{"_id":"6914b43c52e97d53b206262c","slug":"maharashtra-groom-stabbed-on-stage-wedding-celebration-drone-chased-accused-nearly-two-kilometers-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: शादी का जश्न, स्टेज पर दूल्हा फिर चाकू से वार... लगभग दो किलोमीटर तक ड्रोन ने आरोपी का किया पीछा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: शादी का जश्न, स्टेज पर दूल्हा फिर चाकू से वार... लगभग दो किलोमीटर तक ड्रोन ने आरोपी का किया पीछा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:52 PM IST
सार
अमरावती में शादी के दौरान दूल्हे पर उसके पुराने परिचित ने चाकू से हमला कर दिया। बदनेरा रोड स्थित साहिल लॉन में हुई इस वारदात में दूल्हे को जांघ और पीठ पर चोटें आईं। हमला शादी में लगे ड्रोन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। करीब दो किलोमीटर तक ड्रोन ने आरोपी की बाइक का पीछा किया।
विज्ञापन
ड्रोन कैमरे ने आरोपी का किया पीछा
- फोटो : एक्स (वीडियो ग्रैब)
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के अमरावती के बदनेरा इलाके में शादी के जश्न चल रहा था। दूल्हा स्टेज पर था। आसपास के लोग भी शादी का लुत्फ उठा रहे थे। इसी बीच अचानक से एक व्यक्ति ने दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया। सभी लोग आरोपी को पकड़ने में जुटे। इसके बावजूद आरोपी बाहर निकलकर बाइके से फरार होने में कामयाब रहा। हालांकि लोगों की पकड़ और नजर से बच निकलने वाला आरोपी खुद को ड्रोन के कैमरे से नहीं बच सका।
Trending Videos
चाकू मारने से लेकर आरोपी के लॉन से बाहर जाने तक सबकुछ ड्रोन में कैद हो गया। इतना ही नहीं, इसके बाद भी ड्रोन ने आरोपी की बाइका का पीछा किया। माना जा रहा है कि ड्रोन की रेंज सिर्फ दो किलोमीटर तक ही थी। इसीलिए ड्रोन सिर्फ दो किलोमीटर तक ही बाइका का पीछा कर पाया। यह हमला किसी पुराने विवाद के चलते किया गया बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीछा करने वाले को आरोपी ने दी धमकी
फुटेज में दिखता है कि एक व्यक्ति तेजी से भागता हुआ बाहर निकलता है और पहले से खड़े साथी की बाइक पर चढ़ जाता है। बाइक स्टार्ट करते हुए आरोपी पीछे मुड़कर पीछा करने वाले को धमकी देता हुआ भी दिखता है। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो जाते हैं। पुलिस के अनुसार, दूल्हा सुजल समुद्रे पर उसके पुराने परिचित राघव बक्षी ने चाकू से वार किया। बक्षी ने पहले सुजल की जांघ और फिर पीठ पर हमला किया और तुरंत बाइक से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने की पुष्टि...दिल्ली धमाका 'आतंकी घटना', कैबिनेट ने इसको लेकर पास किया प्रस्ताव
पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी गणेश शिंदे ने बताया कि आरोपी राघव बक्षी ने दो दिन पहले भी सुजल पर हमला करने की कोशिश की थी। इस बार हमला शादी की रात को किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। वहीं, घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की, जिसमें बाइक और टीवी को नुकसान पहुंचा।
दोनों पक्षों पर केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि एक ओर जहां राघव बक्षी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ है, वहीं सुजल के रिश्तेदारों पर भी तोड़फोड़ को लेकर क्रॉस-एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।