11:37 PM, 23-Jun-2020
झारखंड: 53 नए मामले और 51 मरीज ठीक हुए
राज्य में मंगलवार को कोरोना से संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 51 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,193 हो गई है। इनमें से 662 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,520 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब तक 11 मरीजों की मौत हुई है। -स्वास्थ्य विभाग, झारखंड
11:19 PM, 23-Jun-2020
ओडिशा के पुरी में कल दोपहर 2 बजे तक लॉकडाउन रहेगा
ओडिशा के पुरी में कल रात नौ बजे से लागू लॉकडाउन अभी भी लागू है और कल दोपहर 2 बजे तक बरकरार रहेगा। कोविड-19 महामारी के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा वार्षिक रथ समारोह आयोजित करने की अनुमति दिए जाने के बाद पुरी में आज रथयात्रा निकाली गई थी।
11:05 PM, 23-Jun-2020
उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक स्थिति खराब
- राजस्थान में 9 मौते और 395 नए पॉजिटिव मामले आज रिपोर्ट किए गए। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,627 हो गई है जिसमें से 3049 सक्रिय मामले और 365 मौतें शामिल हैं।
- उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 576 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 515 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज और 19 मौतें रिपोर्ट की गईं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6189 है, मौत का आंकड़ा बढ़कर 588 और अब तक डिस्चार्ज लोगों की संख्या बढ़कर 12,116 हो गई है।
- उत्तराखंड में आज 31 कोरोना पॉजिटिव केस, 1 की मौत, 61 ठीक/ रिकवर मामले दर्ज़ किए गए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 2535 हो गए हैं, जिनमें से 30 लोगों की मौत और 1602 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।
- पश्चिम बंगाल में कोरोना के 370 नए मामले दर्ज हुए और 11 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल मामले बढ़कर 14728 हो गए हैं. इसमें 9218 लोग स्वस्थ्य हुए हैं और 4930 सक्रिय मामले हैं, 580 लोगों की मौत भी हुई है.
10:17 PM, 23-Jun-2020
आईएनएस शिवाजी में 12 प्रशिक्षु नाविक कोरोना पॉजिटिव
आईएनएस शिवाजी, लोनावला में कुल 12 प्रशिक्षु नाविकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल संक्रमण एक क्वारंटीन ब्लॉक में ही मिला है तो इसके बाहर फैलने की संभावना ना के बराबर है, हालांकि सावधानी बरती जा रही है: पीआरओ डिफेंस, मुंबई
10:11 PM, 23-Jun-2020
मणिपुर में 24 घंटे में 23 नए मामले दर्ज
मणिपुर में 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले दर्ज किये गए हैं। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 921 हो गई है, इसमें 663 सक्रिय मामले हैं और 258 लोग स्वस्थ्य हुए हैं।
09:14 PM, 23-Jun-2020
पंजाब और जम्मू में सौ से अधिक मामले
- जम्मू-कश्मीर में आज 148 नए मामले और दो मौतों की पुष्टि। जम्मू में 20 और कश्मीर में 128 लोगों में संक्रमितों की पुष्टि हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में अब कुल मामले बढ़कर 6236 हुए, 87 की मौत।
- पंजाब में कोरोना के 162 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4397 हो गई है, अब तक 105 मौतें हुई हैं।
09:07 PM, 23-Jun-2020
आईटीबीपी में पिछले 24 घंटे में तीन नए मामले दर्ज
आईटीबीपी में पिछले 24 घंटे में तीन नए संक्रमितों की पुष्टि। अब इस संस्था में कुल 61 सक्रिय मामले हैं और 218 लोग ठीक हुए हैं।
08:51 PM, 23-Jun-2020
तमिलनाडु में आज कोरोना के 2516 नए मामले
- तमिलनाडु में आज कोरोना के 2516 नए मामले दर्ज, 1227 लोग स्वस्थ्य हुए और 39 मौतें हुई। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 64603 हुई, 863 की मौत।
- कर्नाटक में 322 नए मामले और 8 मौतें दर्ज हुई है, इसके साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9721 हुई। अब तक 6004 लोग स्वस्थ्य हुए हैं और 150 लोगों की मौत हुई है।
08:16 PM, 23-Jun-2020
मुंबई पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल का निधन
मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सूर्यकांत जाधव और प्रोटेक्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट के हेड कांस्टेबल प्रदीप काशिद का करोना वायरस की वजह से निधन: मुंबई पुलिस
08:02 PM, 23-Jun-2020
दिल्ली में एक दिन में 3947 मामले
दिल्ली में मंगलवार को एक दिन में कोरोना के 3947 मामले दर्ज किए गए हैं और 68 मौतों की पुष्टि हुई है। अब यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 66602 हो गए हैं, जिसमें 24988 सक्रिय मामले और 2301 मौतें शामिल हैं।
07:45 PM, 23-Jun-2020
चीन में 29 नए मामलों की पुष्टि
चीन में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी बीजिंग में संक्रमण के 13 मामलों की पुष्टि हुई है और यहां पर 249 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है।
07:38 PM, 23-Jun-2020
केरल में 141 नए मामले, 60 ठीक हुए
केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने बताया कि राज्य में आज 141 नए मामले और एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है और 60 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। अब यहां कुल मामलों की संख्या 3451 हो गई है जिसमें 1620 सक्रिय मामले हैं।
07:33 PM, 23-Jun-2020
6 महीनों में भारत सहित दक्षिण एशिया में 12 करोड़ बच्चे हो सकते हैं गरीब
यूनिसेफ ने कहा है कि कोरोना संकट के कारण अगले 6 महीनों के भीतर भारत सहित दक्षिण एशिया में अनुमानित 12 करोड़ बच्चे गरीबी का सामना कर सकते हैं।
07:25 PM, 23-Jun-2020
मुंबई के धारावी में पांच नए मामले
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के पांच नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामले 2189 हो गए हैं।
06:59 PM, 23-Jun-2020
पाकिस्तान के सात और क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव
पाकिस्तान के सात और क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पीसीबी ने फखर जमान, इमरान खान, काशिफ भाटी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज़ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। इससे पहले सोमवार को पाक के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।