{"_id":"5959248c4f1c1b3b168b481a","slug":"gst-to-boost-india-gdp-growth-credit-rating-moody-s","type":"story","status":"publish","title_hn":"मूडीज ने की GST की तारीफ, कहा- बढ़ेगी जीडीपी","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
मूडीज ने की GST की तारीफ, कहा- बढ़ेगी जीडीपी
amarujala.com- presented by: संदीप भट्ट
Updated Sun, 02 Jul 2017 10:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि जीएसटी से भारत की जीडीपी और कर राजस्व में इजाफा होगा। रेटिंग एजेंसी की इनवेस्टर सर्विसेज ने कहा है कि जीएसटी देश में कारोबार करना आसान बनाएगा और पूरे देश के बाजार को एक कर देगा। इससे भारत विदेशी निवेशकों के लिए और आकर्षक बाजार के रूप में उभर कर सामने आएगा।
मूडीज के वाइस प्रेसिडेंट (सोवरेन रिस्क ग्रुप) विलियम फोस्टर ने कहा कि मध्यावधि के दौरान जीएसटी से उत्पादन में इजाफे और जीडीपी में ग्रोथ की उम्मीद है। यह सरकार के लिए राजस्व बढ़ाने का भी बड़ा जरिया साबित होगा क्योंकि टैक्स देने वालों की तादाद बढ़ेगी।
Trending Videos
मूडीज के वाइस प्रेसिडेंट (सोवरेन रिस्क ग्रुप) विलियम फोस्टर ने कहा कि मध्यावधि के दौरान जीएसटी से उत्पादन में इजाफे और जीडीपी में ग्रोथ की उम्मीद है। यह सरकार के लिए राजस्व बढ़ाने का भी बड़ा जरिया साबित होगा क्योंकि टैक्स देने वालों की तादाद बढ़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन