TOP News: महाराष्ट्र में आज पहले चरण का निकाय चुनाव; डोनाल्ड ट्रंप की MRI रिपोर्ट आई सामने; पढ़ें सुर्खियां
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों का पहला चरण आज यानी 2 दिसंबर को होने जा रहा है। इसमें महायुति और एमवीए के बीच सीधे मुकाबले में 264 स्थानीय निकायों पर कांटे की जंग देखने को मिल रही है। उधर, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस बार सर्दी सामान्य से अधिक कड़क होगी और शीतलहर के दिनों में भी बढ़ोतरी होगी। दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण लगातार ‘साइलेंट किलर’ बनता जा रहा है। पराली को कारण मानने वाली धारणाओं के उलट, CSE की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हवा के जहरीले होने के पीछे अन्य स्थानीय स्रोत अधिक जिम्मेदार हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय खबरों में, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर जारी हुई मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके ‘हृदय और पेट का प्रिवेंटिव MRI पूरी तरह सामान्य’ है, जिसे व्हाइट हाउस ने आधिकारिक रूप से जारी किया। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
महाराष्ट्र में पहले चरण की वोटिंग आज
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की पहली बड़ी परीक्षा आज यानी दो दिसंबर को होने जा रही है। इसमें पूरे राज्य की नजर महायुति और महा विकास आघाड़ी की सीधी राजनीतिक भिड़ंत पर टिकी है। 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में होने वाली वोटिंग को विधानसभा चुनावों के बाद जनता के मूड का अगला बड़ा संकेतक माना जा रहा है। लगभग एक वर्ष से लटके हुए इन चुनावों को लेकर राजनीतिक तापमान तेज है और दोनों गठबंधन पूरे दम-खम के साथ मैदान में हैं। पढ़ें पूरी खबर...
Alert: इस बार सामान्य से कम रहेगा तापमान, बढ़ेंगे शीतलहर के दिन
भारत में आने वाली सर्दियां पिछली बार की तुलना में ज्यादा कड़क महसूस होंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच उत्तर, मध्य और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की पूरी संभावना है। कई राज्यों में शीतलहर के दिनों की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है जो बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की वजह पराली नहीं: रिपोर्ट में खुलासा
सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरन्मेंट (सीएसई) के एक नए विश्लेषण ने दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता पर गंभीर चिंता जताई है। अक्तूबर से 15 नवंबर तक के शुरुआती सर्दियों के रुझानों पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र की हवा में जहर है और वायु प्रदूषण साइलेंट किलर बन गया है। यह चुपचाप लोगों में सांस संबंधी समस्याओं के साथ-साथ हृदय रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां बढ़ा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
व्हाइट हाउस ने जारी की ट्रंप की MRI रिपोर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर बीते दिनों उठ रही चर्चाओं के बीच व्हाइट हाउस ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण मेडिकल अपडेट जारी किया। इसमें बताया गया कि ट्रंप ने अक्तूबर महीने में अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान हृदय और पेट का प्रिवेंटिव MRI स्कैन करवाया था, जिसके सभी परिणाम पूरी तरह सामान्य पाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
UPPSC PCS Result 2025: पीसीएस प्री का परिणाम घोषित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025, सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिए। कुल 920 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इस परीक्षा में 11,727 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सफल घोषित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
भारत ने PAK को एयरस्पेस न देने की खबरें की खारिज
श्रीलंका में आए चक्रवात दित्वाह से तबाही के बाद भारत सहित कई देश मदद के लिए आगे आए हैं। लेकिन श्रीलंका की त्रासदी पर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और पाकिस्तानी मीडिया ने हवाई क्षेत्र को लेकर भारत पर आरोप लगाना करना शुरू कर दिया, हालांकि इसके बाद फौरन भारत ने पाकिस्तान को आइना दिखाते हुए सभी दावों को भ्रामक करार दिया। पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिका-वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ा
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव एक बार फिर खतरे की रेखा पार करता दिख रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से फोन पर बात की और उन्हें तीखा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि वह तुरंत देश नहीं छोड़ते, तो हालात और गंभीर हो जाएंगे। ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब कैरेबियन क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी बढ़ चुकी है और दोनों देशों के रिश्ते पहले से ही बेहद तनावपूर्ण हैं। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे: ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड हिस्से को 30 नवंबर की आधी रात से ट्रायल रन के लिए खोल दिया गया। बैरिकेडिंग हटते ही गाड़ियों ने रफ्तार पकड़ ली और लंबे समय से जाम झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली। पहले जहां खेकड़ा से दिल्ली पहुंचने में घंटों लग जाते थे, अब यह दूरी महज 20 से 25 मिनट में पूरी की जा सकेगी। जल्द ही एक्सप्रेसवे पूरी तरह शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर दो-ढाई घंटे में पूरा होगा। अभी इसमें 6-6:30 घंटे लगते हैं। उम्मीद की जा रही है जल्द ही पूरे एक्सप्रेसवे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
नवंबर में बिके 4.25 लाख वाहन
जीएसटी में कटौती के बाद ग्राहकों की बढ़ती मांग के चलते नवंबर में कारों की बिक्री सालाना आधार पर 19 से 21 फीसदी बढ़कर 4,20,000-4,25,000 इकाई हो गई। वाहन निर्माता कंपनियों, मारुति सुजुकी, टाटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने निर्यात सहित अब तक की रिकॉर्ड 2,29,021 बिक्री की है। पिछले साल नवंबर की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया डीलरों को भेजे गए कुल घरेलू यात्री वाहनों की संख्या 1,70,971 इकाई रही। पढ़ें पूरी खबर...
शतकीय पारी में दिखा विराट कोहली का बदला हुआ अंदाज
रांची के मैदान पर रविवार, 30 नवंबर को कुछ असाधारण हुआ। विराट कोहली, जिन्हें उनकी नियंत्रित बल्लेबाजी, रनिंग बिटवीन द विकेट्स और धैर्यपूर्ण बिल्ड-अप के लिए जाना जाता है, अचानक एक नए किरदार में नजर आए। उनकी पारी की शुरुआत ही दो दमदार छक्कों से हुई, कुछ ऐसा जो कोहली शायद ही कभी अपने शुरुआती ओवरों में करते हैं, लेकिन इसी बदलाव ने चर्चा को जन्म दिया कि क्या विराट अपने खेल को बदल रहे हैं? और क्या ये बदलाव 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी का हिस्सा है?