दिल्ली के एक वरिष्ठ और जानेमाने डॉक्टर ने अकेले कोरोना का टीका लगवा लिया, तो पत्नी ने उनकी फोन पर ही क्लास लगा दी। मजेदार बात यह है कि जिस दौरान डॉक्टर साहब को पत्नी डांट रही थीं, उस दौरान वह लाइव थे और उनकी बातचीत भी रिकॉर्ड हो गई। अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो फेमस कार्डियोलॉजिस्ट एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पद्म श्री से सम्मानित डॉक्टर केके अग्रवाल का है। वीडियो वायरल होने के बाद के के अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि हंसी सेहत के लिए सबसे बेहतर दवाई है, लेकिन कोवडि वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अकेले कोविड वैक्सीन लगवाने पर पत्नी के खफा होने का वीडियो वायरल होने के बाद से पद्मश्री से सम्मानित डॉ. के के अग्रवाल काफी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर अग्रवाल कार में बैठे हैं और इस दौरान वह किसी लाइव सेशन में हैं। इसी दौरान उनकी पत्नी का फोन आ जाता है, जो पूछती हैं कि क्या आप वैक्सीन लगवाने गए थे? डॉक्टर साहब कहते हैं कि वह पता करने गए थे, तो कहा गया कि अभी खाली है लगवा लो, तो लगवा लिया।
इतना सुनते हीउनकी श्रीमती जी भड़क जाती हैं और पूछती हैं कि वह उन्हें क्यों नहीं साथ ले गए? इसके जवाब में बार-बार डॉक्टर साहब बताते हैं कि सोमवार को उन्हें भी टीका लग जाएगा। वह तो सिर्फ पता करने गए थे, लेकिन उन्हें टीका लगा दिया गया। बाकी सब लोगों को सोमवार को लग जाएगा। वीडियो में सुना जा सकता है कि उनकी पत्नी कह रही हैं, ''बहुत अजीब हो तुम, हमें साथ नहीं ले जा सकते थे? तुम मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले गए?''
तुम्हारी ऐसी तैसी करती हूं...
डॉक्टर केके अग्रवाल पत्नी को समझाने के लिए बार बार यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि मैं तो बस पता करने गया था उन्होंने कहा कि अभी लगवा लो। इस पर उनकी पत्नी कहती हैं, ''बहाने मत बनाओ। मुझ से झूठ मत बोलो।'' तभी डॉक्टर को ध्यान आता है कि वह लाइव हैं, तो वे पत्नी से कहते हैं, ''मैं लाइव हूं अभी, बाद में बात करता हूं।'' इससे उनकी पत्नी का गुस्सा और भी बढ़ जाता है और फोन काटे जाने से पहले वह कहती हैं, ''मैं अभी लाइव आ के तुम्हारी ऐसी की तैसी करती हूं।'' इस एक मिनट के वीडियो में डॉक्टर साहब अपनी पत्नी को समझाने में नाकाम रहे, तो फोन ही काट दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर केके अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है। डॉ. केके अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, '' मेरा जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, मुझे खुशी है कि उससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सकी है। इस मुश्किल घड़ी में हंसी ही सबसे बेहतर दवाई है। आपको मेरी वजह से जो खुशी हुई है, वो कुछ नहीं बस मेरी पत्नी की मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता है। ऐसे में मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आपको जब भी मौका मिलें, वैक्सीन जरूर लगवाएं।''
लोग सोशल मीडिया पर केके अग्रवाल और उनकी पत्नी के बीच हुई बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए फनी कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर तरुण शुक्ला ने लिखा, ''डॉक्टर केके अग्रवाल ने पत्नी के बिना वैक्सीन लगवा लिया। नोट कर लें: टीवी पर लाइव हों, तो कभी फोन ना उठाएं।''
दिल्ली के एक वरिष्ठ और जानेमाने डॉक्टर ने अकेले कोरोना का टीका लगवा लिया, तो पत्नी ने उनकी फोन पर ही क्लास लगा दी। मजेदार बात यह है कि जिस दौरान डॉक्टर साहब को पत्नी डांट रही थीं, उस दौरान वह लाइव थे और उनकी बातचीत भी रिकॉर्ड हो गई। अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो फेमस कार्डियोलॉजिस्ट एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पद्म श्री से सम्मानित डॉक्टर केके अग्रवाल का है। वीडियो वायरल होने के बाद के के अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि हंसी सेहत के लिए सबसे बेहतर दवाई है, लेकिन कोवडि वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अकेले कोविड वैक्सीन लगवाने पर पत्नी के खफा होने का वीडियो वायरल होने के बाद से पद्मश्री से सम्मानित डॉ. के के अग्रवाल काफी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर अग्रवाल कार में बैठे हैं और इस दौरान वह किसी लाइव सेशन में हैं। इसी दौरान उनकी पत्नी का फोन आ जाता है, जो पूछती हैं कि क्या आप वैक्सीन लगवाने गए थे? डॉक्टर साहब कहते हैं कि वह पता करने गए थे, तो कहा गया कि अभी खाली है लगवा लो, तो लगवा लिया।