{"_id":"692eb834e3dd4382f40dfc14","slug":"video-shows-shiv-sena-mla-entering-poll-booth-while-woman-votes-in-hingoli-probe-ordered-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"BMC Elections: मतदान केंद्र में विधायक के घुसने का वीडियो वायरल, जांच शुरू; बीड़ में कार से छह लाख रुपये बरामद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BMC Elections: मतदान केंद्र में विधायक के घुसने का वीडियो वायरल, जांच शुरू; बीड़ में कार से छह लाख रुपये बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छत्रपति संभाजीनगर / बीड
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 02 Dec 2025 03:28 PM IST
सार
महाराष्ट्र में 264 नगर पंचायतों और नगर परिषदों में चुनाव हो रहे हैं। वहीं हिंगोली जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवसेना विधायक मतदान केंद्र में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल इस मामले में चुनाव अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। वहीं बीड़ जिले में एक कार से छह लाख रुपये बरामद होने पर भी प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
विज्ञापन
नागपुर में मतदान केंद्र के बाहर खड़े पुलिसकर्मी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संतोष बांगड़ एक मतदान केंद्र के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वह मतदान कर रही एक महिला के पास जाकर झांकते और उससे बात करते भी नजर आते हैं। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी उम्मीदवार, नेता या बाहरी व्यक्ति को मतदान कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती। यह मतदाता की गोपनीयता और निष्पक्ष मतदान के अधिकार का उल्लंघन माना जाता है।
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: मतगणना 3 दिसंबर के बजाय 21 दिसंबर को कराएं, निर्वाचन आयोग को हाईकोर्ट का फरमान
चुनाव अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू की
जैसे ही वीडियो सामने आया, चुनाव अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। एक अधिकारी ने कहा, 'वीडियो अधूरा है, इसलिए हमने बूथ पर मौजूद अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।' बताया जा रहा है कि इस चुनाव में विधायक संतोष बांगड़ के परिवार का एक सदस्य भी उम्मीदवार है।
बीड़ में एसयूवी से छह लाख रुपये बरामद
इसी बीच बीड़ जिले के मजलगांव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पुलिस और चुनाव अधिकारियों ने एक SUV से करीब 6 लाख रुपये नकद बरामद किए। अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि इस गाड़ी से कथित तौर पर मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे थे। शिकायत के बाद वाहन की जांच की गई और रकम को जब्त कर लिया गया। मामले की जांच जारी है। मजलगांव नगर परिषद के मुख्य अधिकारी सुंदर बोंदर ने कहा, 'पैसे जब्त कर लिए गए हैं। जिस व्यक्ति के पास से नकदी मिली है, उसे यह साबित करना होगा कि रकम वैध है और चुनाव से जुड़ी नहीं है।'
यह भी पढ़ें - SIR: राज्यसभा में एसआईआर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार, रिजिजू बोले- ...लेकिन विपक्ष समयसीमा तय नहीं कर सकता
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव का माहौल
महाराष्ट्र में इन दिनों 264 नगर पंचायतों और नगर परिषदों में चुनाव हो रहे हैं। इसमें कुल 6,042 सीटों के लिए मतदान चल रहा है और 264 अध्यक्षों का भी चुनाव होना है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: मतगणना 3 दिसंबर के बजाय 21 दिसंबर को कराएं, निर्वाचन आयोग को हाईकोर्ट का फरमान
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनाव अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू की
जैसे ही वीडियो सामने आया, चुनाव अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। एक अधिकारी ने कहा, 'वीडियो अधूरा है, इसलिए हमने बूथ पर मौजूद अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।' बताया जा रहा है कि इस चुनाव में विधायक संतोष बांगड़ के परिवार का एक सदस्य भी उम्मीदवार है।
बीड़ में एसयूवी से छह लाख रुपये बरामद
इसी बीच बीड़ जिले के मजलगांव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पुलिस और चुनाव अधिकारियों ने एक SUV से करीब 6 लाख रुपये नकद बरामद किए। अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि इस गाड़ी से कथित तौर पर मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे थे। शिकायत के बाद वाहन की जांच की गई और रकम को जब्त कर लिया गया। मामले की जांच जारी है। मजलगांव नगर परिषद के मुख्य अधिकारी सुंदर बोंदर ने कहा, 'पैसे जब्त कर लिए गए हैं। जिस व्यक्ति के पास से नकदी मिली है, उसे यह साबित करना होगा कि रकम वैध है और चुनाव से जुड़ी नहीं है।'
यह भी पढ़ें - SIR: राज्यसभा में एसआईआर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार, रिजिजू बोले- ...लेकिन विपक्ष समयसीमा तय नहीं कर सकता
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव का माहौल
महाराष्ट्र में इन दिनों 264 नगर पंचायतों और नगर परिषदों में चुनाव हो रहे हैं। इसमें कुल 6,042 सीटों के लिए मतदान चल रहा है और 264 अध्यक्षों का भी चुनाव होना है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन