{"_id":"686ad246c3b95a809d0e2c90","slug":"reuters-x-account-unblocked-in-india-after-government-intervention-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Reuters: भारत में रॉयटर्स का एक्स अकाउंट फिर से चालू, सरकार के हस्तक्षेप के बाद हुआ अनब्लॉक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Reuters: भारत में रॉयटर्स का एक्स अकाउंट फिर से चालू, सरकार के हस्तक्षेप के बाद हुआ अनब्लॉक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Mon, 07 Jul 2025 01:15 AM IST
सार
रॉयटर्स का एक्स अकाउंट भारत में गलती से कुछ समय के लिए ब्लॉक हो गया था। सरकार ने हस्तक्षेप कर इस मामले में एक्स से जवाब मांगा, जिसके कुछ देर बाद ही अकाउंट को फिर से चालू कर दिया गया।
विज्ञापन
एक्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत में अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का एक्स अकाउंट फिर से चालू हो गया है। रविवार को अकाउंट को कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया था। लेकिन सरकार के हस्तक्षेप के बाद इसे अनब्लॉक कर दिया गया है। सरकार ने साफ कहा है कि उसकी तरफ से एजेंसी के एक्स हैंडल को ब्लॉक करने के लिए कोई आदेश नहीं दिया गया था।
शनिवार रात से ही भारत में रॉयटर्स का एक्स अकाउंट नहीं खुल रहा था, जिससे अटकलों का दौर शुरू हो गया था। एजेंसी का अकाउंट भारत में रविवार शाम तक करीब 24 घंटे भारत में बंद रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार के स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद खुला अकाउंट
सरकार ने एलन मस्क के स्वामित्व वाले एक्स प्लेटफॉर्म से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही कहा कि उसने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया, जिससे कि एजेंसी का अकाउंट ब्लॉक किया जाए। इसके कुछ देर बाद ही एक्स ने रॉयटर्स का अकाउंट फिर से चालू कर दिया।
ये भी पढ़ें: Reuters: भारत में रोका गया रॉयटर्स का एक्स अकाउंट, सरकार ने कहा- हम कंपनी के संपर्क में, जल्द ही मामला सुलझेगा
रविवार शाम तक एक्स पर एक नोटिस दिख रहा था, जिसमें लिखा था कि यह अकाउंट भारत में 'कानूनी मांग के जवाब में' रोक दिया गया है। हालांकि, सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि अकाउंट को रोकने के लिए कोई कानूनी आवश्यकता नहीं थी।
ऑपरेशन सिंदूर के समय दिया गया था पुराना आदेश
इससे पहले दिन में, सूत्रों ने कहा कि मई महीने में 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में रोकने का आदेश दिया गया था। उस समय कई अकाउंट्स पर रोक लगी थी, लेकिन रॉयटर्स का अकाउंट तब नहीं रोका गया। अब माना जा रहा है कि एक्स कंपनी ने उसी पुराने आदेश को लागू कर दिया। चूंकि अब अकाउंट ब्लॉक करने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए सरकार ने एक्स से ब्लॉकिंग के बारे में स्पष्टीकरण देने और प्रतिबंध हटाने के लिए कहा है।
ग्लोबल टाइम्स और टीआरटी वर्ल्ड का अकाउंट भी किया था ब्लॉक
इसी तरह, चीनी मीडिया संगठन ग्लोबल टाइम्स और तुर्की मीडिया हाउस टीआरटी वर्ल्ड के एक्स अकाउंट भी कानूनी मांग का हवाला देते हुए एक्स पर फिर से ब्लॉक कर दिए गए थे। लेकिन सरकार ने कहा कि इन पर प्रतिबंध की अब कोई जरूरत नहीं है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा, 'भारत सरकार की तरफ से ग्लोबल टाइम्स या टीआरटी वर्ल्ड को ब्लॉक करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम इस समस्या को हल करने के लिए एक्स के साथ लगातार काम कर रहे हैं।'
7 मई को दिए आदेश पर नहीं हुआ था अमल
जांच में पता चला कि चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ और कुछ अन्य मीडिया अकाउंट्स, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्लॉक किया गया था, वह अभी भी चालू हैं। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि 7 मई को एक आदेश जारी किया गया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। लगता है कि अब एक्स ने गलती से उस पुराने आदेश को लागू कर दिया। सरकार ने इसे जल्द से जल्द हल करने के लिए एक्स से संपर्क किया है।
ये भी पढ़ें: Puri Rath Yatra: पुरी रथ यात्रा में सुनाबेशा उत्सव के दौरान हुआ हादसा, एक की मौत; 70 से ज्यादा घायल
बाकी अकाउंट्स चालू, सिर्फ मुख्य अकाउंट पर रोक
रॉयटर्स को मेल भेजकर इस पर टिप्पणी मांगी गई थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जबकि, रॉयटर्स के कुछ अन्य एक्स अकाउंट जैसे रॉयटर्स टेक न्यूज, रॉयटर्स फैक्ट चेक, रॉयटर्स एशिया और रॉयटर्स चाइना भारत में खुले हुए हैं। सिर्फ मुख्य अकाउंट और रॉयटर्स वर्ल्ड अकाउंट ही भारत में रोक लगी। मुख्य खाते तक पहुंचने का प्रयास करने वाले एक्स उपयोगकर्ताओं को एक मैसेज दिखा, जिसमें लिखा था कि कानूनी मांग के जवाब में खाते को रोक दिया गया है।
एक्स ने कहा- कानूनी मांग के जवाब में कंपनी अकाउंट पर रोक लगा सकती है
एक्स के हेल्प सेंटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर किसी देश में कोर्ट या सरकार की तरफ से वैध कानूनी मांग आती है, तो एक्स कंपनी उस देश में कोई पोस्ट या पूरा अकाउंट रोक लगा सकती है।