सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Sonia Gandhi's 79th birthday, PM Modi and many Congress leaders wished her on her 79th birthday.

Congress: सोनिया गांधी का 79वां जन्मदिन, पीएम मोदी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने दी एक्स पर बधाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Tue, 09 Dec 2025 03:23 PM IST
सार

आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन है। वह 79 साल की पूरी हो गई हैं। पीएम मोदी ने उनके अच्छे स्वास्थ की कामना करते हुए बधाई दी। 

विज्ञापन
Sonia Gandhi's 79th birthday, PM Modi and many Congress leaders wished her on her 79th birthday.
सोनिया गांधी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज अपा 78वां जन्मदिन मना रही हैं। कांग्रेस नेताओं के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए लिखा, "सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई। भगवान उन्हें लंबी उम्र और अच्छी सेहत दे।"

Trending Videos


कांग्रेस ने बताया देश के लिए समर्पित नेता 

कांग्रेस ने एक्स पर सोनिया गांधी का कोट पोस्ट किया, "हम सब मिलकर समुद्र जितनी गहरी और आसमान जितनी ऊंची किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।" इसमें कहा गया कि उनके शब्द उस ताकत, गरिमा और शालीनता को पूरी तरह से दिखाते हैं जो वह सार्वजनिक और नीजि जिंदगी में दिखाती हैं। वह पक्की ईमानदारी, दया और हिम्मत के साथ जीती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पार्टी ने आगे कहा "उनकी दूर की सोचने वाली लीडरशिप ने सिर्फ़ कांग्रेस को ही रास्ता नहीं दिखाया, बल्कि इसने नमरेगा, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसे अहम अधिकार-आधारित कानूनों के जरिए भारत को बदल दिया। इनसे लाखों लोगों को नौकरियां, उम्मीद, शिक्षा, आवाज और इज्जत मिली।"

कांग्रेस नेताओं ने भी दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की चेयरपर्सन, श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। पिछड़े लोगों के अधिकारों की पक्की समर्थक, वह हमेशा से ही एक मिसाल रही हैं, उन्होंने हर चुनौती का सामना हिम्मत, ताकत, त्याग और बिना किसी स्वार्थ के समर्पण के साथ किया है।"

एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने लिखा, "पिछले 3 दशकों में, सार्वजनिक जीवन में उनकी भूमिका प्रेरणा देने वाली रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में यूपीए अध्यक्ष के तौर पर, उन्होंने एक वेलफेयर एजेंडा को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे भारत का सोशल सिक्योरिटी नेट बढ़ा और एक दशक के अंदर 23 करोड़ से ज़्यादा भारतीय गरीबी से बाहर निकले।"

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा, "कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई। उनका जीवन त्याग, एक निस्वार्थ सार्वजनिक यात्रा और सेक्युलरिज़्म और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के पक्के इरादे को दिखाता है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed