पंजाब के चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को दिल्ली के 250 बेहतरीन स्कूलों की लिस्ट जारी करते हुए पंजाब सरकार को चुनौती दी कि वह भी अपने 250 सबसे अच्छे स्कूलों की लिस्ट जारी करें जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। सिसोदिया के द्वारा दिल्ली के स्कूलों की लिस्ट जारी होने के 24 घंटे बाद भी पंजाब सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया न आने को आम आदमी पार्टी ने अपनी जीत बताया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है। हमने पूरे देश में शिक्षा का एक आदर्श मॉडल स्थापित किया है और कांग्रेस की पंजाब सरकार से मांग की थी कि वह भी अपने सबसे बेहतर स्कूलों की लिस्ट जनता में जारी करे। कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा इस चुनौती को स्वीकार किये जाने के बाद भी अब तक इस मांग को पूरा नहीं किया है जो यह साबित करता है कि उसके पास शिक्षा के क्षेत्र में दिखाने के लिए कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को इसी से समझ लेना चाहिए कि उसे बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था देने में कौन सक्षम है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है, लोग हमारे शिक्षा मॉडल को अपना कर अपने यहां बेहतर शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार बनने के बाद वहां भी इसी तरह की शिक्षा दी जाएगी।
विस्तार
पंजाब के चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को दिल्ली के 250 बेहतरीन स्कूलों की लिस्ट जारी करते हुए पंजाब सरकार को चुनौती दी कि वह भी अपने 250 सबसे अच्छे स्कूलों की लिस्ट जारी करें जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। सिसोदिया के द्वारा दिल्ली के स्कूलों की लिस्ट जारी होने के 24 घंटे बाद भी पंजाब सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया न आने को आम आदमी पार्टी ने अपनी जीत बताया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है। हमने पूरे देश में शिक्षा का एक आदर्श मॉडल स्थापित किया है और कांग्रेस की पंजाब सरकार से मांग की थी कि वह भी अपने सबसे बेहतर स्कूलों की लिस्ट जनता में जारी करे। कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा इस चुनौती को स्वीकार किये जाने के बाद भी अब तक इस मांग को पूरा नहीं किया है जो यह साबित करता है कि उसके पास शिक्षा के क्षेत्र में दिखाने के लिए कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को इसी से समझ लेना चाहिए कि उसे बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था देने में कौन सक्षम है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है, लोग हमारे शिक्षा मॉडल को अपना कर अपने यहां बेहतर शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार बनने के बाद वहां भी इसी तरह की शिक्षा दी जाएगी।