कुंडली बॉर्डर पर एक व्यक्ति की नृशंस हत्या के दूसरे दिन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने किसाना नेताओं पर निशाना साधा है। सांपला ने शनिवार को कहा कि किसान नेता इस हत्या के दाग से अपना दामन बचा नहीं सकते।
दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांपला ने कहा कि घटना स्थल पर जो भी घटना हुई हो, किसान नेता इसके जिम्मेदार हैं। उनकी भूमिका हत्या के आरोपियों की तरह ही है। वे इस दाग से बच नहीं सकते। इससे पूर्व अखिल भारतीय खटिक समाज, अखिल भारतीय बेरवा विकास संघ, धनक कल्याण संघ समेत करीब 15 दलित संगठनों ने सांपला को ज्ञापन देकर कुंडली बॉर्डर पर लखबीर सिंह की नृशंस हत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इन संगठनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।
आयोग ने शुक्रवार को ही स्वत: संज्ञान लेते हुए हरियाणा के डीजीपी से इस मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर तलब की थी। मृतक लखबीर सिंह पंजाब के तरणतारण जिले का श्रमिक था। कुंडली बॉर्डर पर उसकी हत्या के बाद उसका हाथ काटकर शव बैरिकेड से लटका दिया था। मामले में सरबजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसे सोनीपत जिले की कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
विस्तार
कुंडली बॉर्डर पर एक व्यक्ति की नृशंस हत्या के दूसरे दिन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने किसाना नेताओं पर निशाना साधा है। सांपला ने शनिवार को कहा कि किसान नेता इस हत्या के दाग से अपना दामन बचा नहीं सकते।
दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांपला ने कहा कि घटना स्थल पर जो भी घटना हुई हो, किसान नेता इसके जिम्मेदार हैं। उनकी भूमिका हत्या के आरोपियों की तरह ही है। वे इस दाग से बच नहीं सकते। इससे पूर्व अखिल भारतीय खटिक समाज, अखिल भारतीय बेरवा विकास संघ, धनक कल्याण संघ समेत करीब 15 दलित संगठनों ने सांपला को ज्ञापन देकर कुंडली बॉर्डर पर लखबीर सिंह की नृशंस हत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इन संगठनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।
आयोग ने शुक्रवार को ही स्वत: संज्ञान लेते हुए हरियाणा के डीजीपी से इस मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर तलब की थी। मृतक लखबीर सिंह पंजाब के तरणतारण जिले का श्रमिक था। कुंडली बॉर्डर पर उसकी हत्या के बाद उसका हाथ काटकर शव बैरिकेड से लटका दिया था। मामले में सरबजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसे सोनीपत जिले की कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।