सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News update Mumbai Nagpur pune politics crime education and other hindi news

Maharashtra: शिवसेना यूबीटी ने शीर्ष नेता को पार्टी से निष्कासित किया; मुंबई में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 12 Nov 2025 03:21 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra News update Mumbai Nagpur pune politics crime education and other hindi news
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मुंबई में 58 करोड़ रुपये की डिजिटल अरेस्ट मामले की जांच कर रहे महाराष्ट्र साइबर विभाग को एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पता चला है, जिसके तार हांगकांग, चीन और इंडोनेशिया तक फैले हुए हैं। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।
Trending Videos


भारत के सबसे बड़े डिजिटल अरेस्ट घोटालों में से एक में साइबर जालसाजों ने इस साल 19 अगस्त से 8 अक्तूबर के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी बनकर मुंबई के एक व्यवसायी से 58 करोड़ रुपये की ठगी की थी। अधिकारी ने बताया कि पूरा रैकेट क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन के जरिए संचालित होता था और चुराई गई धनराशि कई क्रिप्टो वॉलेट के जरिए विदेश भेजी जाती थी। जांचकर्ताओं ने पाया कि यह गिरोह कई कमीशन-आधारित बैंक खातों के जरिए काम करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह घोटाला तब सामने आया जब मुंबई के एक व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें सीबीआई अधिकारी होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति का फोन आया था। कॉल करने वाले ने आधिकारिक पूछताछ की आड़ में उन्हें वीडियो कॉल में शामिल होने के लिए धमकाया और कई घंटों में उनके खातों से 58 करोड़ रुपये निकाल लिए। जांच के दौरान साइबर पुलिस को पता चला कि यह कोई अकेला मामला नहीं था, बल्कि एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा था जो एक साल से भी ज्यादा समय से भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहा था।

ढाई घंटे तक प्रभावित रही उपनगरीय लोकल ट्रेन की आवाजाही
बेलापुर-उरण मार्ग पर उपनगरीय लोकल ट्रेन की आवाजाही बुधवार को लगभग ढाई घंटे तक प्रभावित रही। यह परेशानी रेलवे ट्रैक के पास स्थित पेट्रोलियम पाइपलाइन में रिसाव होने के कारण हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि खरकोपर और उरण के बीच ट्रेन सेवाएं 1:10 बजे से 4:45 बजे तक रोकी गईं, क्योंकि ओवरहेड वायर को बिजली आपूर्ति से अलग कर दिया गया था। प्रवक्ता ने बताया, बेलापुर-उरण उपनगरीय मार्ग और इसके बगल की माल लाइन की ओवरहेड वायर को सावधानी के तौर पर बंद कर दिया गया, क्योंकि पाइपलाइन से पेट्रोलियम उत्पाद का रिसाव हुआ था।

महाराष्ट्र में 435 पंजीकृत राजनीतिक पार्टियां: राज्य निर्वाचन आयोग की अपडेटेड सूची जारी
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी नई अधिसूचना में बताया है कि राज्य में कुल 435 राजनीतिक दल पंजीकृत हैं, जिनमें राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और गैर-मान्यता प्राप्त दल शामिल हैं। यह सूची स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जारी की गई है।

आयोग की ओर से यह अपडेटेड सूची महाराष्ट्र सरकार के राजपत्र (गजट) में 8 नवंबर को प्रकाशित की गई। गजट के अनुसार, नई सूची में शामिल  5 राष्ट्रीय राजनीतिक दल,5 राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल, 9 अन्य राज्यों के महाराष्ट्र-स्तरीय दल और 416 पंजीकृत लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल हैं। इसके अलावा आयोग ने 194 स्वतंत्र चुनाव चिह्नों की सूची भी जारी की है, जिन्हें आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में आवंटित किया जाएगा।

जैन ट्रस्ट संपत्ति विवाद: आदेश के बावजूद बिक्री रद्द करने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं

महाराष्ट्र के धर्मादाय आयुक्त द्वारा पुणे स्थित एक जैन ट्रस्ट की संपत्ति की बिक्री रद्द करने का आदेश दिए जाने के बावजूद, न तो ट्रस्ट और न ही बिल्डर ने अब तक रजिस्ट्रेशन एंड स्टांप विभाग से बिक्री रद्दीकरण की प्रक्रिया शुरू की है।

यह जमीन पुणे के पॉश इलाके मॉडल कॉलोनी में स्थित है, जहां जैन छात्रों का हॉस्टल और भगवान महावीर का मंदिर है। यह संपत्ति इसी साल की शुरुआत में सेठ हीराचंद नेमचंद मेमोरियल ट्रस्ट ने गोकले लैंडमार्क्स LLP को ₹311 करोड़ में बेची थी।

जानकारी के मुताबिक, कुल राशि में से ₹230 करोड़ का भुगतान किया जा चुका था, जबकि बाकी रकम हॉस्टल पुनर्विकास के रूप में दी जानी थी। हालांकि इस डील का जैन समाज, छात्रों, पूर्व छात्रों और संतों ने कड़ा विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने सौदा रद्द करने की इच्छा जताई थी। लेकिन, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन कार्यालय के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अभी तक दोनों में से किसी ने भी रद्दीकरण की कानूनी प्रक्रिया के लिए विभाग से संपर्क नहीं किया है।

कांग्रेस की विचारधारा महाराष्ट्र में लाएगी बेहतर दिन: हर्षवर्धन सापकाळ

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और उसके नेता राहुल गांधी द्वारा जनहित के मुद्दों को उठाने के निरंतर प्रयासों ने आम नागरिकों का पार्टी में विश्वास मजबूत किया है और पार्टी महाराष्ट्र में एक बार फिर अच्छे दिन देखेगी।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो समाज के सभी वर्गों को गले लगाती है और एकता व धर्मनिरपेक्षता की पक्षधर है। सपकाल ने ये बयान मंगलवार (11 नवंबर) को मुंबई के तिलक भवन स्थित एमपीसीसी मुख्यालय में उस वक्त दिया, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता अशोक जगदाले ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा।

हमने कभी सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया: अजीत पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ राकांपा के अध्यक्ष अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि विकास और कल्याणकारी राजनीति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण लोग उनकी पार्टी में विश्वास बनाए रखते हैं।

पवार ने कहा, "हमने कभी सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया और न ही कभी अहंकार किया। सत्ता का दुरुपयोग लंबे समय तक नहीं चलता। लोग हमें आठ लाख वोटों के अंतर से इसलिए चुनते हैं, क्योंकि हम उनके लिए ईमानदारी से काम करते हैं। जनता और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हम चुनाव जीतते रहते हैं।"

पवार मुंबई के महिला विकास मंडल हॉल में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे, जहां आष्टी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक भीमराव धोंडे अपने कई समर्थकों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हुए।

शिवसेना जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़ी: शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना अपने जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा मजबूती से खड़ी रहेगी। मुंबई स्थित उनके आधिकारिक मुक्तागिरी आवास पर मंगलवार को राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और समुदायों से जुड़े कई नेता और सदस्य पार्टी में शामिल हुए।

सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल होने वालों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के पूर्व विधायक और प्रवक्ता सुधाकर भालेराव, मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा से कोली समुदाय के प्रतिनिधि और लातूर, बीड, पुणे, बारामती, श्रीरामपुर, देवलाली, उल्हासनगर, सांगली, तासगांव, कोल्हापुर और चांदगढ़ के स्थानीय नेता शामिल थे।

नेताओं का स्वागत करते हुए शिंदे ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां काम करने वालों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा, "पार्टी हमेशा आम लोगों, पिछड़े वर्गों और जमीनी स्तर पर काम करने वालों के कल्याण के लिए काम करेगी।"

बीएमसी चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर

मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले भाजपा तैयारियों में जुटी है। इसी के तहत भाजपा ने मुंबई इकाई में चार नए महासचिवों की नियुक्ति की है। पार्टी ने राजेश शिरवडकर, गणेश खणकर, आचार्य पवन त्रिपाठी और श्वेता पारुलकर को मुंबई भाजपा में नई जिम्मेदारी सौंपी है। 
 

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप, शिवसेना यूबीटी ने जालना जिलाध्यक्ष को पार्टी से निकाला

शिवसेना यूबीटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते जालना के जिलाध्यक्ष भास्कर अंबेकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी यह जानकारी दी।

मुंबई में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशियों को बनाते थे निशाना

मुंबई पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। फर्जी कॉल सेंटर से विदेशी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि सागर गुप्ता नाम का आदमी फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका और कनाडा के लोगों से धोखाधड़ी कर रहा है। यह कॉल सेंटर मुंबई के मुलुंड इलाके में संचालित हो रहा था। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और दो लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, दो राउटर्स और 76 हजार रुपये कैश बरामद किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed