सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News update local body elections Mumbai Pune Nagpur politics crime Govt and other Hindi News

Maharashtra: मुंबई में कबाड़ के सामान में आग लगी, कोई हताहत नहीं; BMC का मुंबई की वायु गुणवत्ता सुधरी का दावा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला। Published by: लव गौर Updated Tue, 02 Dec 2025 09:52 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra News update local body elections Mumbai Pune Nagpur politics crime Govt and other Hindi News
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक खुली जमीन पर रखे कबाड़ के सामान के ढेर में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग गोरेगांव (ईस्ट) में शकाला इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास गणेश नगर में गोखले वाडी में तड़के करीब 3.30 बजे लगी। आग लगने का अलर्ट मिलने के बाद, फायर ब्रिगेड, पुलिस, एम्बुलेंस सर्विस, सिविक वार्ड स्टाफ और दूसरी रेस्क्यू एजेंसियों को मौके पर भेजा गया। एक अधिकारी ने बताया कि आग सूखी झाड़ियों, घास, कचरे, प्लास्टिक कचरे और कबाड़ के सामान तक ही सीमित थी। ये इलाका लगभग 4,000 स्क्वायर फीट में फैला है। आग लगने का कारणों का पता नहीं लगा है।

Trending Videos

बीएमसी का मुंबई की वायु गुणवत्ता में सुधार का दावा
मुंबई और उसके उपनगरों में प्रदूषण नियंत्रण के कई उपायों के कारण 26 नवंबर के बाद से मुंबई की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वहीं प्रदूषण मानदंडों का उल्लंघन करने पर 482 निर्माण स्थलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीएमसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। नगर निकाय ने कहा कि 482 निर्माण परियोजनाओं में से 264 को 'काम रोकने' का नोटिस दिया गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया, "वायु प्रदूषण नियंत्रण दिशानिर्देशों का कथित रूप से उल्लंघन करने और वायु गुणवत्ता को खराब करने में योगदान देने के लिए मुंबई में 482 निर्माण स्थलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।" बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह भी स्पष्ट किया कि वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कड़े प्रतिबंधों का एक सेट, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज-4 (जीआरएपी-4) वर्तमान में मुंबई पर लागू नहीं है, हालांकि गहन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुणे के एक और रिहायशी इलाके में तेंदुए की दहशत

पुणे के बावधन इलाके में पाषाण-NDA रोड पर एक तेंदुआ देखे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। पिछले दो हफ़्तों में पुणे के रिहायशी इलाकों में यह तीसरी बार है जब ऐसा देखा गया है। वन विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि एक वायरल वीडियो में बावधन में रात 12:30 बजे एक तेंदुआ घूमते हुए दिखाई देने के बाद वन कर्मियों की टीमों ने मौके का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आधी रात के बाद से कोई नया तेंदुआ देखे जाने की खबर नहीं है।

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह वही छिपकर भागने वाला तेंदुआ हो जो पिछले हफ़्ते औंध इलाके में देखा गया था। औंध इलाके में देखा गया बड़ा तेंदुआ कई टीमों की तैनाती के बावजूद अभी पकड़ा नहीं गया। 19 नवंबर को पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद जंगल और इंडियन एयर फ़ोर्स (IAF) के लोगों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।

SOP से मेल न खाने वाले जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्रों को रद्द करने का आदेश

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य भर में गलत तरीके से जारी किए गए, विलंबित जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों की तत्काल समीक्षा करने और उन्हें रद्द करने का आदेश दिया, जो निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप नहीं हैं। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे जन्म विवरण दर्ज करने या उसमें बदलाव करने के लिए आधार कार्ड को पर्याप्त प्रमाण मानना बंद करें।

अमरावती, जालना, छत्रपति संभाजीनगर, लातूर, अकोला, परभणी, बीड और नासिक सहित चौदह जिलों में अनियमित रूप से विलंबित प्रमाणपत्रों की संख्या अधिक है। सरकार ने राजस्व, स्वास्थ्य और नगर निकायों को गलत तरीके से जारी किए गए प्रमाणपत्रों को वापस लेने और उनका दोबारा सत्यापन करने का निर्देश दिया है। कानूनी मानदंडों को पूरा न करने वाले प्रमाणपत्रों को प्राथमिकता के आधार पर रद्द किया जाना चाहिए और नागरिक पंजीकरण प्रणाली पोर्टल से प्रविष्टियाँ हटा दी जानी चाहिए।

गिरफ्तार आईटी पेशेवर को दो दिन की पुलिस हिरासत मिली

पुणे की एक अदालत ने सोमवार को 49 वर्षीय आईटी पेशेवर को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उस पर नशे की हालत में अपनी कार को एक रेस्तरां के बाहर काउंटर से टकराने और एक सहायक की हत्या करने का आरोप है। आरोपी प्रताप दैंगाडे की पुलिस हिरासत की मांग करते हुए अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि नशे में गाड़ी चलाने के खतरों को जानने और नशे की हालत में गाड़ी न चलाने के रेस्तरां प्रबंधन के अनुरोध पर ध्यान न देने के बावजूद, उसने रविवार दोपहर लापरवाही से कार चलाई और वैलेट सहायक को टक्कर मार दी।

नवी मुंबई निवासी आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। यह घटना रविवार को कल्याणी नगर इलाके में टोइट रेस्तरां के बाहर हुई, जिसके बाद दैंगाडे को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

निकाय चुनाव: पहले चरण का मतदान आज
महाराष्ट्र में आज स्थानीय निकाय चुनाव का पहला चरण होगा, जिसमें 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के एक साल बाद यह मुकाबला दोस्ताना लड़ाई, गठबंधन में तनाव और कानूनी उलझनों के बीच हो रहा है। बहुस्तरीय ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में लगभग एक करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जो सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार 31 जनवरी तक संपन्न होने हैं। ईवीएम के माध्यम से मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू होगा और शाम 5:30 बजे समाप्त होगा तथा मतगणना 3 दिसंबर को होगी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में 6,042 सीटों और परिषद अध्यक्षों के 264 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। चुनाव मुख्य रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच मुकाबला होगा, जबकि कुछ स्थानों पर सहयोगियों के बीच मैत्रीपूर्ण मुकाबले भी होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed