{"_id":"579ac2c54f1c1b1a4f21f06d","slug":"news-of-the-day","type":"story","status":"publish","title_hn":"खबरें फटाफट: एक नजर अभी तक की बड़ी खबरों पर","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
खबरें फटाफट: एक नजर अभी तक की बड़ी खबरों पर
टीम डिजिटल/अमर उजाला, दिल्ली
Updated Sun, 28 Aug 2016 08:25 AM IST
विज्ञापन
परवीण तोगड़िया
विज्ञापन
# जम्मू-कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों को रबर की नहीं लोहे की गोली मारनी चाहिए: तोगड़िया
Trending Videos
# थक गया है दुनिया का सबसे उम्रदराज शख्स, खुदवा चुका है खुद की कब्र
विज्ञापन
विज्ञापन
# 'जिन्हें सीएम से मिलने में परेशानी वे 'आम्रपाली' का डांस देखें'
# धोनी नहीं बना सके आखिरी गेंद पर 2 रन, एक रन से हारा भारत
# एनएसजी के लिए फिर प्रयास शुरू, भारत के लिए अमेरिका करेगा प्रयास
जम्मू-कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों को रबर की नहीं लोहे की गोली मारनी चाहिए: तोगड़ियाविश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों को रबर की नहीं लोहे की गोली मारनी चाहिए। जो पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, उसके झंडे लहराते हैं उनको पाकिस्तान भेज देना चाहिए।
थक गया है दुनिया का सबसे उम्रदराज शख्स, खुदवा चुका है खुद की कब्र
दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के तौर पर अभी तक फ्रांस की जेनी कालमेंट को जाना जाता था, जो 122 साल की हैं। लेकिन इंडोनेशिया के मबाह गोथो ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 31 दिसंबर 1870 को जन्मे मबाह दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स बन गए हैं
'जिन्हें सीएम से मिलने में परेशानी वे 'आम्रपाली' का डांस देखें'
बिजलीघर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने बिना नाम लिए अमर सिंह पर जमकर निशाना साधा। आजम खां ने कहा कि अगर कोई इसलिए परेशान है कि सीएम उससे बात नहीं करते तो जाओ भाई ‘आम्रपाली’ का डांस देख लो, नाच-गाना देख लो, मन बहलाओ। इसके साथ ही कब्रिस्तान खुदाई प्रकरण में बिना नाम लिए डा. तनवीर व महमूद पर भी निशाना साधा।
धोनी नहीं बना सके आखिरी गेंद पर 2 रन, एक रन से हारा भारत
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ समय पहले कहा जाता था कि वो ऐसे कप्तान हैं जो अनहोनी को होनी में बदल देते हैं, लेकिन अब उनका करिश्मा काम नहीं कर पा रहा है। अब वह होनी को अनहोनी बनाने का काम करने लगे हैं। भारत वेस्टइंडीज के टी-20 मैच में भारत जीत की कगार पर तो पहुंच गया, लेकिन आखिरी लम्हें मे वेस्टइंडीज ने भारत से मैच छीन लिया।
एनएसजी के लिए फिर प्रयास शुरू, भारत के लिए अमेरिका करेगा प्रयास
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि अब समय आ गया है कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता के मुद्दे को उठाया जाए और उनका देश इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए अवसरों की तलाश जारी रखेगा।