{"_id":"6937e133ee6aa8049b0f249d","slug":"tvk-chief-vijay-said-only-for-centre-tamil-nadu-and-puducherry-are-separate-we-people-are-together-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"TVK: 'सिर्फ केंद्र सरकार के लिए तमिलनाडु-पुडुचेरी अलग, लेकिन हम लोग एक', रैली में बोले टीवीके प्रमुख विजय","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
TVK: 'सिर्फ केंद्र सरकार के लिए तमिलनाडु-पुडुचेरी अलग, लेकिन हम लोग एक', रैली में बोले टीवीके प्रमुख विजय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुडुचेरी
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 09 Dec 2025 02:13 PM IST
सार
पुडुचेरी में अपनी पहली रैली में टीवीके प्रमुख विजय ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। विजय ने कहा कि पुडुचेरी की सरकार निष्पक्ष है, जहां विपक्षी पार्टियों की रैली में भी सुरक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा, डीएमके सरकार को सबक सीखना चाहिए।
विज्ञापन
अभिनेता और टीवीके नेता विजय थलापति
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में टीवीके प्रमुख विजय ने पहली रैली को संबोधित किया। इस दौरान विजय ने कहा कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के लोग एक हैं और सिर्फ केंद्र सरकार ही हमें अलग मानती है। विजय ने पुडुचेरी के लोगों को बीते 30 वर्षों से समर्थन देने के लिए भी धन्यवाद दिया और कहा कि ये उनका कर्तव्य है कि वे पुडुचेरी का समर्थन करें।
'डीएमके 2026 के विधानसभा चुनाव में सबक जरूर सीखेगी'
विजय ने रैली के दौरान कहा, 'पुडुचेरी की रंगासामी सरकार, तमिलनाडु की डीएमके सरकार जैसी नहीं है। पुडुचेरी की सरकार निष्पक्ष है, जहां विपक्षी पार्टियों की रैली को भी सुरक्षा दी जाती है।' विजय ने कहा, 'ये अच्छा होगा कि अगर तमिलनाडु सरकार भी पुडुचेरी सरकार से सबक सीखे, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे।' विजय ने चेताते हुए कहा, 'डीएमके सरकार 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जरूर सबक सीखेगी और हमारे लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।' टीवीके प्रमुख ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, लोग अच्छी तरह जानते हैं कि केंद्र सरकार पुडुचेरी पर कोई ध्यान नहीं देती। विजय ने पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की भी मांग की।
ये भी पढ़ें- Supreme Court: राज्यों में SIR के काम में 'बाधा' पर अदालत सख्त, कहा- EC संज्ञान में लाए, हम आदेश पारित करेंगे
Trending Videos
'डीएमके 2026 के विधानसभा चुनाव में सबक जरूर सीखेगी'
विजय ने रैली के दौरान कहा, 'पुडुचेरी की रंगासामी सरकार, तमिलनाडु की डीएमके सरकार जैसी नहीं है। पुडुचेरी की सरकार निष्पक्ष है, जहां विपक्षी पार्टियों की रैली को भी सुरक्षा दी जाती है।' विजय ने कहा, 'ये अच्छा होगा कि अगर तमिलनाडु सरकार भी पुडुचेरी सरकार से सबक सीखे, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे।' विजय ने चेताते हुए कहा, 'डीएमके सरकार 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जरूर सबक सीखेगी और हमारे लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।' टीवीके प्रमुख ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, लोग अच्छी तरह जानते हैं कि केंद्र सरकार पुडुचेरी पर कोई ध्यान नहीं देती। विजय ने पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की भी मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Supreme Court: राज्यों में SIR के काम में 'बाधा' पर अदालत सख्त, कहा- EC संज्ञान में लाए, हम आदेश पारित करेंगे