सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Delhi blast probe NIA team likely to visit Faridabad s Al-Falah Medical College Jaish Module

Delhi Blast: अल-फलाह मेडिकल कॉलेज बना अहम कड़ी, दिल्ली विस्फोट की जांच के लिए NIA कर सकती है दौरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Wed, 12 Nov 2025 05:58 PM IST
सार

भगोड़े उमर ने एजेंसियों की लगातार कार्रवाई के बाद हताशा और घबराहट में लाल किले के पास विस्फोट कर दिया। धमाके में उमर की मौत हो गई।

विज्ञापन
Delhi blast probe NIA team likely to visit Faridabad s Al-Falah Medical College Jaish Module
फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए जा सकती है एनआईए - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए दिल्ली कार विस्फोट मामले की जांच के लिए फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज का दौरा करने की संभावना है। दिल्ली धमाके में जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल शामिल है। सुरक्षा एजेंसियों ने 8 नवंबर, 2025 को छापेमारी के दौरान अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से ही हथियार और विस्फोटक बरामद किए थे। इसके बाद से ही ये मेडिकल कॉलेज जांच में एक अहम कड़ी के तौर पर सामने आया है।

Trending Videos


जांच के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में ही काम करता था। जैश के मॉड्यूल से जुड़ा एक और गिरफ्तार सदस्य डॉक्टर उमर भी इसी संस्थान में काम करता था। जैश के नेटवर्क पर जब जांच एजेंसियों ने कार्रवाई तेज की तो वह गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भगोड़े उमर ने एजेंसियों की लगातार कार्रवाई के बाद हताशा और घबराहट में लाल किले के पास विस्फोट कर दिया। धमाके में उमर की मौत हो गई। जैश मॉड्यूल का डॉक्टर उमर ही गाड़ी चला रहा था और सीसीटीवी फुटेज में इसकी पुष्टि हुई है। एनआईए इन दोनों डॉक्टरों के बारे में गहन जांच कर रही है, जो जैश मॉड्यूल के मुख्य सदस्य थे।

एनआईए ने दिल्ली कार विस्फोट की जांच के लिए एक गहन जांच दल बनाया है। यह एक आतंकी हमला था, जिसे जैश मॉड्यूल ने भारतीय एजेंसियों की कार्रवाई के बाद अंजाम दिया। ये जांच दल एसपी और अन्य उच्च रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में काम करेगा। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से विस्फोट में आतंकी एंगल को ध्यान में रखते हुए एनआईए को मामले की जांच देने के बाद ये फैसला किया गया है। एनआईए ने इस मामले में तुरंत मामला दर्ज करते हुए इसके पीछे के नेटवर्क और जिम्मेदार लोगों की धरपकड़ के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने अन्य केंद्रीय और राज्य की सुरक्षा इकाइयों के साथ मिलकर जांच कर रही है।

एनआईए की टीम इस विस्फोट को जानबूझकर किया गया था या दुर्घटनावश हुआ था, के पहलुओं पर भी जांच करेगी। हालांकि यह पहले ही साफ हो चुका है कि ये विस्फोट उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसमें एजेंसियों ने फरीदाबाद से विस्फोटक बरामद किया और आतंकी मॉड्यूल के तार जोड़े। एजेंसियों ने ये भी साफ किया कि लाल किले के पास हुआ ब्लास्ट श्रीनगर में कुछ आपत्तिजनक पोस्टर के मामले से जुड़ा है। इस पर नौगाम पुलिस स्टेशन में 19 अक्तूबर, 2025 को एफआईआर दर्ज की गई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed