2019 लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हो गया। अब नतीजों का इंतजार है, जोकि 23 मई को आएंगे। रविवार को सातवें चरण का मतदान संपन्न होते ही विभिन्न चैनल और एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए। एनडीए को बहुमत वाले एग्जिट पोल्स को विपक्ष मानने से इंकार कर रहा है। इधर, सरकार बनाने को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति तय करने में लगी है। आज दिनभर की राजनीतिक हलचल की हर अहम जानकारी यहां पढ़ें।
-मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ: भाजपा पहले दिन से ही ऐसा प्रयास कर रही है। मैंने पांच महीने में चार बार बहुमत साबित किया है। वे फिर ऐसा करना चाहते हैं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है।
-आंध्र प्रदेश के सीएम और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे।
— ANI (@ANI) May 20, 2019
-सात चरणों में संपन्न हुए चुनाव के नतीजों से पहले सोनिया गांधी ने 23 मई को दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। एग्जिट पोल में निगेटिव रिपोर्ट के बावजूद विपक्ष को पूरा भरोसा है कि उन्हें इस लोकसभा चुनाव में मौका मिल सकता है। वहीं, दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी अपने मिशन में लगे हैं और पिछले तीन दिनों से लगातार अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकातें कर रहे हैं। इधर बहुजन समाज पार्टी ने स्पष्ट किया है कि बसपा प्रमुख मायावती सोमवार को लखनऊ में ही रहेंगीं और सोनिया गांधी से दिल्ली में उनके मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है।
-चुनाव खत्म होते ही राजनीतिक दलों ने सरकार बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। खासकर भाजपा एग्जिट पोल से खासी उत्साहित है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनडीए के सभी राजनीतिक दल दिल्ली में 21 मई, मंगलवार को एक बैठक कर सकते हैं। नई सरकार बनाने को लेकर एनडीए के नेता चर्चा करेंगे। हालांकि इस बैठक की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी नागपुर स्थित संघ मुख्यालय पहुंचेंगे जहां वह विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा करेंगे। लोकसभा चुनाव के 23 मई को आने वाले नतीजों से पहले हो रही इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
-23 मई के नतीजों का इंतजार अभी बाकी है लेकिन लगभग सभी एग्जिट पोल (Exit Polls 2019) कह रहे हैं कि एनडीए आसानी के साथ सरकार बनाने जा रही है। यूपीए को 2014 के मुकाबले भले थोड़ा फायदा पहुंचता दिख रहा हो लेकिन बहुमत के आंकड़े से वो बहुत-बहुत दूर है। 2014 के एग्जिट पोल में सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले न्यूज 24-चाणक्य के पोल में एनडीए को पहले से भी कहीं ज्यादा यानी 350 सीटें मिलने जा रही हैं। वहीं यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटें दिखाई गई हैं।
सभी एजेंसियों के सर्वे और एग्जिट पोल जानने के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
-सातवें चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया। रविवार की शाम छह बजे तक का आंकड़ा देखें तो 60.21 फीसदी वोटिंग हुई। बिहार मे 49.92 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 66.18 फीसदी वोटिंग हुई। मध्यप्रदेश में 69.38%, पंजाब में 58.81%, उत्तर प्रदेश में 54.37%, पश्चिम बंगाल में 73.05%, झारंखड में 70.5 फीसदी और चंडीगढ़ में 63.57 फीसदी मतदान हुआ।
2019 लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हो गया। अब नतीजों का इंतजार है, जोकि 23 मई को आएंगे। रविवार को सातवें चरण का मतदान संपन्न होते ही विभिन्न चैनल और एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए। एनडीए को बहुमत वाले एग्जिट पोल्स को विपक्ष मानने से इंकार कर रहा है। इधर, सरकार बनाने को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति तय करने में लगी है। आज दिनभर की राजनीतिक हलचल की हर अहम जानकारी यहां पढ़ें।
-मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ: भाजपा पहले दिन से ही ऐसा प्रयास कर रही है। मैंने पांच महीने में चार बार बहुमत साबित किया है। वे फिर ऐसा करना चाहते हैं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है।
West Bengal: Andhra Pradesh CM & TDP leader N Chandrababu Naidu arrives in Kolkata to meet CM & TMC leader Mamata Banerjee. pic.twitter.com/6BflCZqZ94
— ANI (@ANI) May 20, 2019
Rakesh Singh, BJP: Their govt(MP)won't go on. Theirs is minority govt standing on crutches. It'll collapse due to its internal conflicts. But today we're focussing on elections results&forming govt at centre. Today we aren't discussing whose govt will be or won't be there in MP. pic.twitter.com/jQgNSHFIft
— ANI (@ANI) May 20, 2019
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan: We are going to win big. Sabarimala issue didn't affect polls in Kerala. All of us know who created troubles there. pic.twitter.com/24dTbS9WLa
— ANI (@ANI) May 20, 2019
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav reaches BSP Chief Mayawati's residence in Lucknow. (File pic) pic.twitter.com/tSjhNEsVAf
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2019
Ram Madhav, BJP: Mahagathbandhan had failed even before election began, many parties tried to create a mahagathbandhan but failed to do so in even a single state. Post polling, they tried again but what couldn't happen before the poll, I don't think will happen after the poll. pic.twitter.com/q2e1HXVbYh
— ANI (@ANI) May 20, 2019
Uttar Pradesh Governor Ram Naik accepts CM Yogi Adityanath's request & dismisses Suheldev Bhartiya Samaj Party chief OM Prakash Rajbhar from the post of Minister for Backward Class Welfare & 'Divyangjan' Empowerment in UP cabinet with immediate effect https://t.co/hNOdyPWzXf
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2019
OP Rajbhar:We welcome his decision. CM has taken a very good decision. He formed Social Justice Committee&threw its report in a dustbin,he didn't have spare time to implement it.I request him to implement Social Justice Committee's report as quickly as he took this decision today pic.twitter.com/SHYyg9fS4Y
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2019
HD Kumaraswamy: Whom are you (media) trying to help by misusing our name. I'm thinking of bringing in a law. What have you thought of us politicians? You think we're jobless? Do we look like cartoon characters to you? Who gave you authority to show everything humorously? (19 May) pic.twitter.com/NPFl2jfwKu
— ANI (@ANI) May 20, 2019
-सात चरणों में संपन्न हुए चुनाव के नतीजों से पहले सोनिया गांधी ने 23 मई को दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। एग्जिट पोल में निगेटिव रिपोर्ट के बावजूद विपक्ष को पूरा भरोसा है कि उन्हें इस लोकसभा चुनाव में मौका मिल सकता है। वहीं, दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी अपने मिशन में लगे हैं और पिछले तीन दिनों से लगातार अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकातें कर रहे हैं। इधर बहुजन समाज पार्टी ने स्पष्ट किया है कि बसपा प्रमुख मायावती सोमवार को लखनऊ में ही रहेंगीं और सोनिया गांधी से दिल्ली में उनके मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है।
-चुनाव खत्म होते ही राजनीतिक दलों ने सरकार बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। खासकर भाजपा एग्जिट पोल से खासी उत्साहित है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनडीए के सभी राजनीतिक दल दिल्ली में 21 मई, मंगलवार को एक बैठक कर सकते हैं। नई सरकार बनाने को लेकर एनडीए के नेता चर्चा करेंगे। हालांकि इस बैठक की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी नागपुर स्थित संघ मुख्यालय पहुंचेंगे जहां वह विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा करेंगे। लोकसभा चुनाव के 23 मई को आने वाले नतीजों से पहले हो रही इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
-23 मई के नतीजों का इंतजार अभी बाकी है लेकिन लगभग सभी एग्जिट पोल (Exit Polls 2019) कह रहे हैं कि एनडीए आसानी के साथ सरकार बनाने जा रही है। यूपीए को 2014 के मुकाबले भले थोड़ा फायदा पहुंचता दिख रहा हो लेकिन बहुमत के आंकड़े से वो बहुत-बहुत दूर है। 2014 के एग्जिट पोल में सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले न्यूज 24-चाणक्य के पोल में एनडीए को पहले से भी कहीं ज्यादा यानी 350 सीटें मिलने जा रही हैं। वहीं यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटें दिखाई गई हैं।
सभी एजेंसियों के सर्वे और एग्जिट पोल जानने के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
-सातवें चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया। रविवार की शाम छह बजे तक का आंकड़ा देखें तो 60.21 फीसदी वोटिंग हुई। बिहार मे 49.92 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 66.18 फीसदी वोटिंग हुई। मध्यप्रदेश में 69.38%, पंजाब में 58.81%, उत्तर प्रदेश में 54.37%, पश्चिम बंगाल में 73.05%, झारंखड में 70.5 फीसदी और चंडीगढ़ में 63.57 फीसदी मतदान हुआ।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...