देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। इस बीच, कोरोना वायरस का इलाज बताने वाला एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई रैली में व्यक्ति बिना मास्क के पहुंचा, जब उससे मास्क को लेकर पूछा गया, तो उसने कोरोना यह इलाज बताया। शख्स का कहना है कि धूप में बैठो, तो कोरोना भाग जाएगा।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं, इस दौरान एक व्यक्ति बिना मास्क के नजर आता है। जब रिपोर्टर उससे बात करता है और मास्क नहीं लगाने को लेकर पूछता है, तो वह शख्स कोरोना वायरस का अलग ही एक इलाज बताने लगता है, जिसे सुनकर वहां आसपास खड़े लोग हंसने लगते हैं।
दावा: जितना पसीना बहेगा, कोरोना उतना ही दूर रहेगा
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बिना मास्क पहने युवक ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर संवाददाताओं से कहा कि जैसे हम अभी धूप के नीचे बैठे है, उससे कोरोना वायरस भाग जाएगा। उसने कहा कि कोरोना से हम नहीं डरते हैं। युवक ने कहा कि कोरोना वायरस का सबसे बेहतर इलाज है कि धूप में बैठने से जितना पसीना निकलेगा, उससे उतना ही कोरोना दूर भागेगा। उसने कहा कि ये हमारा विश्वास है, इसलिए हम मास्क नहीं लगाते हैं। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस युवक के अजीबोगरीब दावे को लेकर लोग हैरान हो जाने वाली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बता दें कि देश में रविवार को रिकॉर्ड 2.61 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह महामारी के देश में दस्तक देने से लेकर अब तक की सर्वाधिक संक्रमित नए मरीजों की संख्या है।
विस्तार
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। इस बीच, कोरोना वायरस का इलाज बताने वाला एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई रैली में व्यक्ति बिना मास्क के पहुंचा, जब उससे मास्क को लेकर पूछा गया, तो उसने कोरोना यह इलाज बताया। शख्स का कहना है कि धूप में बैठो, तो कोरोना भाग जाएगा।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं, इस दौरान एक व्यक्ति बिना मास्क के नजर आता है। जब रिपोर्टर उससे बात करता है और मास्क नहीं लगाने को लेकर पूछता है, तो वह शख्स कोरोना वायरस का अलग ही एक इलाज बताने लगता है, जिसे सुनकर वहां आसपास खड़े लोग हंसने लगते हैं।
दावा: जितना पसीना बहेगा, कोरोना उतना ही दूर रहेगा
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बिना मास्क पहने युवक ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर संवाददाताओं से कहा कि जैसे हम अभी धूप के नीचे बैठे है, उससे कोरोना वायरस भाग जाएगा। उसने कहा कि कोरोना से हम नहीं डरते हैं। युवक ने कहा कि कोरोना वायरस का सबसे बेहतर इलाज है कि धूप में बैठने से जितना पसीना निकलेगा, उससे उतना ही कोरोना दूर भागेगा। उसने कहा कि ये हमारा विश्वास है, इसलिए हम मास्क नहीं लगाते हैं। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस युवक के अजीबोगरीब दावे को लेकर लोग हैरान हो जाने वाली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बता दें कि देश में रविवार को रिकॉर्ड 2.61 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह महामारी के देश में दस्तक देने से लेकर अब तक की सर्वाधिक संक्रमित नए मरीजों की संख्या है।