कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एआईसीसी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी और कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अुसार सूत्रों ने बताया कि डिजिटल माध्यम से होने वाली इस बैठक में कांग्रेस नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियानों पर भी चर्चा करेंगे।
बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कोविड के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई जाएगी। यह बैठक जुलाई में संभावित संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई गई है। कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से सरकार पर लगातार हमले कर रही है।
इससे पहले रविवार को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था कि मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय को शपथ पत्र देकर कहा है कि केंद्र के पास कोरोना से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने के लिए पैसा नहीं है।' उन्होंने आरोप लगाया, 'मुआवजा देने को रुपये नहीं हैं, पर सेंट्रल विस्टा और प्रधानमंत्री के लिए भव्य महल बनवाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये हैं। पेट्रोल-डीजल की लूट से 2020-21 में इकट्ठा किए गए तीन लाख 89 हजार 662 करोड़ रुपये कहां गए?'
22 को एआईसीसी पैनल और सोनिया से मिल सकते हैं अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 22 जून को राज्य के मुद्दों को लेकर एआईसीसी के पैनल से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात को अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए समय रहते पार्टी में उठे विवादों के समाधान के लिए हल ढूंढने की कैप्टन की नई पहल माना जा रहा है। पैनल सदस्यों की ओर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपने के बाद उनके साथ यह पहली बैठक होगी। बता दें कि एआईसीसी के इस पैनल में मल्लिकार्जुन खड़गे, जेपी अग्रवाल और हरीश रावत शामिल हैं।
तीनों नेता अपनी रिपोर्ट जमा करने के बाद राहुल गांधी से दो बार मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एआईसीसी पैनल से मुलाकात करने के साथ सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं।
विस्तार
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एआईसीसी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी और कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अुसार सूत्रों ने बताया कि डिजिटल माध्यम से होने वाली इस बैठक में कांग्रेस नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियानों पर भी चर्चा करेंगे।
बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कोविड के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई जाएगी। यह बैठक जुलाई में संभावित संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई गई है। कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से सरकार पर लगातार हमले कर रही है।
इससे पहले रविवार को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था कि मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय को शपथ पत्र देकर कहा है कि केंद्र के पास कोरोना से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने के लिए पैसा नहीं है।' उन्होंने आरोप लगाया, 'मुआवजा देने को रुपये नहीं हैं, पर सेंट्रल विस्टा और प्रधानमंत्री के लिए भव्य महल बनवाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये हैं। पेट्रोल-डीजल की लूट से 2020-21 में इकट्ठा किए गए तीन लाख 89 हजार 662 करोड़ रुपये कहां गए?'
22 को एआईसीसी पैनल और सोनिया से मिल सकते हैं अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 22 जून को राज्य के मुद्दों को लेकर एआईसीसी के पैनल से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात को अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए समय रहते पार्टी में उठे विवादों के समाधान के लिए हल ढूंढने की कैप्टन की नई पहल माना जा रहा है। पैनल सदस्यों की ओर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपने के बाद उनके साथ यह पहली बैठक होगी। बता दें कि एआईसीसी के इस पैनल में मल्लिकार्जुन खड़गे, जेपी अग्रवाल और हरीश रावत शामिल हैं।
तीनों नेता अपनी रिपोर्ट जमा करने के बाद राहुल गांधी से दो बार मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एआईसीसी पैनल से मुलाकात करने के साथ सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं।