News Updates: पश्चिम बंगाल में 34 लाख आधार कार्ड धारक मृत पाए गए; ओडिशा में 30 फीट ऊंचे झूले पर फंसे आठ लोग
पश्चिम बंगाल में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अधिकारियों ने चुनाव आयोग को सूचित किया है कि राज्य में लगभग 34 लाख आधार कार्ड धारकों को मृत पाया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में आधार अधिकारियों ने बताया कि 2009 में आधार शुरू होने के बाद से पहचाने गए इन मृत व्यक्तियों का विवरण चुनाव आयोग के साथ साझा किया जा चुका है।अधिकारियों ने यह भी बताया कि 13 लाख अन्य मृत व्यक्तियों की भी पहचान की गई है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं था। एक बार डाटा का दोबारा सत्यापन हो जाने के बाद, इन मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह जानकारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान सामने आई है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची से मृत, अनुपस्थित और डुप्लीकेट मतदाताओं के नामों को हटाकर उसे सटीक और अपडेट बनाना है।
ओडिशा में कटक बाली यात्रा: 30 फुट ऊंचे झूले पर फंसे 8 लोगों को बचाया गया
ओडिशा के कटक में आयोजित बाली जात्रा मेले में बुधवार रात बड़ा हादसा टल गया। आयोजन के दौरान लगाया गया एक झूला अचानक 30 फीट की ऊंचाई पर चलते-चलते बंद हो गया। झूले में सवार आठ लोग, जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल थे, करीब दो घंटे तक हवा में फंसे रहे। पुलिस के अनुसार यह घटना रात लगभग 11 बजे हुई। बाद में दमकल विभाग और प्रशासन की मदद से सभी को हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए सुरक्षित नीचे उतारा गया। फंसे लोगों के परिवारों ने बताया कि वे बेहद घबरा गए थे क्योंकि झूला काफी ऊंचाई पर था। कटक के डीसीपी खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने स्वयं राहत कार्य की निगरानी की। हजारों लोगों ने मौके पर यह पूरा रेस्क्यू अभियान देखा। सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि सभी यात्री अब सुरक्षित हैं और घटना की जांच की जा रही है।