Railways: महिला क्रिकेटरों को रेलवे का सम्मान; प्रतिका रावल, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर बनीं OSD स्पोर्ट्स
भारतीय रेलवे ने महिला क्रिकेट को बड़ी पहचान देते हुए तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों प्रतिका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर को ओएसडी–स्पोर्ट्स के पद पर नियुक्त कर सम्मानित किया है।
विस्तार
भारतीय रेलवे ने महिला क्रिकेट को बड़ी पहचान देते हुए तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों प्रतिका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी–स्पोर्ट्स) के पद पर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के साथ अब ये तीनों खिलाड़ी ग्रुप-ए अधिकारियों जैसी सैलरी और सभी सुविधाएं प्राप्त करेंगी।
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की इस पहल से महिला क्रिकेटरों को न सिर्फ मजबूत आर्थिक आधार मिलेगा, बल्कि उन्हें रेलवे प्रशासन में अहम जिम्मेदारियां भी संभालने का अवसर मिलेगा। रेलवे का यह फैसला न सिर्फ इन खिलाड़ियों के करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए भी एक नए दौर की शुरुआत है, जहां खिलाड़ियों को मैदान के साथ प्रशासनिक जिम्मेदारी और सम्मानजनक करियर का मजबूत अवसर मिल रहा है।
हिमाचल प्रदेश की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने पिछले चार वर्षों में भारतीय महिला टीम के लिए 11 टेस्ट, 46 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अपना हुनर दिखाया है। रेणुका 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता टीम, 2022 एशिया कप चैम्पियन और 2024 महिला टी-20 वर्ल्ड कप की उप-विजेता टीम का भी अहम हिस्सा रही हैं। वनडे में 62 और टी-20 में 68 विकेट झटक चुकी रेणुका की पहचान उनकी तीखी स्विंग और नई गेंद से लगातार विकेट चटकाने की क्षमता है। यही प्रदर्शन उन्हें दुनिया की शीर्ष तेज गेंदबाजों की सूची में मजबूती से खड़ा करता है।
दिल्ली की ऑलराउंडर प्रतिका रावल भले ही अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण न कर पाई हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है। वरिष्ठ महिला वनडे और टी-20 ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तान रह चुकी प्रतिका ने पिछले सीजन में 500 से अधिक रन जोड़ने के साथ कई अहम विकेट भी अपने नाम किए।उनकी मेहनत, निरंतरता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए रेलवे ने उन्हें सीधे ऑफिसर ग्रेड में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें: BCCI: बीसीसीआई सीओई पहुंचेंगे शुभमन गिल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का होंगे हिस्सा? हार्दिक फिट घोषित
जबकि गुजरात की ऑफ-स्पिनर स्नेह राणा ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल टेस्ट में डेब्यू करते ही अपनी छाप छोड़ दी थी। पहली पारी में 4/131 की शानदार गेंदबाज़ी और दूसरी पारी में 78 रन की जुझारू पारी खेलकर उन्होंने भारत के लिए मैच बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब तक स्नेह 4 टेस्ट, 23 वनडे और 39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं। टेस्ट में 11, वनडे में 24 और टी-20 में 31 विकेट झटकने के साथ वह निचले क्रम की उपयोगी बल्लेबाज़ी के लिए भी जानी जाती हैं। 2022 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 10वें नंबर पर उतरकर 49 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेलकर टीम को मिली जीत आज भी प्रशंसकों के जेहन में ताज़ा है।