{"_id":"691454051d80afe4fb0cfe92","slug":"gujarat-few-workers-killed-injured-in-boiler-explosion-subsequent-fire-at-pharmaceutical-factory-in-bharuch-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: गुजरात के भरूच में हादसा, दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत; करीब 20 कर्मी जख्मी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: गुजरात के भरूच में हादसा, दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत; करीब 20 कर्मी जख्मी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरूच
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 12 Nov 2025 03:02 PM IST
सार
Boiler Explosion In Pharmaceutical Factory: गुजरात के भरूच जिले में बुधवार तड़के एक दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम दो श्रमिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के भरूच जिले में एक दवा फैक्टरी में बॉयलर फटने और उसके बाद आग लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 20 कर्मियों के घायल होने की सूचना है। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सायखा जीआईडीसी इलाके में स्थित फैक्ट्री में तड़के करीब 2.30 बजे हुई। भरूच के जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने कहा, 'फैक्ट्री के अंदर एक शक्तिशाली बॉयलर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई।' उन्होंने बताया कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें - Delhi Blast: जांच एजेंसियों का फंदा कसने के बाद उमर ले गया कई जानें, मॉड्यूल तबाह होने की आखिरी कड़ी था डॉक्टर
धमाके के बाद ढह गई फैक्टरी की इमारत
उन्होंने कहा, 'विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्टरी की पूरी इमारत ढह गई। ज्यादातर मजदूर किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन दो फंस गए और उनकी मौत हो गई। आग बुझने के बाद उनके शव मलबे से बरामद किए गए। इस घटना में लगभग 20 मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं।'
हादसे के बाद घटनास्थल की जांच जारी
जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने बताया कि दमकल विभाग, पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें घटनास्थल की गहन जांच कर रही हैं क्योंकि कुछ मजदूरों ने दावा किया है कि विस्फोट के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया है और संभवतः इमारत के अंदर फंस गया है।
यह भी पढ़ें - Supreme Court: क्या अग्रिम जमानत के लिए सत्र अदालत जाना अनिवार्य होना चाहिए? सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
फैक्टरी के लाइसेंस और अनुमति की जांच जारी
जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना के अनुसार, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशक (डीआईएसएच) के अधिकारी भी घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि फैक्टरी के पास सभी आवश्यक लाइसेंस और अनुमतियां थीं या नहीं।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Delhi Blast: जांच एजेंसियों का फंदा कसने के बाद उमर ले गया कई जानें, मॉड्यूल तबाह होने की आखिरी कड़ी था डॉक्टर
विज्ञापन
विज्ञापन
धमाके के बाद ढह गई फैक्टरी की इमारत
उन्होंने कहा, 'विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्टरी की पूरी इमारत ढह गई। ज्यादातर मजदूर किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन दो फंस गए और उनकी मौत हो गई। आग बुझने के बाद उनके शव मलबे से बरामद किए गए। इस घटना में लगभग 20 मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं।'
हादसे के बाद घटनास्थल की जांच जारी
जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने बताया कि दमकल विभाग, पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें घटनास्थल की गहन जांच कर रही हैं क्योंकि कुछ मजदूरों ने दावा किया है कि विस्फोट के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया है और संभवतः इमारत के अंदर फंस गया है।
यह भी पढ़ें - Supreme Court: क्या अग्रिम जमानत के लिए सत्र अदालत जाना अनिवार्य होना चाहिए? सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
फैक्टरी के लाइसेंस और अनुमति की जांच जारी
जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना के अनुसार, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशक (डीआईएसएच) के अधिकारी भी घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि फैक्टरी के पास सभी आवश्यक लाइसेंस और अनुमतियां थीं या नहीं।