटी बेहतर हुई: हिमंत
वहीं राज्य की वायु गुणवत्ता को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार की खास कोशिशों से गुवाहाटी में वायु गुणवत्ता प्रबंधन में असली नतीजे मिले हैं। सरमा ने कहा कि राज्य ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वाहन उत्सर्जन नियंत्रण और विद्युत गतिशीलता को बढ़ावा देने में खास दखल देकर सफलता हासिल की है।
उन्होंने एक्स लिखा, वायु गुणवत्ता प्रबंधन में हमारी खास कोशिशों से आज गुवाहाटी आसानी से सांस ले रहा है, जिससे असली नतीजे मिल रहे हैं। हम राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मना रहे हैं। एक साफ-सुथरा, हरा-भरा गुवाहाटी बनाने की हमारी कोशिशों के बारे में जानें, जिसे आने वाली पीढ़ियां गर्व से अपना घर कहेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में पीएम का लेवल 2024-25 वित्तीय वर्ष में 119 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से घटकर 103 हो गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वायु सर्वे 2025 में असम की रैंक भी 38वें से सुधरकर 21वें स्थान पर आ गई है। सरमा ने कहा कि शहर में अब 256 ई-बसें और 100 सीएनजी बसें चल रही हैं। उन्होंने लोगों से पर्सनल गाड़ी का इस्तेमाल कम करने और ग्रीन पहल को सहायता करने की भी अपील की।
Trending Videos
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक्स पर लिखा, इस दिन स्वर्गदेव चाओलुंग सुकाफा असम आए थे और हमारी जमीन और विरासत की नींव रखी थी। जैसा कि हम 'असोम दिवस' मना रहे हैं, हम उनके सोचे हुए बोर असोम को बनाना जारी रखने का वादा करते हैं। सरमा ने इस मौके पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, असम दिवस पर आपकी शुभकामनाओं के लिए आदरणीय अमित शाह जी का धन्यवाद। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने दुनिया भर में अहोम और असम की शानदार विरासत को बचाने और बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
ये भी पढ़ें: SIR: राज्यसभा में एसआईआर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार, रिजिजू बोले- ...लेकिन विपक्ष समयसीमा तय नहीं कर सकता
सरकार की खास कोशिशों से गुवाहाटी की एयर-क्वालिटी बेहतर हुई: हिमंत
वहीं राज्य की वायु गुणवत्ता को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार की खास कोशिशों से गुवाहाटी में वायु गुणवत्ता प्रबंधन में असली नतीजे मिले हैं। सरमा ने कहा कि राज्य ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वाहन उत्सर्जन नियंत्रण और विद्युत गतिशीलता को बढ़ावा देने में खास दखल देकर सफलता हासिल की है।
उन्होंने एक्स लिखा, वायु गुणवत्ता प्रबंधन में हमारी खास कोशिशों से आज गुवाहाटी आसानी से सांस ले रहा है, जिससे असली नतीजे मिल रहे हैं। हम राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मना रहे हैं। एक साफ-सुथरा, हरा-भरा गुवाहाटी बनाने की हमारी कोशिशों के बारे में जानें, जिसे आने वाली पीढ़ियां गर्व से अपना घर कहेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में पीएम का लेवल 2024-25 वित्तीय वर्ष में 119 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से घटकर 103 हो गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वायु सर्वे 2025 में असम की रैंक भी 38वें से सुधरकर 21वें स्थान पर आ गई है। सरमा ने कहा कि शहर में अब 256 ई-बसें और 100 सीएनजी बसें चल रही हैं। उन्होंने लोगों से पर्सनल गाड़ी का इस्तेमाल कम करने और ग्रीन पहल को सहायता करने की भी अपील की।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन