सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Pune Land Deal Parth gets 42 crore double stamp duty notice Bawankule seek clarification from department

Pune Land Deal: पार्थ को 42 करोड़ रुपये का डबल स्टांप ड्यूटी का नोटिस, विभाग से स्पष्टीकरण मांगेंगे बावनकुले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 12 Nov 2025 08:11 PM IST
सार

Double Stamp Notice to Parth Pawar: पुणे में सरकारी जमीन सौदे पर नया विवाद खड़ा हो गया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ की फर्म पर 42 करोड़ रुपये की डबल स्टांप ड्यूटी का नोटिस जारी हुआ है। मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विभाग से इस पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

विज्ञापन
Pune Land Deal Parth gets 42 crore double stamp duty notice Bawankule seek clarification from department
चंद्रशेखर बावनकुले - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुणे की सरकारी जमीन से जुड़ा विवाद एक बार फिर गरमाया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की फर्म अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी को 42 करोड़ रुपये की डबल स्टांप ड्यूटी का नोटिस जारी किया गया है। इस पर महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वह विभाग से इस कार्रवाई पर स्पष्टीकरण मांगेंगे।

Trending Videos


मंडवा इलाके में सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर यह मामला सामने आया था। संयुक्त महानिरीक्षक (पंजीयन) ने शुक्रवार को अमाडिया एंटरप्राइजेज को नोटिस जारी किया, जिसमें डील रद्द करने से पहले डबल स्टांप ड्यूटी चुकाने को कहा गया। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि 1,800 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को मात्र 300 करोड़ में खरीदने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद अजित पवार ने सौदा रद्द करने की घोषणा की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंत्री बावनकुले की प्रतिक्रिया
राजस्व मंत्री बावनकुले ने कहा कि जब जमीन सौदा रद्द किया जा चुका है, तब भी नोटिस क्यों जारी हुआ, इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, “मुझे देखना होगा कि 42 करोड़ रुपये किस श्रेणी में मांगे गए हैं और क्यों। मैं पंजीयन विभाग से इसका स्पष्टीकरण लूंगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्थ पवार का नाम एफआईआर में नहीं है क्योंकि यह भूमि दस्तावेजों में दर्ज नामों पर आधारित है।

ये भी पढ़ें- एटीएस ने ठाणे और पुणे में दो घरों की ली तलाशी, जानिए दिल्ली विस्फोट से संबंध पर क्या कहा?

मामले में कहां तक पहुंची जांच?
मंत्री ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने उनसे मुलाकात की और संबंधित सबूत सौंपने की बात कही। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, और जांच में नए नाम सामने आए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बावनकुले ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास खरगे इस जांच का नेतृत्व कर रहे हैं और किसी तरह के राजनीतिक हस्तक्षेप की गुंजाइश नहीं है।

एफआईआर में किस-किस का नाम?
एफआईआर में भूमि सौदे से जुड़े हस्ताक्षरकर्ताओं और बिक्रेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें दिग्विजय पाटिल, शीतल तेजवानी और उप-पंजीयक आर बी तारू शामिल हैं। इन पर धोखाधड़ी और गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सौदा रद्द करने के लिए फर्म को डबल स्टांप ड्यूटी यानी करीब 42 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। अजित पवार ने कहा था कि पार्थ को यह जानकारी नहीं थी कि जमीन सरकारी थी।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed