{"_id":"6916c63110a057d0a608abbb","slug":"congress-pawan-khera-on-bihar-election-results-2025-says-contest-between-eci-gyanesh-kumar-and-people-of-bihar-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election Results 2025: 'मुकाबला जनता और ज्ञानेश कुमार के बीच', बिहार चुनाव नतीजों पर बोली कांग्रेस","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election Results 2025: 'मुकाबला जनता और ज्ञानेश कुमार के बीच', बिहार चुनाव नतीजों पर बोली कांग्रेस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Fri, 14 Nov 2025 11:33 AM IST
सार
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को आसानी से बहुमत मिलता नजर आ रहा है। रुझानों के बाद पटना में जदयू के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थक इकट्ठा हो गए हैं।
विज्ञापन
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
- फोटो : @INCIndia
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझान सामने आने के साथ ही आरोपों का शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि मुकाबला भारत के चुनाव आयोग और बिहार की जनता के बीच है और देखते हैं कि इसमें कौन जीतता है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक दलों की बात नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और बिहार की जनता के बीच सीधे मुकाबले की बात कर रहा हूं।
Trending Videos
पवन खेड़ा ने कहा, ''ये शुरुआती रुझान हैं और हम अभी कुछ इंतजार करेंगे। फिलहाल आए रुझान इशारा हैं कि ज्ञानेश कुमार बिहार की जनता पर भारी पड़ रहे हैं। मैं बिहार के लोगों को कम नहीं आंक सकता हूं। उन्होंने हिम्मत दिखाई है। एसआईआर के बावजूद हिम्मत दिखाई है। देखते हैं कि आने वाले कुछ घंटों में ज्ञानेश कुमार कितने असरदार साबित होंगे।''
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को आसानी से बहुमत मिलता नजर आ रहा है। कुछ ही देर में नतीजों की स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। रुझानों के बाद पटना में जदयू के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थक इकट्ठा हो गए हैं। रुझानों के मुताबिक एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार करके 185 सीटों पर बढ़त बना रखी है।
रुझानों के अनुसार इन 185 सीटों में से जदयू 76, भाजपा 83, एलजेपी (रामविलास) 22 और हम पार्टी 4 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा सांसद ने रुझानों में एनडीए के बहुमत का आंकड़ा पार करने और बढ़त बनाए रखने पर कहा कि नतीजों ने साबित कर दिया है कि टाइगर अभी जिंदा है, वह अब और भी बेहतर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि ये जीत बिहार की जनता की है। ये साफ है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा है। भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है और विकास की गति फिर बढ़ेगी।