सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News update winter session Mumbai Pune Nagpur politics crime Govt and other Hindi News

Maharashtra: पुणे में लगी भीषण आग, नुकसान नहीं; वंदे मातरम पर बोले सपा MLA आजमी, निजी आस्था में दखल ठीक नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Tue, 09 Dec 2025 04:02 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra News update winter session Mumbai Pune Nagpur politics crime Govt and other Hindi News
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र के पुणे शहर में सदाशिव पेठ इलाके की एक बिल्डिंग में आग लग गई। रमेश डाइंग की छत पर लगी इस आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पुणे अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Trending Videos



वंदे मातरम पर बोले सपा विधायक आजमी, आस्था में दखल देना ठीक नहीं
संसद में वंदे मातरम पर चर्चा कराए जाने को लेकर महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी विधायक अबू आज़मी ने कहा, सरकार ये चर्चा विकास, देश को कर्ज से उबारने और सांप्रदायिकता को खत्म करने से बचने के लिए कर रही है। सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम विभाजन करना चाहती है। कोई भी वंदे मातरम का विरोध नहीं करता। उन्होंने कहा, 'रोज चिल्लाओ कौन मना करता है' लेकिन किसी की आस्था में दखलअंदाजी ठीक नहीं है।

 

महाराष्ट्र: शीतकालीन सत्र के लिए प्रवेश पास प्रणाली की गई कड़ी

महाराष्ट्र विधानमंडल ने नागपुर स्थित विधान भवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के लिए प्रवेश पास प्रणाली को कड़ा कर दिया है और पात्रता मानदंडों का विवरण देते हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं। एक आधिकारिक परिपत्र में कहा गया है कि प्रवेश पास केवल सत्र अवधि के लिए और केवल पात्र सरकारी अधिकारियों, विधायकों के कर्मचारियों, ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और विधानसभा या परिषद के लिए काम करने वाले अधिकृत कर्मचारियों को ही जारी किए जाएंगे।

आदेश में कहा गया है कि ठेकेदारों, कैंटीन कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और अस्थायी कर्मचारियों को भी प्रवेश के लिए आधिकारिक अनुमति लेनी होगी। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस को निर्देश दिया गया है कि केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाए जिनके पास वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों की देखरेख में जारी वैध सत्र पास हों।

दिशानिर्देशों के अनुसार, मंत्रियों के कार्यालयों से एक निजी सचिव, एक विशेष कार्य अधिकारी और एक सहायक को पूरे सत्र के लिए पास मिलेंगे। आदेश में कहा गया है कि विभाग अधिकतम 30 अधिकारियों और 20 कर्मचारियों को पास जारी कर सकते हैं और उनके नाम पहले से जमा करने होंगे।

परिजनों ने जीपीएस के जरिए लापता बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया

दक्षिण मुंबई में शाम की सैर के दौरान 79 वर्षीय महिला के अचानक लापता होने से उनका परिवार चिंतित हो गया था, लेकिन पोते द्वारा बुजुर्ग के गले में लगाए गए जीपीएस ट्रैकर की बदौलत, वह एक अस्पताल में पहुंच गई, जहां उसे दोपहिया वाहन से टक्कर लगने के बाद ले जाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि तीन दिसंबर को सेवरी इलाके में एक दोपहिया वाहन ने सायरा बी ताजुद्दीन को टक्कर मार दी, जिसके बाद कुछ राहगीरों ने उन्हें सरकारी केईएम अस्पताल पहुंचाया।

बुजुर्ग के घर न पहुंचने पर उनके परिवार के सदस्य घबरा गए। उनकी चिंताएं तब दूर हो गईं, जब उनके पोते मोहम्मद वसीम अयूब मुल्ला ने उनके गले में लगा जीपीएस डिवाइस चालू किया, जिससे पता चला कि मुल्ला सेवरी से मुश्किल से पांच किलोमीटर दूर परेल के केईएम अस्पताल में हैं। वह और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे। उनके सिर में चोट लगने के कारण उनरो जेजे अस्पताल ले जाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि उस पर इलाज का असर हो रहा है। वसीम मुल्ला नालासोपारा में एक निजी फर्म में काम करते हैं।

महायुति आगामी नगर निगम और जिला परिषद चुनाव एक साथ लड़ेगी: शिंदे

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि महायुति आगामी नगर निगम और जिला परिषद चुनावों में एकजुट होकर लड़ेगी। उन्होंने अपनी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को सलाह दी कि वे "गठबंधन धर्म" का पालन करें और ऐसा कोई बयान या व्यवहार करने से बचें जिससे भाजपा, शिवसेना और राकांपा के महायुति गठबंधन में संघर्ष पैदा हो।

नागपुर में शिवसेना विधायकों और मंत्रियों को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि पार्टी ने 168 नगर परिषदों में अध्यक्ष पद और 4,000 पार्षदों के लिए चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में, जिसके लिए 2 दिसंबर को मतदान हुआ था, शिवसेना के लिए माहौल बहुत अनुकूल था और पार्टी ने अच्छी टक्कर दी। उन्होंने कहा कि नतीजे भी पार्टी के लिए अच्छे होंगे।

शिंदे ने कहा, "नगर निगम और जिला परिषद चुनाव महायुति गठबंधन के रूप में लड़े जाएंगे। गठबंधन धर्म का पालन करें। कोई भी विवादास्पद बयान न दें या ऐसा कुछ न करें जिससे गठबंधन में टकराव पैदा हो।" स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में महाराष्ट्र में कई स्थानों पर महायुति के सहयोगी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। कुछ मामलों में अभियान तीखा हो गया, जिससे शिंदे को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष यह मुद्दा उठाना पड़ा। शिंदे ने कहा कि पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ विवाद हुए होंगे, लेकिन मामला अब समाप्त हो चुका है।

पुणे में बाबा अधव के निधन पर पीएम ने जताया शोक
महाराष्ट्र के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबासाहेब पांडुरंग अधव उर्फ बाबा अधव का पुणे में निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "बाबा अधव जी को अलग-अलग कामों से समाज की सेवा करने की उनकी कोशिशों के लिए याद किया जाएगा, खासकर पिछड़े लोगों को मजबूत बनाने और मजदूरों की भलाई के लिए। उनके गुजर जाने से दुख हुआ। मेरी दुआएं उनके परिवार और चाहने वालों के साथ हैं। ओम शांति।"
वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनको वंचित वर्गों और असंगठित श्रमिकों के लिए शक्ति का स्तंभ बताया। फडणवीस ने शोक संदेश में कहा, "हमाल पंचायत और परिवर्तनकारी 'एक गांव-एक जल बिंदु' आंदोलन जैसी उनकी पहलों ने स्थायी बदलाव लाए। सामाजिक बुराइयों के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई लड़ी, उसे हमेशा याद रखा जाएगा।"

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बाबा अधव को "संघर्ष का महान योद्धा" बताया, जिन्होंने अपना पूरा जीवन मजदूरों, दैनिक वेतन भोगियों, गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए समर्पित कर दिया। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने बाबा अधव को एक निडर योद्धा बताया, जिन्होंने लगातार स्थापित व्यवस्थाओं को चुनौती दी।

पालघर: जमीन विवाद के चलते व्यक्ति की हत्या, पांच गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पलघर जिले में पांच महीने पहले एक 31 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति का शव बांध में मिला था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  स्थानीय अपराध शाखा ने रविवार को आरोपियों संतोष उर्फ अरुण लक्ष्मण धात्रक (36 वर्षीय), शिवराम लक्ष्मण वाघ (29 वर्षीय), गोकुल पांडुरंग बेंदकोली (29 वर्षीय), गणेश लक्ष्मण बेंदकोली (22 वर्षीय) और संजय संपत (30 वर्षीय) को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप पाटिल ने बताया कि आरोपियों ने इगतपुरी के मोहाले निवासी शरद कोदाजी बोडके (31 वर्षीय) की हत्या कथित रूप से जमीन विवाद के कारण की।

पुलिस ने 12 जुलाई को वैतरणा बांध पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। शव के पैरों को जंगल की बेलों से बांधा गया था, जिससे हत्या की आशंका थी। जांच के बाद मृतक की पहचान हुई और उसके परिजनों से पूछताछ में लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद और बोडके और मुख्य आरोपी धात्रक के बीच हिंसक झड़पों की बात उजागर हुई।  पाटिल ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर बोडके को एक सुनसान जगह पर ले जाने के लिए लुभाया, उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया, गला घोंटकर उसकी हत्या की, पैरों को जंगल की बेलों से बांधा और शव को वैतरणा नदी में फेंक दिया था।

मुंबई: व्यवसायी से मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 33.5 लाख रुपये की ठगी, दो गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने चेन्नई में बेटी को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर एक व्यवसायी से 33.5 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर चेन्नई निवासी रॉकी सावियो और स्टीफन डक्सटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता की बेटी तीन साल पहले कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुई थी और जुलाई 2022 में नीट परीक्षा दी थी। लेकिन कम अंकों के कारण महाराष्ट्र के किसी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश नहीं ले सकी। शिकायतकर्ता अपने रिश्तेदारों के माध्यम से आरोपियों से संपर्क में आया और मदद मांगी। आरोपियों ने कथित रूप से बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में 33.5 लाख रुपये लगेंगे, जिसे शिकायतकर्ता ने उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया। लेकिन, लंबे समय तक इंतजार के बावजूद लड़की का दाखिला नहीं हुआ और आरोपियों ने हमेशा टाल-मटोल जवाब दिए। जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।  

मुंबई शहर में सुबह की धुंध का असर
मुंबई में मंगलवार की सुबह धुंध छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बांद्रा रीक्लेमेशन के आस-पास के क्षेत्र  में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 170 है, जिसे मध्यम श्रेणी में रखा गया है।

चंद्रपुर: बाघिन को टीएटीआर से पकड़कर सह्याद्री रिजर्व में स्थानांतरित किया गया
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) से एक युवा बाघिन को पकड़कर सह्याद्री रिजर्व में स्थानांतरित किया गया, जो प्रजनन और संरक्षण प्रयासों का हिस्सा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एटीआर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. प्रभुनाथ शुक्ला ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार को अभियान के दौरान वन अधिकारियों, पशु चिकित्सकों और त्वरित राहत दल की मदद से बड़ी बाघिन को शांत किया गया। यह बाघिन उसकी बेटी है। उन्होंने कहा कि बाघिन को उसके बड़े क्षेत्र में रणनीतिक तरीके से पकड़ा गया, जो ताडोबा और कोलारा के मुख्य क्षेत्र (कोर रेंज) दोनों को छूता है। इसका मतलब है कि बाघिन का घराना इन दोनों क्षेत्रों में फैला हुआ है।
 

पुणे भूमि सौदा: गिरफ्तार आरोपियों से मूल बिक्री विलेख और पावर ऑफ अटॉर्नी दस्तावेज बरामद
पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ से जुड़े एक विवादास्पद भूमि सौदे का मूल विक्रय विलेख और गिरफ्तार आरोपी शीतल तेजवानी से पावर ऑफ अटॉर्नी का दस्तावेज बरामद किया है। ईओडब्ल्यू ने तेजवानी के बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनके पास मुंधवा भूमि सौदे में पावर ऑफ अटॉर्नी (पीओए) थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी और तेजवानी (जिन्होंने सौदे में पावर ऑफ अटॉर्नी के रूप में काम किया था) के बीच निष्पादित मूल बिक्री विलेख को ईओडब्ल्यू ने बरामद कर लिया है।" पुलिस ने 40 एकड़ जमीन के 272 मूल वतनदारों द्वारा तेजवानी को दिए गए पीओए से संबंधित मूल दस्तावेज भी बरामद कर लिए हैं। पीओए में तेजवानी को "महार वतन" जमीन को मूल जमीन मालिकों के नाम पर फिर से देने का अधिकार दिया गया था।

संबंधित घटनाक्रम में पौड की एक अदालत ने उप-पंजीयक रविन्द्र तारू को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जिन्हें यह जानते हुए भी कि जमीन सरकार की है, बिक्री विलेख में कथित रूप से मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुणे जमीन मामला: आरोपी से मूल बिक्री दस्तावेज और अधिकार पत्र बरामद 
पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ से जुड़े विवादित जमीन सौदे का मूल बिक्री दस्तावेज और गिरफ्तार आरोपी शीतल तेजवानी से अधिकार पत्र (पीओए) बरामद किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आर्थिक अपराध शाखा ने तेजवानी के बैंक खातों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तेजवानी ने मुंढवा जमीन सौदे में अधिकार पत्र (पावर ऑफ अटॉर्नी) के माध्यम से प्रतिनिधि की भूमिका निभाई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आर्थिक अपराध शाखा ने एक मूल बिक्री दस्तावेज बरामद किया, जो अमादेया एंटरप्राइजेज एलएलपी और तेजवानी के बीच किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed