सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Odisha Internet suspended Malkangiri after two villages clash discovery headless body; police forces deployed

Odisha: मलकानगिरी के दो गांवों की बीच हिंसक झड़प के बाद 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा निलंबित, पुलिस बल तैनात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 09 Dec 2025 12:24 PM IST
सार

Odisha: ओडिशा के मलकानगिरी में सिरविहीन शव मिलने के बाद दो गांवों में हिंसक झड़प हुई, जिसके चलते हालात बिगड़ गए। भड़काऊ संदेश सोशल मीडिया पर फैलने लगे, इसलिए सरकार ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट को निलंबित कर दिया। यह कदम दूरसंचार कानून 2023 की धारा 20 के तहत उठाया गया, ताकि शांति और कानून-व्यवस्था बहाल की जा सके।

विज्ञापन
Odisha Internet suspended Malkangiri after two villages clash discovery headless body; police forces deployed
इंटरनेट सेवा बंद - फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओडिशा के मलकानगिरी जिले में एक सिरहीन शव मिलने के बाद दो गांवों के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसके बाद राज्य सरकार ने सोमवार शाम को 24 घंटे के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवाओं को निलंबित कर दिया। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, स्थिति तेजी से बिगड़ गई क्योंकि 'विरोधी सामाजिक तत्वों' ने व्हाट्सएप, फेसबुक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल उत्तेजक और भड़काऊ संदेश फैलाने के लिए किया, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा पैदा हुआ। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार के रडार पर 719 कर्मचारी, फर्जी प्रमाण पत्र इस्तेमाल करने का शक; मंत्री ने दी जानकारी
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिसूचना में कहा गया, राज्य सरकार के ध्यान में आया है कि मलकानगिरी जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हुई है, स्थिति गंभीर हो गई है और विरोधी सामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से झूठे, उत्तेजक और भड़काऊ संदेश प्रसारित किए, जिससे सार्वजनिक शांति और व्यवस्था बाधित होने का खतरा पैदा हुआ। 

जिला प्रशासन ने और हिंसा रोकने के लिए तत्काल संचार बंद करने का अनुरोध किया, जिसके बाद राज्य सरकार ने आठ दिसंबर की शाम छह बजे से नौ दिसंबर की शाम छह बजे तक मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और सभी सोशल मीडिया सेवाओं को पूरी तरह निलंबित करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें: आज भी 200+ विमान रद्द, सरकार बोली- इंडिगो मार्गों की संख्या घटाएंगे; 10 एयरपोर्ट पर अफसर तैनात

निलंबन का आदेश 2023 के दूरसंचार कानून की धारा 20 के तहत जारी किया गया, जो 'सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा के हित में' केंद्र और राज्य सरकारों को किसी भी दूरसंचार सेवा, नेटवर्क या संदेश को निलंबित, अवरुद्ध या अस्थायी रूप से कब्जे में लेने का अधिकार देता है। अधिसूचना में कहा गया,  मैं सत्यभर्ता साहू, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग, राज्य सरकार द्वारा मलकानगिरी जिले में आठ दिसंबर 2025 से नौ दिसंबर 2025 तक व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग और पहुंच पर रोक लगाता हूं। 

किन सेवाओं को निलंबित किया गया-
सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और अन्य सोशल मीडिया सेवाएं
सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं की मोबाइल इंटरनेट/डाटा सेवाएं
सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) की इंटरनेट/डाटा सेवाएं
ब्रॉडबैंड डायल-अप सिस्टम
अन्य सभी ऐसे माध्यम या प्रसारण मोड

हालांकि, प्रशासन और पुलिस के अहम कार्यालयों जैसे मलकानगिरी कलेक्टरेट, जिला पुलिस कार्यालय, जिला मुख्यालय अस्पताल, उप-प्रभागीय अस्पताल चित्राकोंडा, उप-प्रभागीय अस्पताल माथिली और एसडीपीओ इकाइयों की आवश्यक टेलीफोन लाइन को समन्वय के लिए छूट दी गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed