{"_id":"692edf8f254757fa7f09bea9","slug":"telangana-cm-revanth-reddy-stirred-a-political-row-after-he-allegedly-mocked-hindu-gods-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"तेलंगाना: हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाकर विवाद में फंसे CM रेवंत रेड्डी, BJP-BRS ने की माफी की मांग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
तेलंगाना: हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाकर विवाद में फंसे CM रेवंत रेड्डी, BJP-BRS ने की माफी की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद।
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:16 PM IST
विज्ञापन
ए. रेवंत रेड्डी, सीएम, तेलंगाना
- फोटो : ANI
विज्ञापन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी द्वारा कथित तौर पर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाने को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। राज्य की विपक्षी पार्टियों भाजपा और बीआरएस ने मुख्यमंत्री से तुरंत माफी की मांग की है।
Trending Videos
एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, हिंदू कितने भगवानों को मानते हैं? तीन करोड़ हैं? इतने सारे क्यों हैं? जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए एक भगवान हैं...........हनुमान। जो लोग दो बार शादी करते हैं उनके लिए एक अलग भगवान हैं और जो लोग शराब पीते हैं उनके लिए एक अलग भगवान हैं। मुर्गी की बलि के लिए एक अलग....दाल और चावल के लिए एक है। हर ग्रुप का अपना भगवान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर अपडेट की जा रही है.................