सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 02 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

Updates: मणिपुर में सुरक्षा बलों ने 54 एकड़ अफीम की खेती नष्ट की; उस्मानिया यूनिवर्सिट में छात्र ने लगाई फांसी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Tue, 02 Dec 2025 12:08 PM IST
विज्ञापन
News Updates 02 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

 

Trending Videos

मणिपुर के कांगपोक्पी जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को 54 एकड़ जमीन पर फैली अफीम की खेती नष्ट कर दी। पुलिस के अनुसार, जिले के खोइरिपोक और सेहजांग गांवों के बीच 18 एकड़ जमीन पर अफीम की खेती को तोड़ा गया। इसके साथ ही वहां मौजूद पांच झोपड़ियां, खाद, रसायन और हर्बिसाइड्स भी नष्ट कर दिए गए।

एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों और वन विभाग के कर्मचारियों ने जिले के सी लामजांग और आसपास की पहाड़ी क्षेत्रों में 36 एकड़ अफीम की खेती नष्ट की। इस अभियान में 11 झोपड़ियां, 14 बैग खाद और 9 बैग नमक बरामद कर नष्ट किए गए। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाल ही में बताया था कि पिछले सप्ताह कांगपोक्पी जिले में 144 एकड़ जमीन पर अफीम की खेती नष्ट की गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

उस्मानिया यूनिवर्सिटी में छात्र ने लगाई फांसी
हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिट कैंपस में एक दर्दनाक घटना हुई है। बीटेक में दूसरा साल पढ़ रहे एक छात्र ने सोमवार रात को हॉस्टल के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्र ने खुद को एक मैसेजिंग ऐप पर मैसेज भेजा था। इसमें उसने लिखा था कि उसके गांव में कोई घटना हुई थी, जिसके बाद माता-पिता ने उसे बहुत डांटा। माता-पिता ने कथित तौर पर कहा कि अगर वह अपना व्यवहार नहीं सुधारेगा तो गांव में मत रहना, बल्कि जान दे देना। छात्र ने मैसेज में यह भी लिखा कि परिवार वाले उसकी परवाह नहीं करते, इसलिए वह मरना चाहता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरी जांच शुरू कर दी है।

केरल : सीएम आवास व निजी बैंक को मिली बम की धमकी निकली फर्जी
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के सरकारी आवास और पलायम में एक निजी बैंक को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि, जांच के बाद यह धमकी फर्जी पाई गई। पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव को यह धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इसके मिलते ही मुख्यमंत्री आवास क्लिफ हाउस में तलाशी अभियान चलाया गया।  पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास पर विस्फोटक होने का दावा करने वाले ऐसे ही ईमेल पहले भी कई बार मिल चुके हैं। 

आरबीआई को नवंबर में 74 करोड़ रुपये के 2 हजार के नोट मिले
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को नवंबर में 2,000 रुपये के 74 करोड़ रुपये के नोट वापस मिले हैं। इसके साथ 29 नवंबर तक बाजार में चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोटों का मूल्य घटकर 5,743 करोड़ रुपये रह गया है, जो 31 अक्तूबर को 5,817 रुपये करोड़ था। आरबीआई ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय बैंक ने मई 2023 में 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इन नोटों को बैंक शाखाओं में जमा/बदलने की सुविधा 7 अक्तूबर, 2023 तक उपलब्ध थी। 

भुवनेश्वर : केआईआईटी के प्रथम वर्ष का छात्र हॉस्टल में फंदे से झूला
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के प्रथम वर्ष के बीटेक छात्र का शव रविवार रात हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। यह एक साल से भी कम समय में केआईआईटी में हुई तीसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 16 फरवरी और 1 मई को केआईआईटी परिसर के हॉस्टल में दो नेपाली छात्राएं आत्महत्या कर चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल यादव (18) के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के रायपुर का निवासी था और कंप्यूटर साइंस का छात्र था। 

भारत ने विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता में हासिल की आठवीं रैंक
भारत ने विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता (डब्ल्यूएसएसी ) 2025 में अपनी पहली हिस्सेदारी कर प्रतिभागी 29 देशों के बीच शानदार 8वीं जगह हासिल की। इस क्षेत्र के अग्रणी स्किल इकोसिस्टम की तुलना में भारत ने अधिक मांग वाले और उभरते हुए ट्रेड में शानदार अनुशासन, नवाचार और वैश्विक मानक का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

आज से भारत-मालदीव में सैन्य अभ्यास एकुवेरिन
भारत-मालदीव सालाना द्विपक्षीय अभ्यास एकुवेरिन का 14वां संस्करण दो से 15 दिसंबर तक केरल के तिरुवनंतपुरम में होगा। भारतीय सेना की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक,इस अभ्यास में भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के सैनिक हिस्सा लेंगे। इसका मकसद का अर्ध-शहरी, जंगल और तटीय क्षेत्रों में आतंकवाद व विद्रोहरोधी संयुक्त अभियानों की क्षमता को बेहतर बनाना है। सेना ने कहा कि दोनों देश उन्नत तकनीक के इस्तेमाल पर भी काम करेंगे और सर्वोत्तम सैन्य तरीकों का आदान-प्रदान करेंगे, ताकि अंतरसंचालनीयता को बढ़ाया जा सके। यह क्षेत्र में दोनों देशों की शांति और सुरक्षा के लिए दोनों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सत्ता संघर्ष के बाद एकजुटता का नाश्ता: सिद्धरमैया आज शिवकुमार के घर मेहमान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया दो दिसंबर को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घर नाश्ते पर जाने वाले हैं। हालिया नेतृत्व विवादों के बाद इसे एकजुटता दिखाने का प्रयास माना जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि, सिद्धरमैया ने कहा कि शनिवार को शिवकुमार से उन्हें मौखिक न्योता मिला था, अभी तक औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन मिलते ही वे जाएंगे। वहीं, शिवकुमार ने कहा कि यह मामला उनके और मुख्यमंत्री के बीच का है और दोनों भाइयों की तरह मिलकर काम कर रहे हैं। यह नाश्ता बैठक उसी तरह है जैसे पहले सिद्धरमैया के घर हुई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed