मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच देश की आर्थिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 20,318 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान पांच लोगों की संक्रमण की वजह से जान भी गई। यहां फिलहाल 1,06,037 मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां अब तक अस्पतालों में 21.4 फीसदी बेड पर मरीज भर्ती हैं।
इस बीच महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41,434 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 9,671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। यहां फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,73,238 है। कोरोना के नए वैरिएंट की बात करें तो महाराष्ट्र में आज ओमिक्रॉन के 133 नए मामले आए हैं। राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 1009 मामले दर्ज़ किए गए हैं।
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने 10 जनवरी से रात का कर्फ्यू (सुबह 11 बजे से 5 बजे) लागू करने का फैसला किया है। पांच या अधिक लोग एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकते और न ही समूहों में लोगों की आवाजाही हो सकेगी। स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे।
राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, बाल काटने वाले सैलून और मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। लगभग सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। इसके अलावा होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, सभागार 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ रात 10 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे। भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति होगी।
विस्तार
मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच देश की आर्थिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 20,318 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान पांच लोगों की संक्रमण की वजह से जान भी गई। यहां फिलहाल 1,06,037 मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां अब तक अस्पतालों में 21.4 फीसदी बेड पर मरीज भर्ती हैं।
इस बीच महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41,434 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 9,671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। यहां फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,73,238 है। कोरोना के नए वैरिएंट की बात करें तो महाराष्ट्र में आज ओमिक्रॉन के 133 नए मामले आए हैं। राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 1009 मामले दर्ज़ किए गए हैं।
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने 10 जनवरी से रात का कर्फ्यू (सुबह 11 बजे से 5 बजे) लागू करने का फैसला किया है। पांच या अधिक लोग एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकते और न ही समूहों में लोगों की आवाजाही हो सकेगी। स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे।
राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, बाल काटने वाले सैलून और मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। लगभग सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। इसके अलावा होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, सभागार 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ रात 10 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे। भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति होगी।