सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi calls CCS meeting on delhi Red Fort blast meets injured lnjp hospital after returning Bhutan

Delhi Blast: दिल्ली धमाके के बाद PM मोदी ने बुलाई CCS की बैठक, ब्लास्ट पर शाम को पेश होगी जांच की रिपोर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 12 Nov 2025 04:02 PM IST
सार

दिल्ली के लालकिले के पास हुए धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक बुलाई। इससे पहले उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर साजिशकर्ताओं को सजा दिलाने का भरोसा दिया।

विज्ञापन
PM Modi calls CCS meeting on delhi Red Fort blast meets injured lnjp hospital after returning Bhutan
घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी। - फोटो : X- @narendramodi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में लालकिले के पास हुए भीषण धमाके के बाद हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटाने से लौटकर तुरंत पहले एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद बुधवार शाम 5:30 बजे तक कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानी सीसीएस की अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें ही जांच की रिपोर्ट पेश की जाएगी। सोमवार शाम हुए इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल हैं। राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 
Trending Videos


भूटान से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की। डॉक्टरों और अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली धमाके में घायल लोगों से अस्पताल में मुलाकात की। सबके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साजिश रचने वाले न्याय से बच नहीं पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन




ये भी पढ़ें- संसदीय स्थायी समिति की बैठक में उठा दिल्ली धमाके का मुद्दा, अध्यक्ष ने चर्चा से किया इनकार

पीएम मोदी का कड़ा रुख और बयान
भूटान में एक समारोह के दौरान भी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली धमाके से व्यथित हैं और एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। मोदी ने कहा था कि मैं रातभर एजेंसियों के संपर्क में रहा। यह एक भयावह घटना है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है। हमारी एजेंसियां इस साजिश की जड़ तक जाएंगी और दोषियों को सजा दिलाएंगी।

धमाके की जांच और आतंकी लिंक
10 नवंबर की शाम लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास एक ह्यूंडई i20 कार में जबरदस्त धमाका हुआ था। पुलिस जांच में पता चला है कि इसका संबंध फरीदाबाद में उजागर हुए आतंकी मॉड्यूल से है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गज़वत-उल-हिंद जैसे संगठनों के सदस्य शामिल हैं। तीन डॉक्टरों समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है और करीब 2,900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ। अब इस केस की जांच एनआईए के हवाले कर दी गई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed